झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 10 नवम्बर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 10 नवंबर 2021

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 10 नवम्बर

15 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के भोपाल कार्यक्रम में तीनों विधानसभा से 5-5 हजार कार्यकर्ता होंगे सम्मिलित -ः पूर्व विधायक एवं कार्यक्रम प्रभारी शांतिलाल बिलवाल

  • 15 नवंबर को जनजाति महाकुंभ को लेकर जिला भाजपा एवं भाजपा मंडल झाबुआ की अंबा पैलेस पर विषेष बैठक संपन्न

jhabua news
झाबुआ। 15 नवंबर को भगवान बिरसा मुंडा की जयंती पर मप्र की राजधानी भोपाल में जनजाति समाज का महाकुंभ हो रहा है। जिसमंे देष के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, मप्र के मुख्यमंत्री षिवराजसिंह चौहान सहित कई ख्यातनाम राजनेता षिरकत करेंगे। जिसमें झाबुआ जिले से भी हजारांे की संख्या में भाजपा एवं अजजा मोर्चा के पदाधिकारी-कार्यकर्ताओं के साथ जनजाति समाज के लोगांे के सम्मिलित होने हेतु लगातार बैठकों का आयोजन जिला स्तर पर किया जा रहा है। जानकारी देते हुए भाजपा जिला मीडिया प्रभारी योगेन्द्र नाहर ने बताया कि इसी क्रम में जिला भाजपा एवं भाजपा मंडल झाबुआ द्वारा महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन 9 नवंबर, मंगलवार को दोपहर 12 बजे से किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप मंे पूर्व राज्यमंत्री एवं पूर्व विधायक पेटलावद सुश्री निर्मला भूरिया, भाजपा के प्रदेष कार्यकारिणी सदस्य ओमप्रकाष शर्मा एवं पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष दौलत भावसार और कार्यक्रम प्रभारी तथा पूर्व विधायक झाबुआ शांतिलाल बिलवाल उपस्थित थे। बैठक की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष लक्ष्मणसिंह नायक ने की। प्रारंभ में सभी अतिथियों ने भारत माता, पं दिनदयाल उपाध्याय एवं श्यामप्रसाद मुखर्जी की तस्वीर पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्जवलन किया। बाद अतिथियांे का भाजपा जिला उपाध्यक्ष भानू भूरिया, हरूसिंह भूरिया, बहादुरसिंह हटिला, बलवंत मेड़ा, गोविन्द अजनार, दिलीप नलवाया, पूर्व नपा अध्यक्ष धनसिंह बारिया, सुरसिंह हटिला, अमित वसुनिया, देवझिरी मंडल अध्यक्ष सुरभानसिंह गुंडिया, भारत मेड़ा, किर्तीष राठौर, ज्ञानसिंह मोरी, सुमेरसिंह डावर, धुमसिंह निनामा आदि ने किया। स्वागत उद्बोधन भाजपा अजजा मोर्चा जिलाध्यक्ष अजमेरसिंह भूरिया ने दिया। इस अवसर पर विषेष रूप से महिलाओं में सुनिता अजनार एवं सुनिता मसानिया भी उपस्थित रहीं।


भोपाल में जमेगा महाकुंभ

भाजपा मंडल मीडिया प्रभारी प्रियंक तिवारी ने जानकारी दी कि इस अवसर पर अपने उद्बोधन में कार्यक्रम प्रभारी एवं पूर्व विधायक झाबुआ श्री बिलवाल ने कहा कि 15 नवंबर को जनजाति गौरव दिवस पर भोपाल में होने वाले महा-समारोह में झाबुआ जिले से भी शत-प्रतिषत जनजाति समाज के लोगांे को सहभागिता करना है। प्रत्येक विधानसभा से 5-5 हजार कार्यकर्ता एवं समाजजन सम्मिलित होंगे। जिनके लिए वाहन, ठहरने एवं भोपाल आदि की व्यवस्था पार्टी की ओर से की जाएगी। साथ ही सभी ग्रामीणजनों को अपनी परंपरागत वेषभूषा और ढोल-मांदल के साथ सम्मिलित होना है। पूर्व राज्यमंत्री एवं विधायक सुश्री भूरिया ने कहा कि भोपाल जाकर हमे पूरे प्रदेष में झाबुआ जिले की शक्ति और समाज की एकता का प्रदर्षन महाकंुभ में संस्कृति और परपंरा के साथ शामिल होकर करना है। यह महाकंुभ पूरे देष में इतिहास रहेगा, ऐसी उन्होंने आषा व्यक्त की।


कंेद्र एवं मप्र सरकार की योजनाआंे की जानकारी दी

भाजपा जिलाध्यक्ष श्री नायक ने इस दौरान मप्र और कंेद्र सरकार की जनजाति समाज सहित सर्वहारा वर्ग के लिए चलाई जा रहीं महत्वाकांक्षी योजनाआंे की जानकारी दी तथा इस महाकुंभ के बारे मंे संक्षिप्त जानकारी प्रस्तुत की। इस अवसर पर भाजपा के प्रदेष कार्यकारिणी सदस्य श्री शर्मा एवं वरिष्ठ भाजपा नेता श्री भावसार ने भी अपने-अपने विचार रखे। यह बैठक करीब 2 घंटे तक चली। संचालन भाजपा जिला महामंत्री सोमसिंह सोलंकी ने किया एवं आभार भाजपा मंडल झाबुआ अध्यक्ष अंकुर पाठक ने माना।


किषोर न्याय बोर्ड के सदस्य के रूप  में सुश्री वर्मा एवं श्री पंवार ने कार्यभार ग्रहण किया । विभिन्न संस्थाओं द्वारा दी गई बधाईया


jhabua news
झाबुआ । मध्यप्रदेश शासन के महिला एवं बाल विकास विभाग मंत्रालय द्वारा  5 नवम्बर को मध्यपप्रदेश असाधारण राजपत्र में प्रदेश के महामहिम राज्यपाल के नाम से तथा आदेशानुसार प्रकाशित आदेश में किशोर न्याय ( बालको की देखरेख और सरंक्षण ) अधिनियम 2015 की धारा 04 की उपधारा (1) तथा (2)( सपठित नियम 2016 के नियम 88(10) के अनुसार पतजंलि योग समिति की अध्यक्षा एडवोकेट सुश्री रूकमणी वर्मा एवं जिला बाल कल्याण समिति के पूर्व सदस्य गोपालसिंह पंवार केा झाबुआ जिले के किशोर न्याय बोर्ड के सदस्य में नामाकित करने पर इन दोनो सदस्यों ने  किशोर न्याय बोर्ड झाबुआ की प्रधान मजिस्ट्रेट श्रीमती तन्वी माहेश्वरी ठाकुर को मानसेवा दण्डाधिकारी के रूप में किशोर न्याय बोर्ड में पदभार ग्रहण करते हुए अपना उपस्थिति प्रतिवेदन सौपा । ज्ञातव्य है कि सुश्री रूकमणी वर्मा एवं गोपालसिंह पंवार को यह महत्वपूर्ण जिम्मेवारी  इनके लम्बे अनु़भव को देखते हुए सौपी गई है । सुश्री रूकमणी वर्मा जहां पंचायत एवं समाज कल्याण विभाग में शासकीय दायित्वों के निर्वहन के साथ ही 25 वर्षो तक बाल सम्प्रेक्षण गृह में काम कर चुकी है वही गोपालसिंह पंवार ने बाल कल्याण समिति में अपने दायित्वों का बखुबी निर्वाह किया है। इन दोनों के अनुभव एवं योग्यता को देखते हुए इन्हे किशोर न्याय बोर्ड में यह जिम्मेवारी सोपी गई है। इन दोनों ने नवीन पद भार ग्रहण कर अपना कार्य भी प्रारंभ कर दिया है। सुश्री रूकमणी वर्मा एवं गोपालसिंह पंवार को बाल कल्याण के क्षेत्र में प्रदत्त ज्यूडिशियन पावर्स को लेकर इननका कहना है कि बाल अपराधियों के प्रति वे सहानुभूतिपूर्वक रवेया अपनाते हुए उन्हे समाज की मुख्यधारा में कैसे जोडा जावे तथा उचित न्याय दिलाने की दिशा में वे समम अपनी भूमिका का निर्वाह करते रहेगें । सुश्री रूकमणी वर्मा  एवं गोपालसिंह पंवार को मिले इस दायित्व पर पंतजंलि योग समिति, गुड मार्निग क्लब , राजपुत समाज,राजपूत महिला क्लब, सामाजिक महासंघ रोटरी क्लब, संकट मोचन हनुमानटेकरी समिति, असरा पारमार्थिक ट्रस्ट संकल्प ग्रुप सहित विभिन्न समाजों एवं संस्थाओं की ओर से बधाइ्रया दी गई है ।


हजरत पगले बाबा की दरगाह पर 19वां उर्स मनाते हुए मुस्लिम समाजजनो ने चादर पेष की, देष में अमन-चैन के लिए मांगी दुआएं, सभी को प्रसादी का वितरण किया गया


jhabua news
झाबुआ। शहर के छोटे तालाब के समीप हजरत पगले बाबा की दरगाह पर 9 नवंबर, मंगलवार को पगले बाबा का 19वां उर्स मनाया गया। जिसके चलते दरगाह पर दोपहर करीब 3 बजे चादर पेष कर फातेहा पढ़ी गई। जिसमें देष के अमन-चेन और वर्तमान दौर में बढ़ रहंी सभी प्रकार की महामारियों से मुक्ति के लिए दुआएं मांगी। बाद सभी को प्रसाद का वितरण सुभाष छाबड़ा की जानिब से किया गया। जानकारी देते हुए इस्माईल बागवान ने बताया कि पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी उनके निवास से निकाले जाने वाले चादर का जुलूस शासन-प्रषासन के कोविड के नियमांे का पालन करते हुए नहीं निकाला गया। संक्षिप्त रूप से दोपहर में हजरत पगले बाबा की दरगाह पर समाज के वरिष्ठजनों मंे इस्माईल बागवान, रेहमुद्दीन शेख, सुभाष छाबड़ा, अकबर बागवान, शाहरूख बागवान, इमरान खान, इकलास सैयद, गब्बरूभाई आदि ने मजार पर चादर पेष की। बाद समीप अब्दुल मजीद चिष्ती और हजरत फजले गोस बाबा की मजार पर भी चादर पेष कर सभी ने फातेहा पढ़ी। अंत में सभी के लिए प्रसादी रखी गई। उक्त कार्यक्रम में समाज की महिलाएं एवं बच्चें भी बड़ी संख्या मंे उपस्थित रहे।


झाबुआ में वैक्सीन का दूसरा डोज नहीं लगाने पर नगरपालिका की राजस्व शाखा ने 5 व्यापारियांे के बनाए चलाए, 500 रू. समन शुल्क वसूला, सत्त जारी रहेगी कार्रवाई


jhabua news
झाबुआ। कलेक्टर सोमेष मिश्रा के आदेश एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी झाबुआ एलएस डोडिया के निर्देश पर नगरपालिका की राजस्व शाखा द्वारा कोविड-19 महामारी से रोकथाम हेतु वैक्सीन के दोनो डोज लगवाए जाने की अनिवार्यता के दृष्टिगत सत्त शहर में कार्रवाई की जा रहीं है। इसी क्रम में 9 नवंबर, मंगलवार को भी नपा की राजस्व शाखा की टीम में प्रभारी राजस्व निरीक्षक अयूब खान, सहायक राजस्व निरीक्षक आशीष भाबर, मुकेश चौहान एवं सुरेशभाई आदि ने मुख्य बाजारों मंे घूमकर जिन व्यापारियों द्वारा वैक्सीन का दूसरा डोज नहीं लगाया गया, उन दुकानों को चेक किया गया। मोबाईल एप पर आधार कार्ड एवं संबंधित व्यापारी के मोबाईल नंबर से जांच करने ऐसे 5 व्यापारियांे, जिनमें क्रमशः विशाल कटकानी, सुरेशभाई, राजकुमार गांधी, रमेश कोचु एवं रतन बाबू द्वारा दूसरा डोज नहीं लगवाया पाए जाने पर 100 रू. प्रति मान से 500 रू. के चालान अर्थात समन शुल्क वसूला गया। साथ ही उन्हें कोरोना महामारी से रोकथाम हेतु सख्ती से दूसरा डोज शीघ्र लगवाए जाने हिदायत दी गई। राजस्व शाखा प्रभारी अयूब खान ने बताया कि आगामी दिनों मंे भी यह कार्रवाई सख्ती से जारी रहेगी।


टीका हलमा की बैठक सम्पन्न, टीकाकरण अभियान में प्रथम डोज सेकण्ड डोज शत प्रतिशत करवाए - कलेक्टर


jhabua news
झाबुआ। कलेक्टर कार्यालय सभा कक्ष में टीका हलमा वैक्सीनेशन महाअभियान 10 नवंबर हेतु आज प्रातः 9 बजे समीक्षा बैठक कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा की अध्यक्षता में की गई। जिसमें मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री सिद्धार्थ जैन, अपर कलेक्टर श्री जेे.एस.बघेल एवं जिला अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में श्री मिश्रा के द्वारा निर्देश दिए की जिले के सभी ग्रामों एव शहर के सभी वार्डो में शत प्रतिशत टीकाकरण टोकन देकर अनिवार्य रूप से करवागें । जो आपको लक्ष्य दिया गया है उसे शत प्रतिशत पूर्ण करें। आज आप अपने सहयोग के लिए स्थानीय रूप से ग्रामों का भ्रमण कर शत प्रतिशत टीकाकरण करवाएंगे । शासन की मंशा है कि कोरोना-19 के संक्रमण को रोकने का सुरक्षा कवच टीकाकरण के दोनो डोज अनिवार्य है। मध्यप्रदेश शासन द्वारा वृहद स्तर पर सेकण्ड डोज कवरेज हेतु माननीय मुख्यमंत्री जी मध्यप्रदेश शासन के नेतृत्व में टीकाकरण महाअभियान पूनः प्रारम्भ किया जा रहा है। जिले में आज दिनांक 10, तारिख को टीकाकरण महाअभियान में लक्ष्य लेकर काम करें एवं जब तक पूर्ण न हो अपनी कार्यवाही सतत जारी रखें। इस अभियान के पश्चात दिनांक 17, 24 नवंबर और 1 दिसंबर को भी महाअभियान चलाया जाएगा। इस अभियान में आज का जो लक्ष्य निर्धारित था उसमें लगभग 52 हजार टीकाकरण करने का लक्ष्य है। इस हेतु 260 सेंटर स्थापित किए है एवं जिला स्तर के अधिकारियों को निरंतर फिल्ड में रहकर शतप्रतिशत टीकाकरण करवाए जाने के निर्देश कलेक्टर महोदय के द्वारा दिए गए हैं। टीकाकरण के लिए 10 नवंबर को जो 52 हजार टीकाकरण करने का लक्ष्य दिया गया है उसमें झाबुआ शहर हेतु 1000, कल्याणपुरा-9800, मेघनगर- 6600, थांदला- 6800, पेटलावद-12,400 , रामा- 8000, राणापुर - 7400 टीकाकरण कर लोगों को सुरक्षित किया जाना है। जिला अधिकारियों को निर्देश दिए कि आज बुधवार को टीकाकरण का लक्ष्य पूर्ण करें। 17 नवंबर तक लगभग 70 हजार टीके लग जाना चाहिए। अभियान में जिला अधिकारी आज प्रातः 9 बजे से फिल्ड में निकलेंगे। आंगनवाडी कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता, एएनएम, ग्राम पंचातय सचिव, जीआरएस एवं उस गंाव से जुडे अधिकारी को लक्ष्य पूर्ण करने का उत्तरदायित्तव दिया गया है। इस अभियान में टोका टोकी अभियान चलाया जाएगा। ग्रामांे के वार्ड एवं शहरों के वार्ड में यह सुनिश्चित किया जाएगा की किन लोगों के द्वारा टीका लगवाया गया है या नहीं लगवाया गया है जो लोग टीका नहीं लगवा रहे हैं उन्हे सूचीबध कर कार्यवाही की जाएगी। इन लोगों में जिनके द्वारा एक भी टीका नहीं लगवाया गया है या एक टीके के बाद दूसरा टीका नहीं लगवाया गया है या वह पलायन पर चले गए है इन्हे सूचीबद्ध कर कार्यवाही की जाएगी। बैठक में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व झाबुआ श्री एल.एन.गर्ग, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती अंकिता प्रजापति, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. श्री जे.एस.ठाकुर, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. श्री राहुल गणावा, अति.मु.का.पा.अ. श्री दिनेश वर्मा एवं जिला अधिकारी उपस्थित थे।


कर्तव्य में लापरवाही बरतने पर ग्राम पंचायत सचिव को जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा निलंबित किया गया


झाबुआ। श्री सिद्धार्थ जैन मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत झाबुआ के आदेश क्रमांक/स्था/प.प्र.को./2021/5421 झाबुआ/दि//10/2021 श्री हेमंत गरवाल पंचायत सचिव, ग्राम पंचायत तारखेड़ी जनपद पंचायत पेटलावद को अपने कर्तव्य के प्रति लापरवाही एवं उदासीनता बरतने, लंबे समय से अपने कर्तव्य के प्रति लापरवाही एवं उदासीनता बरतने, लम्बे समय से अपने कर्तव्य पर बिना किसी सूचना अथवा अनुमति के अनुपस्थित रहने, ग्रामीण विकास की विभिन्न योजनाओं कार्यक्रमों के क्रियान्वयन में रूचि नहीं लेने वरिष्ठ कार्यालय मे निर्देश की अवहेलना करना, कोविड-19 के तहत टीकाकरण कार्य में सहयोग नहीं देने जैसे कृत्य सम्पादित करने के फलस्वरूप कार्यालयीन पत्र क्रमांक/स्था/पं.प्रको./4484/झाबुआ/दिनांक/21/09/2021 के माध्यम से कारण बताओं सूचना पत्र जारी कर सूचना पत्र प्राप्ति के सात दिवस की अवधि में समक्ष में उपस्थित होकर अपना स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया गया है। श्री गरवाल को जारी किया गया कारण बताओं सूचना पत्र उनके द्वारा दिनांक 28/09/2021 को प्राप्त किया जाकर आज पर्यन्त अपना प्रतिउत्तर आज दिनांक तक प्रस्तुत नहीं किया गया। श्री गरवाल द्वारा वरिष्ठ कार्यालय के निर्देशों की अवहेलना की गई है तथा इसके अतिरिक्त श्री गरवाल द्वारा अपनी ग्राम पंचायत मुख्यालय पर बिना किसी सूचना के अनुपस्थित रहने और ग्रामीण विकास विभाग के अंतर्गत संचालित विभिन्न योजनाओ/कार्यक्रमों का प्रभावी क्रियान्वयन करने में कोई रूचि एवं गंभीर प्रयास नहीं किए जाने कोविड-19 के तहत टीकाकरण कार्य में वांछित सहयोग नहीं देने आदि के कृत्य/कृत्यों सम्पादित किए गए है। अतः श्री हेमंत गरवाल, पंचायत सचिव, ग्राम पंचायत तारखेडी जनपद पंचायत पेटलावद को म.प्र. पंचायत सेवा ग्राम पंचायत सचिव भर्ती और सेवा शर्ते नियम-2011 को कण्डिका 7 के प्रावधान के तहत तत्काल प्रभाव से निलम्बित किया जाकर विभागीय जांच संस्थित की जाती है। निलम्बन अवधि में श्री गरवाल का मुख्यालय कार्यालय जनपद पंचायत पेटलावद रहेगा तथा इन्हे नियमानुसार निलम्बन भत्तें की पात्रता अर्जित रहेगी।

 

आज टीकाकरण महाअभियान में शत प्रतिशत लक्ष्य पूर्ण करने का संकल्प, टीकाकरण अभियान के लिए कलेक्टर का आज मेराथन भ्रमण


jhabua news
झाबुआ। कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा के द्वारा आज बुधवार 10 नवंबर को टीकाकरण महाअभियान के शुभारंभ में प्रातः 9 बजे जिला अधिकारियों की बैठक ली। जिसमें जिला अधिकारियों को निर्देश दिए की आज वैक्शीनेशन सेंटर पर जाकर शत प्रतिशत टीकाकरण करवाने के लिए लोगों को जागरूक करें एवं वैक्सीनेशन  के प्रथम डोज एवं द्वितीय डोज के लिए अपने सार्थक प्रयास करें। बैठक के पश्चात सभी जिला अधिकारी वैक्सीनेशन सेंटर के लिए रवाना हुए। कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा प्रातः ग्राम ढेकल बडी के बाजार में लोगों को वैक्सीनेशन के संबंध में जानकारी प्राप्त की एवं उन्हे प्रथम डोज एवं सेकण्ड डोज लगाने के लिए प्रेरित किया। इसके पश्चात  राणापुर वैक्सीनेशन सेंटर का अवलोकन किया एवं यहां पर किए जा रहे वैक्सीनेशन की धिमी गति के लिए अप्रसन्नता जाहिर की एवं निर्देश दिए की लोगों को जागरूक कर शत प्रतिशत टीकाकरण करवाए। इसके पश्चात राणापुर तालाब का निरीक्षण किया एवं यहां पर तालाब में हो रही गंदगी को साफ करवाने के निर्देश दिए एवं नगर परिषद कार्यालय का जायजा लिया। यहां पर फायर ब्रिगेड की कार्यप्रणाली को देखा एवं निर्देश दिए की लगातार यहां पर मोकडिल करवाकर व्यवस्था दूरूस्त करें। श्री मिश्रा टीकाकरण केन्द्र ग्राम भोडली में चल रहे वैक्सीनेशन का जायजा लिया एवं आम लोगों से रूबरू चर्चा की एवं टीकाकरण के लिए लोगों को प्रेरित किया। इसके पश्चात ग्राम हट्टीपूरा में वैक्सीनेशन सेंटर का अवलोकन किया एवं निर्देश दिए की यहां पर शत प्रतिशत टीकाकरण हो जाए। इसके पश्चात श्री मिश्रा ग्राम ढोल्यावड वैक्सीनेशन संेटर का अवलोकन किया एवं यहां पर ग्रामीणों से रूबरू चर्चा की इसके पश्चात ग्राम छापर खण्डा एवं ग्राम रजला के वैक्सीनेशन सेंटर का अवलोकन किया एवं यहां पर शत प्रतिशत वैक्सीनेशन करवाए जाने के निर्देश दिए। इस दौरान अनुविभागीय अधिकारी राजस्व झाबुआ श्री एल.एन.गर्ग, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत राणापुर श्री ज्ञानसिंह मुजाल्दे, मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री कमलेश गोले, नगर परिषद राणापुर के अध्यक्ष श्री गोविंद अजनार, नायब तहसीलदार राणापुर श्री पलकेश परमार, बीएमओ राणापुर डॉ. श्री जी.एस.चौहान आदि उपस्थित थे।


सांसद ट्रॉफी“ फ़र्स्ट एम. पी. स्टेट रेंकिंग टेबल टेनिस चेम्पीयनशिप-2021 का आज भव्य शुभारंभ हुआ

  • दिनांक 10,11 एवं 12 नवंबर 2021 को गैल टाउनशिप के कम्यूनीटी हाल मे जिला टेबल टेनिस एसोसिएशन झाबुआ एवं जिला प्रशासन झाबुआ एवं गेल टाउनशिप झाबुआ के सहयोग से आयोजित है

झाबुआ,। जिला टेबल टेनिस एसोसिएशन झाबुआ के तत्वाधान मे आज भव्य शुभारंभ मुख्य अतिथि के रूप में कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा, विशेष अतिथि जिला पंचायत झाबुआ के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सिद्धार्थ जैन, पुलिस अधीक्षक श्री आशुतोष गुप्ता, श्री जयेश आचार्य मध्यप्रदेश टेबल टेनिस संगठन के महासचिव सुश्री रिंकु आर्चाय अंतराष्ट्रीय खिलाडी की गरिमामय उपस्थिति में दिप प्रज्जवलित कर भव्य शुभारंभ किया गया। इस आयोजन में स्वागत भाषण श्री जितेन्द्रसिंह सोलंकी, सचिव जिला टेबल टेनिस एसोशिऐशन के द्वारा प्रस्तुत किया गया। विशेष उद्बोधन श्री जयेश आचार्य एवं रिंकु आचार्य के द्वारा दिया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा के द्वारा अपना उद्बोधन में कहा कि पूर्व में कोरेाना के कारण सभी गतिविधियां बंद थी। अब सभी चीज नार्मल हो चूकी है। सभी लोग स्पोटर्स की ओर बढ़ रहे हैं बच्चे मन लगाकर खेले और जीतोड मेहनत करें एवं अपना सर्वोच्य दे। अब स्पोटर्स केा केरियर के रूप में देखा जाता है। इस शुभारंभ के अवसर पर कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा, विशेष अतिथि जिला पंचायत झाबुआ के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सिद्धार्थ जैन, पुलिस अधीक्षक श्री आशुतोष गुप्ता, श्री जयेश आचार्य मध्यप्रदेश टेबल टेनिस संगठन के महासचिव, सुश्री रिंकु आर्चाय अंतराष्ट्रीय खिलाडी के द्वारा ग्राउण्ड में टेबल टेनिस खेलकर खिलाडियों का उत्साहवर्धन किया। अंतराष्ट्रीय खिलाडी को ग्राउण्ड पर खेलते देख सभी रोमांचित थे। दिनांक 10, 11 एवं 12 नवंबर 2021 को गैल टाउनशिप के कम्यूनीटी हाल मे 3 दिवसीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा हैं। खेलों को बढ़ावा देने के लिए जिला प्रशासन एवं गेल के द्वारा भी अपना सहयोग दे रहे हैं। इस आयोजन में मध्य प्रदेश के लगभग 200 खिलाड़ी भाग लेंगे। जिले के लिए यह एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है। जिसमें  अन्य राज्यों के प्रतिनिधि एवं खिलाडी उपस्थित रहेंगे। खिलाडियो को भोजन एवं ठहरने के लिये अम्बा पेलेस मे व्यवस्था की जा रही है। प्रतियोगीता के पहले मध्य प्रदेश टेबल टेनिस एसोसिएशन के सचिव श्री जयेश आचार्य एवं टूर्नामेंट डायरेक्टर श्री गोरव पटेल विशेष रूप से झाबुआ आ रहे हैं ताकि आयोजन समिति से चर्चा करके प्रतियोगिता को अन्तिम रूप दिया जा सके। खिलाड़ीयों को 75 हजार रुपये का नगद इनाम ट्रॉफीयाँ एवं रेंकिंग प्लयेर्स को आने जाने का भाडा दिया जायेगा। टेबल टेनिस एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री राजेश सिंह गौतम एवं सचिव जितेंद्र सिंह सोलंकी एवं गेल टाउनसिप के अधिकारी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन श्री मनीष त्रिवेदी द्वारा किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं: