सकल व्यापारी संघ झाबुआ में सम्मान और सेवा की भावना कूट-कूटकर भरी हुई है -ः क्षेत्रीय सांसद जीएस डामोर
- कोरोनाकाल में नेतृत्वकर्ता के रूप में कलेक्टर सोमेष मिश्रा, पुलिस अधीक्षक आषुतोष गुप्ता एवं जिला पंचायत सीईओ सिद्धार्थ जैन की सेवाओं की सराहना करते हुए किया गया अभिनंदन
- सकल व्यापारी संघ का दीपावली मिलन समारोह एवं सम्मान अलंकरण का आयोजन संपन्न, लक्की-ड्रा से 5 व्यापारियों को अतिथियांे ने प्रदान किए उपहार
झाबुआ। सकल व्यापारी संघ झाबुआ का दीपावली मिलन समारोह एवं अलंकरण सम्मान 16 नवंबर, मंगलवार को स्थानीय शगुन गार्डन में गरिमामय एवं सादगीपूर्ण रूप से संपन्न हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में रतलाम-झाबुआ-आलीराजपुर सांसद गुमानसिंह डामोर उपस्थित थे। विशेष अतिथि के रूप मंे नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती मन्नूबेन डोडियार मौजदू रहीं। समारोह की अध्यक्षता सकल व्यापारी संघ अध्यक्ष संजय कांठी ने की। इस दौरान मुख्य रूप से सकल व्यापारी संघ द्वारा कोरोनाकाल में दी गई निःस्वार्थ सेवाआंे की सराहना करते हुए जिले को कोविड मुक्त बनाने में नेतृत्व प्रदान करने वाले कलेक्टर सोमेश मिश्रा, पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता एवं जिला पंचायत सीईओ सिद्धार्थ जैन का अतिथियों ने भावभरा अभिनंदन किया। साथ ही लक्की ड्रा के माध्यम से शहर के 5 व्यापारियांे को अतिथियांे ने पुरस्कृत भी किया। समारोह में सैकड़ों की संख्या में शहर के व्यापारियांे के साथ गणमान्यजनांे ने सहभागिता की। जानकारी देते हुए सकल व्यापारी संघ के मीडिया प्रभारी दौलत गोलानी ने बताया कि समारोह का शुभारंभ मंचासीन अतिथियों द्वारा मां सरस्वतीजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर किया गया। तत्पश्चात् अतिथियों का स्वागत सकल व्यापारी संघ के वर्किंग कमेटी से जुड़े वरिष्ठजनांे में निर्मल अग्रवाल, नुरूद्दीनभाई बोहरा, प्रवीण रूनवाल, हरिश शाह, प्रेमप्रकाश कोठारी, श्याम सावलानी, सकल व्यापारी संघ के उपाध्यक्ष दीपक माहेश्वरी, सह-सचिव विजय परिहार एवं अब्बासभाई बोहरा, संगठन मंत्री हरिश शाह लालाभाई, जिला कार्यकारिणी सदस्य अर्पित कटकानी, धुव्र कांठी, हार्दिक अरोरा आदि ने किया। व्यापारी संघ अध्यक्ष संजय काठी ने स्वागत उद्बोधन मंे आयोजन के संदर्भ में जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना काल में जहां देशभर में प्राणवायु ऑक्सीजन एवं रेमडेसिविर जैसी दवाओं की भारी किल्लत के चलते बड़े पैमाने पर जनहानि हुई, वहीं झाबुआ जिले में इमरजेंसी की स्थिति में पर्याप्त ऑक्सीजन एवं प्राणदायी दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करवाने, जिले की सीमाओं को बाहर से आ रहे संक्रमित मरीजों से सुरक्षित रखने एवं संपूर्ण आपदा प्रबंधन का अपनी दक्षता एवं उत्कृष्ट कार्यशैली से निर्वहन करने के चलते जिला कलेक्टर सोमेश मिश्रा, जिला पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता एवं जिला कार्यपालन अधिकारी सिद्धार्थ जैन का अलंकरण सम्मान अतिथियांे सहित सकल व्यापारी संघ की वर्किंग कमेटी ने अभिनंदन-पत्र देकर किया। इस बीच सकल व्यापारी संघ के जारी कार्यकाल का आय-व्यय का ब्यौरा व्यापारी संघ के कोषाध्यक्ष अमित जैन ने दिया। वहीं सकल व्यापारी संघ के वरिष्ठ संरक्षक राजेन्द्र यादव ने व्यापारी संघ की साख सहकारी संस्था एवं गैल स्थित मुक्तिधाम मंे आवश्यक सहयोग हेतु संपूर्ण शहरवासियांे से आव्हान किया।
सैकड़ांें व्यापारियांे की रहीं सहभागिता
सकल व्यापारी संघ के हर वर्ष आयोजित होने वाले दीपावली मिलन समारोह की अपेक्षा इस वर्ष रिकॉर्ड संख्या में व्यापारियों, समाजसेवियों एवं गणमान्य नागरिकों द्वारा आयोजन स्थल पर अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई गई। जिसने बैठक व्यस्था को अपर्याप्त साबित कर दिया। समारोह में विशेष तौर पर दिव्या फर्नीचर के संजय शाह एवं इंडिया मेडिकल के मनोज बघेल द्वारा 5 लकी ड्रा उपहार व्यापारियों के लिए रखे गए। मंचासीन अतिथियों द्वारा भाग्यशाली विजेताओं की पर्चियां निकाली गई एवं मंच से उन्हें उपहार वितरित किए गए।
सभी के सहयोग से झाबुआ जिला है कोविड मुक्त
अपने उद्बोधन में पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता ने जिले में चलाए जा रहे नशा मुक्ति अभियान कि मंच से सराहना की। साथ ही कहा कि कोरोनाकाल आपातकाल के दौरान जिले की सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने में उन्हंे सभी का समान सहयोग प्राप्त हुआ। कलेक्टर सोमेश मिश्रा ने डूब की जमीन का मुआवजा ग्रामीणों को उपलब्ध करवा कर, नगर में जल प्रदाय की व्यवस्था दुरुस्त करवाने को लेकर उनका सभी ने कर्तल ध्वनि से स्वागत किया। कलेक्टर सोमेश मिश्रा द्वारा न सिर्फ करोना काल में बल्कि कोविड वैक्सीनेशन में जिले को प्रदेश में अंतिम स्थान से उभार कर शीर्ष 7 जिलों में जगह दिलाने को लेकर भी उनके उक्त कार्य की सराहना की गई।
व्यापार संघ के कार्यों की सराहना की
पद्मश्री महेश शर्मा ने उपस्थित शहरवासियों से अपनी समस्याओं के निराकरण हेतु शासन पर निर्भरता को अनुचित बताते हुए सामाजिक उत्थान के जरिए सर्वांगीण विकास संभव होने की बात पर जोर दिया। मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित सांसद गुमान सिंह डामोर ने सकल व्यापारी संघ द्वारा सामाजिक क्षेत्र में निभाई जा रही अतुलनीय भूमिका हेतु समस्त कार्यकारिणी का आभार प्रेषित किया। साथ ही कहा कि आपदा प्रबंधन में महत्वपूर्ण सेवा देने हेतु प्रशासनिक अधिकारियों समेत जिला अस्पताल के डॉक्टर्स द्वारा समर्पण भाव से की गई सेवाओं का सम्मान किया।
यह रहे उपस्थित
समारोह का सफल संचालन सकल व्यापारी संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष पंकज जैन ‘मोगरा’ ने किया। वहीं आभार सकल व्यापारी संघ सचिव हिमांशु त्रिवेदी ने माना। इस आयोजन में सकल व्यापारी संघ महिला इकाई, रोटरी क्लब मेन एवं आजाद, इनरव्हील क्लब मेन और शक्ति, सामाजिक महासंघ, जैन सोशल ग्रुप, संगिनी ग्रुप, आजाद साहित्य परिषद, ग्राहक पंचायत, संकल्प ग्रुप, वनवासी कल्याण परिषद् सहित शहर की समस्त सामाजिक-धार्मिक संगठनों के प्रतिनिधि, शहर के गणमान्य नागरिक एवं समाजसेवी बड़ी संख्या मं उपस्थित रहे।
झाबुआ के मेघनगर नाका तिराहे के समीप दुकानों के आगे पड़े भंगार से गंदगी और मच्छरों को बढ़ा रहा प्रकोप, मार्ग पर जाम के साथ गंदगी भी बढ़ रहीं
झाबुआ से गुजरने वाले नेषनल हाईवे पर वरिष्ठ प्रषासनिक-पुलिस अधिकारियो के घरांे के बाहर के भरे जा रहे गड्ढ़े, हाईवे पर मेघनगर नाका से लेकर देवझिरी तक सैकड़ांे छोटे एवं बड़े गड्ढ़े है व्याप्त
झाबुआ। शहर से गुजरने वाले नेषनल हाईवे मार्ग पर मेघनगर नाका से लेकर विजय स्तंभ तिराहा, ओर आगे जाने पर राजगढ़ नाका, अनास नदी तथा देवझिरी तक मार्ग पर पिछले कुछ महीनांे से व्याप्त सैकड़ों छोटे-बड़े गड्ढ़ो के कारण राहगीरों और वाहन चालकांे को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। मार्ग पर छोटे एवं बड़े वाहन चालकों को वाहन चलना अब पूरी तरह दुभर सा हो गया है। इस कारण लगातार घटना-दुर्घटनाएं भी हो रहीं है। बावजूद इस पूरे मार्ग पर पेंचवर्क कर जीर्णोद्धार करने की ओर एनएच विभाग ध्यान नहीं दे रहा है। ज्ञातव्य रहे कि इस मार्ग पर सड़कों की बदहाल स्थिति से जब जिला मुख्यालय पर हाईवे पर ही रहने वाले जिला प्रषासन और पुलिस प्रषासन के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा एनएच विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों को करने पर 16 नवंबर, मंगलवार से यहां पेंचवर्क कार्य आरंभ हुआ है। जिसमें बताया जाता है कि हार्हव विभाग द्वारा इंदौर के ठेकेदार से कार्य करवा जा रहा है। संबंधित ठेेकेदार द्वारा बड़ी चालाकी से केवल जिला प्रषासन एवं पुलिस प्रषासन के वरिष्ठ अधिकारियांे के निवास के सामने के ही गड्ढ़े भरे जा रहे है, अन्य मार्ग को उपेक्षित छोड़ा जा रहा है।
- गैल कॉलोनी और स्कूल जाने वाला मार्ग भी हो रहा अत्यधिक जर्जर
एसपी निवास के बाहर भरे गए गड्ढ़े
ऐसा ही मंगलवार को प्रथम दिन ही देखने को मिला, जब पुलिस अधीक्षक के निवास के बाहर की सड़क पर गुणवत्तायुक्त कार्य करते हेतु बकायदा गड्ढ़ो पर डामर डालकर बाद रोलर मषीन से समतलीकरण करवाकर शाईनिंग से आईल और डामर भी डाला गया, लेकिन पुलिस अधीक्षक निवास के एक ओर के हिस्से जहां भी सड़क पर गड्ढ़ों की यही स्थिति थी, उसकी सुध नहीं ली गई।
अपना उल्लू सीधा करने में लगे
कार्य करवा रहे सुपरवाईजर से चर्चा करने पर उसने बताया कि आगामी दिनों में कलेक्टर, जिला पंचायत सीईओ के निवास के बाहर के भी गड्ढ़े भरे जाएंगे, इससे साफ तौर पर जाहिर होता है कि किस तरह जिला मुख्यालय पर बैठे उक्त वरिष्ठ अधिकारी और निर्माण कार्य करवा रहे संबंधित ठेकेदार अपना उल्लू सीधा करने में लगे हुए है, उन्हें आम जनता और वाहन चालकों की समस्याओं से कोई तात्पर्य नहंी है ... ?
गैल स्कूल और कॉलोनी जाने वाला मार्ग जीर्ण-षीर्ण
इसी हाईवे मार्ग से लगा हुआ गैल की ओर से जाने वाला पूरा मार्ग ही इन दिनों जीर्ण-षीर्ण और गड्ढ़ो से भरा पड़ा है। गैल स्कूल और गैल कॉलोनी के प्रवेष द्वार के बाहर ही बड़े-बड़े गड्ढ़े है। सड़कों से डामर पूरी तरह उखड़ गया है। मोड़ की भी खतरनाक स्थिति बनी हुई है। जबकि इसी मार्ग से दिनभर गैल आने-जाने वाले अधिकारी-कर्मचारियों और स्कूली बच्चों को लेकर उनके अभिभावकों का आना-जाना लगा रहता है। यहां बड़ी दुर्घटना की प्रबल संभावना बनी हुई है। बावजूद गैल विभाग और जिम्मेदार प्रषासन के अधिकारी पूरी तरह से मौन होकर चुप्पी साधे बैठे है, जो समझ से परे है ... ?
उत्कृष्ट सड़क के नाम पर करोड़ो खर्च के बाद भी नजीता सिफर
वर्तमान में ठंड का सीजन चल रहा है। अगले वर्ष पुनः वर्षाकाल में उक्त सड़की की हालत ओर बदत्तर हो जाएगी। उत्कृष्ट सड़क निर्माण के नाम पर पिछले कुछ वर्षों पूर्व ही करीब 14 करोड़ रूपए खर्च किए गए है। जिसमें आधी राषि का भ्रष्टाचार होने के साथ शेष राषि से किए गए कार्य की गुणवत्ता की पोल अभी से ही पूरी तरह से खुल गई है। वहीं गैल की सड़क की बदहाल स्थिति भी लापरवाही पर आंसू बहा रहीं है। दूसरी ओर फुलमाल से आगे जाने पर गैल कंम्प्रेषर के समीप भी पुलिया पर बड़े-बडे गड्ढ़े व्याप्त होने से यहां पूर्व में कई दुर्घटनाएं होने के बाद भी अब तक प्रषासन, संबंधित विभाग या गैल ने इनकी सुध नहीं ली है।
सकल व्यापारी संघ महिला इकाई के चुनाव संपन्न, संस्थापक भूमिका माहेष्वरी, अध्यक्ष श्रीमती कुंता सोनी एवं सचिव प्रिया त्रिवेदी को बनाया गया, नवीन कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह दिसंबर माह में होगा
मास्टर शेफ-2 का होगा आयोजन
इस अवसर पर सकल व्यापारी संघ महिला इकाई की संस्थापक भूमिका माहेश्वरी ने सभी पदाधिकारी-सदस्यों को मिलकर समाज हित में भविष्य मे कार्य करते रहने के लिए बात कहीं। नवीन कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह दिसंबर माह में आयोजन होगा। इस दौरान आगामी दिनों में शहरवासियांे के लिए मास्टर शेफ- 2 का आयोजन करने हेतु भी रणनीति बनाई गई।
शहर का बड़ा तालाब बहादुर सागर को स्वच्छ बनाने के लिए जनसहयोग जरूरी - कलेक्टर
ट्ंटया मामा प्रतिमा के सार्वजनिक चबूतरा निर्माण एवं उन्नयन कार्य का लोकापर्ण माननीय सांसद श्री गुमानसिंह जी डामोर के द्वारा किया गया
राष्ट्रीय नवजात शिशु सप्ताह दिनांक 15 नवंबर से 21 नवंबर तक आयोजित किए जाने के संबंध में बैठक सम्पन्न
टीकाकरण महाअभियान के लिए आज प्रातः 9 बजे से बैठक आयोजित थी, टीकाकरण महा अभियान चलाकर शतप्रतिशत टीकाकरण करवाए - कलेक्टर
मध्य प्रदेश सिकल सेल उन्मूलन मिशन का शुभारंभ, कलेक्टर कार्यालय सभा कक्ष में बैठक सम्पन्न
झाबुआ, 17 नवंबर 2021। कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा की अध्यक्षता में मध्यप्रदेश सिकल सेल उन्मूलन मिशन के शुभारंभ के संबंध में कलेक्टर कार्यालय सभा कक्ष में बैठक आयोजित की गई। जिसमें दिनांक 15 नवंबर को माननीय प्रधानमंत्री महोदय द्वारा मध्य प्रदेश सिकल सेल उन्मूलन मिशन का शुभारंभ किया गया जिसका मुख्य उद्देश्य सिकल सेल मरीजों की जांच करना उपचार साथ ही जेनेटिक काउंसलिंग कर अनुवांशिक बीमारी सिकल सेल एनीमिया से जिले का मध्य प्रदेश को मुक्त करना इस कार्यक्रम के तहत प्रदेश के 2 जिले झाबुआ अलीराजपुर को पायलट प्रोजेक्ट के रूप में सर्वप्रथम लिया गया 06 माह से 18 वर्ष तक के सभी बच्चों की सिकलिन जांच की जानी है जिन बच्चों के सिकलसेल जांच में पॉजिटिव आता है उनकी एक अन्य जांच इलेक्ट्रोफॉरेसिस से कंफर्म कर उन्हें हिमोग्लोबिनोपैथी जेनेटिक काउंसलिंग कार्ड वितरित किया जाएगा जिससे भविष्य में शादी के समय इस बीमारी से संबंधित काउंसलिंग में मदद मिलेगी साथ ही इस कार्ड से प्रदेश के किसी भी अस्पताल में सारी सुविधाएं मुफ्त रहेगी। इस बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री सिद्धार्थ जैन, अपर कलेक्टर श्री जेे.एस.बघेल, एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. श्री जे.पी.एस.ठाकुर जिला टीकाकरण अधिकारी श्री डॉ. राहुल गणावा, उप संचालक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन मध्यप्रदेश डॉ. श्री रितेश तवर , डॉ. संदीप चौपडा, डॉ. श्री सत्यप्रकाश एवं जिला अधिकारी उपस्थित थे।
-सी.ए.टी.सी. एन.सी.सी. षिविर में केडेट्स को कोविड-19 वैक्सीनेषन, प्राथमिक उपचार पर व्याख्यान दिया गया-
झाबुआ। शहीद चन्द्रशेखर आजाद, शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय झाबुआ की एन.सी.सी. इकाई द्वारा 21, म0प्र0 प्रदेश बटालियन एन.सी.सी. रतलाम के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल एच.पी.एच. अहलावत, प्रषासनिक अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल एनजेएस सिधु तथा संस्था प्रमुख एवं प्राचार्य डॉ0 जे.सी. सिन्हा के निर्देशानुसार महाविद्यालय के एन.सी.सी. अधिकारी केप्टन डॉ0 गोपाल भूरिया के मार्गदर्शन में एन.सी.सी. सी.ए.टी.सी. षिविर चल रहा है । षिविर के दौरान केडेट्स को जिला चिकित्सालय के डॉ0 राहुल गणावा, डॉ0 राजाराम खन्ना, डॉ0 सायप्रकाष श्रीवास्तव द्वारा कोविड-19 वैक्सीनेषन, प्राथमिक उपचार पर विस्तृृत व्याख्यान दिया गया । षिविर में नायब सुबेदार, हवलदार क्रिषनकुमार, श्री रैमसिंह डामोर द्वारा एन.सी.सी. से संबंधित विषयों पर प्रषिक्षण दिया जा रहा है । षिविर में 58 एन.सी.सी. केडेट सहभागिता कर रहे हैं ।
माननीय मंत्री मध्यप्रदेश शासन, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, श्री महेन्द्र सिंह जी सिसौदिया का झाबुआ में भ्रमण का मिनिट टू मिनिट कार्यक्रम
प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अंतर्गत 20 नवंबर को आवास दिवस मनाया जाएगा
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें