15 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के भोपाल कार्यक्रम में तीनों विधानसभा से 5-5 हजार कार्यकर्ता होंगे सम्मिलित -ः पूर्व विधायक एवं कार्यक्रम प्रभारी शांतिलाल बिलवाल
झाबुआ। 15 नवंबर को भगवान बिरसा मुंडा की जयंती पर मप्र की राजधानी भोपाल में जनजाति समाज का महाकुंभ हो रहा है। जिसमंे देष के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, मप्र के मुख्यमंत्री षिवराजसिंह चौहान सहित कई ख्यातनाम राजनेता षिरकत करेंगे। जिसमें झाबुआ जिले से भी हजारांे की संख्या में भाजपा एवं अजजा मोर्चा के पदाधिकारी-कार्यकर्ताओं के साथ जनजाति समाज के लोगांे के सम्मिलित होने हेतु लगातार बैठकों का आयोजन जिला स्तर पर किया जा रहा है। जानकारी देते हुए भाजपा जिला मीडिया प्रभारी योगेन्द्र नाहर ने बताया कि इसी क्रम में जिला भाजपा एवं भाजपा मंडल झाबुआ द्वारा महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन 9 नवंबर, मंगलवार को दोपहर 12 बजे से किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप मंे पूर्व राज्यमंत्री एवं पूर्व विधायक पेटलावद सुश्री निर्मला भूरिया, भाजपा के प्रदेष कार्यकारिणी सदस्य ओमप्रकाष शर्मा एवं पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष दौलत भावसार और कार्यक्रम प्रभारी तथा पूर्व विधायक झाबुआ शांतिलाल बिलवाल उपस्थित थे। बैठक की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष लक्ष्मणसिंह नायक ने की। प्रारंभ में सभी अतिथियों ने भारत माता, पं दिनदयाल उपाध्याय एवं श्यामप्रसाद मुखर्जी की तस्वीर पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्जवलन किया। बाद अतिथियांे का भाजपा जिला उपाध्यक्ष भानू भूरिया, हरूसिंह भूरिया, बहादुरसिंह हटिला, बलवंत मेड़ा, गोविन्द अजनार, दिलीप नलवाया, पूर्व नपा अध्यक्ष धनसिंह बारिया, सुरसिंह हटिला, अमित वसुनिया, देवझिरी मंडल अध्यक्ष सुरभानसिंह गुंडिया, भारत मेड़ा, किर्तीष राठौर, ज्ञानसिंह मोरी, सुमेरसिंह डावर, धुमसिंह निनामा आदि ने किया। स्वागत उद्बोधन भाजपा अजजा मोर्चा जिलाध्यक्ष अजमेरसिंह भूरिया ने दिया। इस अवसर पर विषेष रूप से महिलाओं में सुनिता अजनार एवं सुनिता मसानिया भी उपस्थित रहीं।
- 15 नवंबर को जनजाति महाकुंभ को लेकर जिला भाजपा एवं भाजपा मंडल झाबुआ की अंबा पैलेस पर विषेष बैठक संपन्न
भोपाल में जमेगा महाकुंभ
भाजपा मंडल मीडिया प्रभारी प्रियंक तिवारी ने जानकारी दी कि इस अवसर पर अपने उद्बोधन में कार्यक्रम प्रभारी एवं पूर्व विधायक झाबुआ श्री बिलवाल ने कहा कि 15 नवंबर को जनजाति गौरव दिवस पर भोपाल में होने वाले महा-समारोह में झाबुआ जिले से भी शत-प्रतिषत जनजाति समाज के लोगांे को सहभागिता करना है। प्रत्येक विधानसभा से 5-5 हजार कार्यकर्ता एवं समाजजन सम्मिलित होंगे। जिनके लिए वाहन, ठहरने एवं भोपाल आदि की व्यवस्था पार्टी की ओर से की जाएगी। साथ ही सभी ग्रामीणजनों को अपनी परंपरागत वेषभूषा और ढोल-मांदल के साथ सम्मिलित होना है। पूर्व राज्यमंत्री एवं विधायक सुश्री भूरिया ने कहा कि भोपाल जाकर हमे पूरे प्रदेष में झाबुआ जिले की शक्ति और समाज की एकता का प्रदर्षन महाकंुभ में संस्कृति और परपंरा के साथ शामिल होकर करना है। यह महाकंुभ पूरे देष में इतिहास रहेगा, ऐसी उन्होंने आषा व्यक्त की।
कंेद्र एवं मप्र सरकार की योजनाआंे की जानकारी दी
भाजपा जिलाध्यक्ष श्री नायक ने इस दौरान मप्र और कंेद्र सरकार की जनजाति समाज सहित सर्वहारा वर्ग के लिए चलाई जा रहीं महत्वाकांक्षी योजनाआंे की जानकारी दी तथा इस महाकुंभ के बारे मंे संक्षिप्त जानकारी प्रस्तुत की। इस अवसर पर भाजपा के प्रदेष कार्यकारिणी सदस्य श्री शर्मा एवं वरिष्ठ भाजपा नेता श्री भावसार ने भी अपने-अपने विचार रखे। यह बैठक करीब 2 घंटे तक चली। संचालन भाजपा जिला महामंत्री सोमसिंह सोलंकी ने किया एवं आभार भाजपा मंडल झाबुआ अध्यक्ष अंकुर पाठक ने माना।
किषोर न्याय बोर्ड के सदस्य के रूप में सुश्री वर्मा एवं श्री पंवार ने कार्यभार ग्रहण किया । विभिन्न संस्थाओं द्वारा दी गई बधाईया
हजरत पगले बाबा की दरगाह पर 19वां उर्स मनाते हुए मुस्लिम समाजजनो ने चादर पेष की, देष में अमन-चैन के लिए मांगी दुआएं, सभी को प्रसादी का वितरण किया गया
झाबुआ में वैक्सीन का दूसरा डोज नहीं लगाने पर नगरपालिका की राजस्व शाखा ने 5 व्यापारियांे के बनाए चलाए, 500 रू. समन शुल्क वसूला, सत्त जारी रहेगी कार्रवाई
टीका हलमा की बैठक सम्पन्न, टीकाकरण अभियान में प्रथम डोज सेकण्ड डोज शत प्रतिशत करवाए - कलेक्टर
कर्तव्य में लापरवाही बरतने पर ग्राम पंचायत सचिव को जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा निलंबित किया गया
झाबुआ। श्री सिद्धार्थ जैन मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत झाबुआ के आदेश क्रमांक/स्था/प.प्र.को./2021/5421 झाबुआ/दि//10/2021 श्री हेमंत गरवाल पंचायत सचिव, ग्राम पंचायत तारखेड़ी जनपद पंचायत पेटलावद को अपने कर्तव्य के प्रति लापरवाही एवं उदासीनता बरतने, लंबे समय से अपने कर्तव्य के प्रति लापरवाही एवं उदासीनता बरतने, लम्बे समय से अपने कर्तव्य पर बिना किसी सूचना अथवा अनुमति के अनुपस्थित रहने, ग्रामीण विकास की विभिन्न योजनाओं कार्यक्रमों के क्रियान्वयन में रूचि नहीं लेने वरिष्ठ कार्यालय मे निर्देश की अवहेलना करना, कोविड-19 के तहत टीकाकरण कार्य में सहयोग नहीं देने जैसे कृत्य सम्पादित करने के फलस्वरूप कार्यालयीन पत्र क्रमांक/स्था/पं.प्रको./4484/झाबुआ/दिनांक/21/09/2021 के माध्यम से कारण बताओं सूचना पत्र जारी कर सूचना पत्र प्राप्ति के सात दिवस की अवधि में समक्ष में उपस्थित होकर अपना स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया गया है। श्री गरवाल को जारी किया गया कारण बताओं सूचना पत्र उनके द्वारा दिनांक 28/09/2021 को प्राप्त किया जाकर आज पर्यन्त अपना प्रतिउत्तर आज दिनांक तक प्रस्तुत नहीं किया गया। श्री गरवाल द्वारा वरिष्ठ कार्यालय के निर्देशों की अवहेलना की गई है तथा इसके अतिरिक्त श्री गरवाल द्वारा अपनी ग्राम पंचायत मुख्यालय पर बिना किसी सूचना के अनुपस्थित रहने और ग्रामीण विकास विभाग के अंतर्गत संचालित विभिन्न योजनाओ/कार्यक्रमों का प्रभावी क्रियान्वयन करने में कोई रूचि एवं गंभीर प्रयास नहीं किए जाने कोविड-19 के तहत टीकाकरण कार्य में वांछित सहयोग नहीं देने आदि के कृत्य/कृत्यों सम्पादित किए गए है। अतः श्री हेमंत गरवाल, पंचायत सचिव, ग्राम पंचायत तारखेडी जनपद पंचायत पेटलावद को म.प्र. पंचायत सेवा ग्राम पंचायत सचिव भर्ती और सेवा शर्ते नियम-2011 को कण्डिका 7 के प्रावधान के तहत तत्काल प्रभाव से निलम्बित किया जाकर विभागीय जांच संस्थित की जाती है। निलम्बन अवधि में श्री गरवाल का मुख्यालय कार्यालय जनपद पंचायत पेटलावद रहेगा तथा इन्हे नियमानुसार निलम्बन भत्तें की पात्रता अर्जित रहेगी।
आज टीकाकरण महाअभियान में शत प्रतिशत लक्ष्य पूर्ण करने का संकल्प, टीकाकरण अभियान के लिए कलेक्टर का आज मेराथन भ्रमण
सांसद ट्रॉफी“ फ़र्स्ट एम. पी. स्टेट रेंकिंग टेबल टेनिस चेम्पीयनशिप-2021 का आज भव्य शुभारंभ हुआ
- दिनांक 10,11 एवं 12 नवंबर 2021 को गैल टाउनशिप के कम्यूनीटी हाल मे जिला टेबल टेनिस एसोसिएशन झाबुआ एवं जिला प्रशासन झाबुआ एवं गेल टाउनशिप झाबुआ के सहयोग से आयोजित है
झाबुआ,। जिला टेबल टेनिस एसोसिएशन झाबुआ के तत्वाधान मे आज भव्य शुभारंभ मुख्य अतिथि के रूप में कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा, विशेष अतिथि जिला पंचायत झाबुआ के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सिद्धार्थ जैन, पुलिस अधीक्षक श्री आशुतोष गुप्ता, श्री जयेश आचार्य मध्यप्रदेश टेबल टेनिस संगठन के महासचिव सुश्री रिंकु आर्चाय अंतराष्ट्रीय खिलाडी की गरिमामय उपस्थिति में दिप प्रज्जवलित कर भव्य शुभारंभ किया गया। इस आयोजन में स्वागत भाषण श्री जितेन्द्रसिंह सोलंकी, सचिव जिला टेबल टेनिस एसोशिऐशन के द्वारा प्रस्तुत किया गया। विशेष उद्बोधन श्री जयेश आचार्य एवं रिंकु आचार्य के द्वारा दिया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा के द्वारा अपना उद्बोधन में कहा कि पूर्व में कोरेाना के कारण सभी गतिविधियां बंद थी। अब सभी चीज नार्मल हो चूकी है। सभी लोग स्पोटर्स की ओर बढ़ रहे हैं बच्चे मन लगाकर खेले और जीतोड मेहनत करें एवं अपना सर्वोच्य दे। अब स्पोटर्स केा केरियर के रूप में देखा जाता है। इस शुभारंभ के अवसर पर कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा, विशेष अतिथि जिला पंचायत झाबुआ के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सिद्धार्थ जैन, पुलिस अधीक्षक श्री आशुतोष गुप्ता, श्री जयेश आचार्य मध्यप्रदेश टेबल टेनिस संगठन के महासचिव, सुश्री रिंकु आर्चाय अंतराष्ट्रीय खिलाडी के द्वारा ग्राउण्ड में टेबल टेनिस खेलकर खिलाडियों का उत्साहवर्धन किया। अंतराष्ट्रीय खिलाडी को ग्राउण्ड पर खेलते देख सभी रोमांचित थे। दिनांक 10, 11 एवं 12 नवंबर 2021 को गैल टाउनशिप के कम्यूनीटी हाल मे 3 दिवसीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा हैं। खेलों को बढ़ावा देने के लिए जिला प्रशासन एवं गेल के द्वारा भी अपना सहयोग दे रहे हैं। इस आयोजन में मध्य प्रदेश के लगभग 200 खिलाड़ी भाग लेंगे। जिले के लिए यह एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है। जिसमें अन्य राज्यों के प्रतिनिधि एवं खिलाडी उपस्थित रहेंगे। खिलाडियो को भोजन एवं ठहरने के लिये अम्बा पेलेस मे व्यवस्था की जा रही है। प्रतियोगीता के पहले मध्य प्रदेश टेबल टेनिस एसोसिएशन के सचिव श्री जयेश आचार्य एवं टूर्नामेंट डायरेक्टर श्री गोरव पटेल विशेष रूप से झाबुआ आ रहे हैं ताकि आयोजन समिति से चर्चा करके प्रतियोगिता को अन्तिम रूप दिया जा सके। खिलाड़ीयों को 75 हजार रुपये का नगद इनाम ट्रॉफीयाँ एवं रेंकिंग प्लयेर्स को आने जाने का भाडा दिया जायेगा। टेबल टेनिस एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री राजेश सिंह गौतम एवं सचिव जितेंद्र सिंह सोलंकी एवं गेल टाउनसिप के अधिकारी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन श्री मनीष त्रिवेदी द्वारा किया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें