’आबकारी विभाग ने छापामार कार्यवाही में जप्त कि 259.92 बल्क लीटर की अवैध शराब
शहर में घायल पशुओं का जय बजरंग व्यायाम शाला और नगरपालिका की लोक निर्माण शाखा की टीम द्वारा करवाया जा रहा उपचार, जीव सेवा की दृष्टि से युवाआंे की टीम की जा रहीं तैयार
घायल सांड का पूर्ण उपचार किया जा रहा
श्री वाजपेयी ने बताया कि पिछले दिनों उन्हें जिला चिकित्सालय के पीछे सेवाभावी चिकित्सक डॉ. एम किराड़ का मोबाईल पर फोन आया कि एक सांड घायल गंभीर अवस्था में उनके शासकीय निवास के बाहर घूम रहा है। जिस पर उनके द्वारा तत्काल युवाआंे की टीम भेजकर इस सांड का पशु चिकित्सक डॉ. भूरिया के सहयोग से उपचार करवाया। 22 नवंबर, सोमवार को पुनः इस सांड की दूसरी बार ड्रेसिंग कर स्वस्थ करने की पहल की गई। जब तक उक्त पशु पूर्णतः स्वस्थ नहीं होता, उसकी डेªसिंग एवं समुचित उपचार का कार्य जारी रहेगा।
चिकित्सक डॉ. किराड़ एवं नपा सीएमओ प्रदान कर रहे सहयोग
श्री वाजपेयी के अनुसार 23 नवंबर, मंगलवार को भी एक ऐसे ही एक घायल सांड की सूचना प्राप्त हुई। जिसके स्वयं के सींग नीचे की ओर मुड़े होने से उसके कान के अंदर घुसने से घांव हो गया है। उक्त सांड की लोकेशन पता कर उसका भी समुचित उपचार किया जाएगा। इस सेवा कार्य में सेवाभावी चिकित्सक डॉ एम किराड एवं नपा सीएमओ एलएस डोडिया लगातार पूरी टीम का उत्सावर्धन एवं पूर्ण सहयोग प्रदान कर रहे है।
घायल पशु मिलने पर इस नंबर पर दे सूचना
इस हेतु टीम को आवश्यक साधन उपलब्ध करवाने के भी प्रयास किए जा रहे है, ताकि एक अच्छी रेस्क्यू टीम तैयार होकर इस तरह का कार्य भविष्य मंे सत्त किया जा सके। साथ ही श्री वाजपेयी ने जीव सेवा हेतु उनके मोबाईल नंबर 94251-92184 भी सावर्जनिक करते हुए शहर की जनता से अपील की है कि यदि उन्हंें किसी भी स्थान पर इस तरह घायल पशु दिखते है, तो वह इस नंबर पर सूचना दे सकते है।
भाजपा मंडल झाबुआ के नगर मंत्री राजेश थापा ‘राजूभाई’ ने वैक्सीन का दूसरा डोज लगवाकर जागरूकता का दिया संदेश, भाजपा मंडल झाबुआ शहर के सभी टीकाकरण कंेद्रांे पर निरंतर दे रहा सेवाएं
भाजपा मंडल मंत्री राजेश थापा ने करवाया वैक्सीनेशन
शहर में टीकाकरण का कार्य वर्तमान में शासकीय हाईस्कूल बुनियादी, डीआरपी लाईन स्थित चिकित्सालय, मोजीपाड़ा में शासकीय स्कूल, टूरिज्म मोटल एवं रातीतलाई स्कूल में चल रहा है। जहां प्रतिदिन सैकड़ांे की संख्या मंे महिला-पुरूष, विशेषकर युवाजन पहुंचकर वैक्सीन का प्रथम डोज के साथ अब मुख्यतः दूसरा डोज भी लगवा रहे है। इसी बीच 23 नवंबर, मंगलवार को दोपहर डीआरपी लाईन स्थित चिकित्सालय पर पहुचंकर भाजपा मंडल झाबुआ मंत्री राजेश थापा ‘राजूभाई’ ने भी वैक्सीन का दूसरा डोज लगवाकर अपनी जिम्मेदारी और कर्तव्य का निर्वहन किया। इस अवसर पर उनके साथ भाजपा जिला उपाध्यक्ष अनिल उपाध्याय, भाजपा मंडल अध्यक्ष अंकुर पाठक, मंडल महामंत्री जुवानसिंह गुंडिया, किशोर भाबोर सहित अन्य युवा कार्यकर्ता उपस्थित थे।
परोपकार से ही ईष्वर प्राप्ति का मार्ग प्रशस्त होता है- डा.के.के.त्रिवेदी
झाबुआ । धर्म जोड़ता है, तोड़ता नहीं। ये बातें श्री सत्यसांई सेवा समिति द्वारा आयोजित भगवान श्री सत्यसाई बाबा के 96 वें जन्म दिन पर मुख्य वक्ता डा. केके त्रिवेदी ने व्यक्त करते हुए कहा कि मात्र धर्म ही होता है जिसके सहारे मानव आगे बढ़ता है और उसकी आस्था समाजसेवा में धर्म के कारण ही आगे बढ़ती है। उन्होने कहा कि सबसे बड़ा धर्म तो मानव की सेवा करना ही होता है जो कि निःस्वार्थ भाव से की जानी चाहिए। उन्होने आगे कहा कि यदि कोई सेवा करनी है तो वह निःस्वार्थ भाव से की जानी चाहिए। यदि देखा जाए तो आज के युग में माता-पिता की सेवा से बढ़कर अन्य कोई वास्तविक सेवा नहीं है। इसीलिए कहा गया है कि मानव सेवा ही माधव सेवा है। कहते हैं माता-पिता की सेवा सीधी भगवान तक पहुंचती है, इसलिए हमें कभी-भी अपने माता-पिता के उपकारों को नहीं भूलना चाहिए। यह धु्रव सत्य है कि आज के इस युग में माता-पिता से बढ़कर अन्य कोई सेवा नहीं है। श्री त्रिवेदी ने मानव सेवा के बारे मे आगे कहा कि अगर अपने से दीन-हीन, असहाय, अभावग्रस्त, आश्रित, वृद्ध, विकलांग, जरूरतमंद व्यक्ति पर दया दिखाते हुए उसकी सेवा और सहायता न की जाए, तो समाज भला कैसे उन्नति करेगा ? सच तो यह है कि सेवा ही असल में मानव जीवन का सौंदर्य और श्रृंगार है। सेवा न केवल मानव जीवन की शोभा है, अपितु यह भगवान की सच्ची पूजा भी है। भूखे को भोजन देना, प्यासे को पानी पिलाना, विद्यारहितों को विद्या देना ही सच्ची मानवता है। उन्होने कहा कि परोपकार एक ऐसी भावना है, जिससे दूसरों का तो भला होता है, खुद को भी आत्म-संतोष मिलता है। मानव प्रकृति भी यही है कि जब वह इस प्रकार की किसी उचित व उत्तम दिशा में आगे बढ़ता है और इससे उसे जो उपलब्धि प्राप्त होती है, उससे उसका आत्मविश्वास बढ़ता है। उन्होने अपने सारगर्भित उदबोधन में कहा कि इसी तरह अगर किसी को अकारण दुख दिया जाता है और उसे पीड़ा पहुंचाई जाती है, तो इसके समान कोई पाप नहीं है। ऋषि-मुनियों ने बार-बार कहा है कि धरती पर जन्म लेना उसी का सार्थक है, जो प्रकृति की भांति दूसरों की भलाई करने में प्रसन्नता का अनुभव करे। एक श्रेष्ठ मानव के लिए सिर्फ परोपकार करना ही काफी नहीं है, बल्कि इसके साथ-साथ देश और समाज की भलाई करना भी उसका धर्म है। बेशक, आज के युग में भी कुछ ऐसे लोग हैं, जो अपने सुखों को छोड़कर दूसरों की भलाई करने में और दूसरों का जीवन बचाने में अपना जीवन होम कर रहे हैं,। जिस शरीर से धर्म नहीं हुआ, यज्ञ न हुआ और परोपकार न हो सका, उस शरीर का क्या लाभ ? सेवा या परोपकार की भावना चाहे देश के प्रति हो या किसी व्यक्ति के प्रति, वह मानवता है। इसलिए हर व्यक्ति को यह समझना होगा कि परोपकार से ही ईश्वर प्राप्ति का मार्ग प्रशस्त होता है। उन्होने कहा कि हमे धर्म को माध्यम बनाना चाहिये। प्रसाद की जगह भूखों को भोजन कराना ही चाहिये । श्री त्रिवेदी ने कहा कि सामान्य भोजन से पुष्टि- शक्ति मिलती है और प्रसाद से चेतन्य प्राप्त होता है, अतः हमें भोजन भी प्रसाद रूप में ग्रहण करना चाहिए । घर मे भी किये जाने वाले भोजन को भी प्रसाद के रूप में ग्रहण करना चाहिये तथा झुठन आदि नही छोडना चाहिये । उन्होने कहा कि दी जाने वाली दक्षिणा भगवान ग्रहण नही करते किन्तु इस एकत्रित राशि से कई कल्याणकारी प्रकल्प चलते है। श्री त्रिवेदी के अनुसार। गरीबों को अनदेखा नही करते हुए उसे आंसू पोछना ही सच्ची माधव सेवा कही जाती है । उन्होने सम्राट अशोक महान एवं देवी अहिल्याबाई होल्कर का उदाहरण देते हुए हुए उनके द्वारा किये गये समाजसेवा के कार्यो की विस्तार से जानकारी दी । वाल्मिकी के उदाहरण के माध्यम से उन्होने बताया किस तरह क्रु्रर व्यक्ति भी एक अनुकरणीय एवं पूजनीय हस्ती बन जाता हैै। विवेकानंद भी दरिद्रनारायण सेवा भी समर्पित भाव से किये जाने के बारे में विस्तार से बताया । उन्होने कहा कि भारत की पूरातन संस्कृति ’’ सर्वे भवन्तु सूखिना, सर्वे सन्तु निरायम ’’ के महामंत्र को साकार करती है। हमे मानव सेवा को माधव सेवा के रूप में अंगीकार करना चाहिये । इस अवसर पर समाजसेवी यशंवत भंडारी ने भी श्री सत्यसाई बाबा को अवतारी व्यक्तित्व बताते हुए भारत को देवभूमि बताया । हर अवतार ने समाज को हर बार नवीन सन्देश दिये है जो मानव कल्याण के प्रकल्प बने है । उन्होने मोहम्मद साहब, महावीर, बुद्ध, नानक ईसा मसिह का जिक्र करते हुए समाज में सकारात्मक का्रंतिकारी परिवर्तन की व्याख्या भी की । श्री सत्यसाई बाबा ने जो सेवा कार्य प्रारंभ किये, हास्पीटल, स्कूल, गरीबों के हितार्थ सेवा कार्य के साथ आध्यात्मिकता का जो सन्देश दिया वह हृदयांगम करना आज की आवश्यकता है । बाबा सेवा, करूणा, परोपकार, धर्म के अवतार थे उनके बताये माग्र पर चल कर हम सभी को सेवा सेवा को समर्पित भाव से करना चाहिये । उन्होने गुरू महिमा का जिक्र कररते हुए स्वरचित कविता ऐ मेरे भगवंत क्या तुम्हे अर्पित करू प्रस्तुत कर सत्यसाई बाबा के आदर्शो का सभी को संकल्प लेने की आवश्यकता बताई । समिति के सौभाग्यसिंह चौहान ने स्वागत भाषण देते हुए कहा और वे दिन स्मरण किए कि किस प्रकार से सत्य सांई बाबा स्वयं हमारा मार्गदर्शन किया करते थे। यह सत्य है कि शारीरिक रूप से सत्य सांई बाबा हमारे बीच में नहीं हैं परन्तु समाधि लेने के पश्चात वे हमारे दिलों में और अधिक नजदीक हो गए हैं। समिति के कन्विनर कमलेश सोनी ने जानकारी देते हुए बताया कि भगवान श्री सत्यसाई बाबा के 96 वें जन्म दिवस के अवसर पर सिद्धेश्वर कालोनी मे सत्यसाई सप्ताह में 17 से 23 नवम्बर तक आध्यात्मिक एवं सेवा कार्य किये गये । बाबा के जन्मोत्सव के अवसर पर प्रातः 9 बजे से लक्ष्यार्चना का अभिनव कार्यक्रम आयोजित किया गया । इसके बाद वनवासी आश्रम में अध्ययन कर रहे बच्चों के बीच जाकर उनके मध्य नारायण सेवा के तहत स्वादिष्ट नाश्ता करवाया गया तथा भोजन करवाया । दिन भर समिति के सदस्य राजेन्द्रकुमार सोनी, नगीनलाल पंवार, सौभाग्यसिंह चौहान, गजानन यावले, विनोद यावले, श्रीमती रेखा सोनी, श्रीमती ज्योति सोनी, श्रीमती कृष्णा चौहान, श्रीमती आज्ञा छाबडा, किरण सोनी, ललीता सोनी, सुषमा सरोळकर, विलास सारोलकर, श्रीमती आर्य आदि ने सेवा गतिविधियों में सहभागिता की । इस अवसर पर बाबा की आकर्षक झांकी सजाई गई तथा पुष्प से रांगोली उकेरी गई। सायंकाल 6 बजे से समिति के सदस्यों द्वारा सर्वधर्म भजनों की संगीतमय प्रस्तुति दी गई । इस अवसर पर सहायक आयुक्त आदिवासी विकास झाबुआ प्रशान्त आर्य ने श्री सत्यसाई बााबा की महामंगल आरती की । आरती के पश्चात लड्डूंओ की प्रसादी का वितरण किया गया । साई बाबा के जन्मोत्सव के अवसर पर डा. के.के.त्रिवेदी, समाज सेवी यशवंत भंडारी, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश शर्मा सहित नगर के गणमान्य जनों एवं महिलाओं ने उपस्थित रह कर कार्यक्रम को सफल बनाने में योगदान दिया । आरती प्रसादी वितरण के बाद सभी उपस्थित श्रद्धालुओं के लिये भोजन प्रसादी का आयोजन किया गया । समिति कन्विनर कमलेश सोनी ने सभी आगन्तुकों का आभार व्यक्त किया ।
- श्री सत्यसाई सेवा समिति द्वारा श्रद्धापूर्वक मनाया गया बाबा का 96 वां जन्मोत्सव, वनवासी आश्रम के बच्चों के बीच की गई नारायण सेवा
टीकाकरण महा अभियान में प्रथम डोज सेकण्ड डोज शत प्रतिशत करवाए - कलेक्टर
कोविड-19 के मृत्यु प्रकरणों के लिये अनुग्रह सहायता राशि के लिए राज्य शासन ने जारी किये नियम
- कलेक्टर जिला झाबुआ द्वारा इस संबंध में आदेश जारी किए गए
झाबुआ। राज्य शासन ने कोविड-19 संक्रमण से मृत्यु होने पर मृतक के वारिसान को 50 हजार रुपये की अनुग्रह राशि दिए जाने के संबंध में सभी जिला कलेक्टरों को पत्र लिखा है। केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने इस संबंध में राज्य सरकार को निर्देश दिए थे। प्रमुख सचिव राजस्व एवं राहत आयुक्त श्री मनीष रस्तोगी ने बताया कि अनुग्रह राशि दिए जाने के संबंध में पात्रता के साथ नियम भी बनाए गए हैं। कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा के द्वारा दिनांक 24 नवंबर 2021 को इस संबंध में आदेश जारी कर दिए गए है। इस संबंध में कार्यालय आदेश क्रमांक 7386/कोविड/झाबुआ/दिनांक 23.11.2021 से जिला स्तरीय समिति का गठन किया गया है। जिसमें मृतक के वारिसान को कोरोना वायरस संक्रमण से मृत्यु प्रमाणित करने हेतु जिला स्तरीय समिति के समक्ष आवेदन प्रस्तुत किए जाने के निर्देशानुसार गठन किया गया है। इस समिति में श्री जे.एस.बघेल अपर कलेक्टर, डॉ. श्री जे.पी.एस.ठाकुर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी झाबुआ, डॉ. निसार खान पठान जिला स्वास्थ्य अधिकारी झाबुआ, डॉ. योगेश अजनार एमडी मेडिसिन को आदेशित किया गया है। यह दल प्रस्तुत प्रकरणों का सुक्ष्म परिक्षण कर पात्र पाए गए प्रकरणों में मृतक के वैध वारिसान को अनुग्रह राशि प्रदान कराए जाने की कार्यवाही सम्पादित कराएगें एवं कार्यवाही से कलेक्टर महोदय का अवगत कराएगें। अनुग्रह राशि प्राप्त करने के लिए आवेदन आवश्यक दस्तावेजों के साथ जिला कलेक्टर को प्रस्तुत करना होगा। कलेक्टर की अध्यक्षता में गठित जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा अनुग्रह राशि स्वीकृत की जाएगी। आवेदन का निराकरण 30 दिवस की अवधि में किया जाएगा। प्राधिकरण यह सुनिश्चित करेगा कि दावे के सत्यापन, स्वीकृति एवं अनुग्रह सहायता के भुगतान की सम्पूर्ण प्रक्रिया सुदृढ़, जन-सुलभ एवं सरल हो। अनुग्रह राशि का भुगतान आवेदक के बैंक खाते में किया जाएगा। अनुग्रह राशि के लिये राज्य शासन द्वारा कोविड-19 से मृत्यु की परिभाषा को स्पष्ट किया गया है। ऐसे मृत्यु के प्रकरण, जो निर्धारित मृत्यु परिभाषा की पूर्ति नहीं करते हैं, उनका निराकरण जिला-स्तरीय समिति द्वारा किया जायेगा। कोविड-19 संक्रमण से मृत्यु के लिये दी जाने वाली अनुग्रह राशि के लिये नियत तिथि की गणना देश में कोरोना के पहले प्रकरण के प्रकाश में आने की दिनांक से होगी। संक्रमण महामारी की अधिसूचना रद्द करने अथवा अनुग्रह राशि के संबंध में आगामी आदेश, जो भी पहले हो तक, प्रचलित रहेगी। प्रकरण में मृतक के पति/पत्नी प्रथम हकदार होंगे। पति/पत्नी न होने की स्थिति में अविवाहित विधिक संतान एवं संतान न होने की स्थिति में मृतक के माता-पिता अनुग्रह राशि के हकदार होंगे। कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्ति की मृत्यु यदि जहर से, दुर्घटना से, आत्म-हत्या या मानव हत्या को कोविड-19 से मृत्यु नहीं माना जायेगा। ऐसे व्यक्तियों/शासकीय कर्मियों के वारिसानों को,जिन्हें मुख्यमंत्री कोविड-19 योद्धा कल्याण योजना, मुख्यमंत्री कोविड-19 अनुकम्पा नियुक्ति योजना या मुख्यमंत्री कोविड-19 विशेष अनुग्रह योजना का लाभ दिया गया हो अथवा इन योजनाओं से लाभान्वित होने की पात्रता रखते हों, अनुग्रह राशि के पात्र नहीं होंगे। साथ ही प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज में लागू बीमा योजना में शामिल शासकीय कर्मी अनुग्रह राशि के लिये पात्र नहीं होंगे।
फोटो निर्वाचन नामावली के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2022 के संबंध में वीडियों कान्फ्रेेंसिंग आयोजित
त्रि-स्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन 2021-22 हेतु नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए
झाबुआ। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) जिला झाबुआ श्री सोमेश मिश्रा के आदेश क्रमांक 285/स्था.निर्वा./2020 झाबुआ, दिनांक 27/10/2021 के अनुसार नगरीय निकाय मेघनगर/त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन कार्य को संपादित करवाने हेतु कार्यालयीन आदेश क्रमांक 244/स्था./निर्वा./2020 दिनंाक 21/10/2020 जिला स्तर पर नियुक्त किए गए नोडल अधिकारियों के जारी किए गए आदेश में आंशिक संशोधन करते हुए अधिकारियों को जिला स्तर पर नोडल अधिकारी नियुक्त किया जाता है। नोडल अधिकारी श्री सिद्धार्थ जैन सीईओ जिला पंचायत झाबुआ को कार्मिक प्रबंधन एवं सेंस (मतदाता जागरूकता) का कार्य सौपा गया है। इनका मांे. नंबर 9625085203 है। नोडल अधिकारी श्री एल.एन. गर्ग अनुविभागीय दण्डाधिकारी जिला झाबुआ को कानून व्यवस्था एवं आदर्श आचार संहिता का क्रियान्वयन का कार्य सौपा गया है। इनका मो. नंबर 9424057708 है। नोडल अधिकारी श्री कपिल कुमावत डीआईओ एनआईसी झाबुआ को आईटी प्रबंधन का कार्य सौपा गया है। जिनका मो. नंबर 9424542205 है। नोडल अधिकारी श्रीमती ममता चंगौड जिला कोषालय झाबुआ को ईव्हीएम प्रबंधन, निर्वाचन कर्तव्य मतपत्र प्रबंधन, मत पत्रों का प्रबंधन एवं वित्तीय प्रबंधन का कार्य सौपा गया है। इनका मो. नंबर 9406643163 है। नोडल अधिकारी श्री लौकेन्द्र सिंह मण्डलाई कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा झाबुआ को सामग्री प्रबंधन एवं सामग्री प्रदाय एवं वापसी का कार्य सौपा गया है। इनका मो. नंबर 9826545088 है। नोडल अधिकारी सुश्री रेशम गामड कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग झाबुआ को मतदान केन्द्रों पर व्यवस्था प्रबंधन का कार्य सौपा गया है। इनका मो. नंबर 9399050228 है। नोडल अधिकारी श्री अम्बरीश वैध उपायुक्त सहकारिता विभाग झाबुआ को शिकायत की मॉनिटरिंग/कन्ट्रोल रूप का संचालन का कार्य सौपा गया है। इनका मो. नंबर 9340622362 है। नोडल अधिकारी श्रीमती तारणी जौहरी जिला योजना एवं सांख्यिकीय अधिकारी झाबुआ को मतगणना प्रबंधन एवं सांख्यिकीय आकडों का प्रबंधन का कार्य सौपा गया है। इनका मो. नंबर 9926028171 है। नोडल अधिकारी श्री जी.एस.त्रिवेदी कृषि उप संचालक कृिष (आत्मा) को कम्यूनिकेशन प्लान प्रबंधन का कार्य सौपा गया है। इनका मो. नंबर 9826213800 है। नोडल अधिकारी श्री एम.एल.सांकला सहायक लेखा अधिकारी झाबुआ को निर्वाचन व्यय लेखा एवं वित्तीय प्रबंधन एवं मानदेय भुगतान का कार्य सौपा गया है। इनका मो. नंबर 9981244289, 9407229164 है। नोडल अधिकारी श्री सुधीर कुशवाह प्रभारी सहायक संचालक जनसंपर्क अधिकारी झाबुआ को मीडिया मेनेजमेंट/पेडन्यूज का कार्य सौपा गया है। इनका मो. नंबर 9425970774 है। नोडल अधिकारी श्री सुनिल राणा अधीक्षक भू-अभिलेख झाबुआ को प्रशिक्षण, रूटचार्ट/परिवहन प्रबंधन एवं झोन चार्ट का कार्य सौपा गया है। इनका मो. नंबर 9644247964 है। नोडल अधिकारी श्री धर्मेन्द्र मीणा प्रबंधक ई-गवर्नेस झाबुआ को आईईएमएस से संबंधी समस्त कार्य सौपे गए है। इनका मो. नंबर 7509129772 है। उपरोक्त नोडल अधिकारी अपने प्रभार के कार्य के संबंध में आगामी कार्ययोजना तैयार कर अपने अधीनस्त उपलब्ध अमले से कार्य सम्पादित करेंगे। (निकार्य/पंचायत उप चुनाव के लिए)
निजी क्षेत्र में रोजगार के अवसर
झाबुआ,। रोजगार संचालनालय द्वारा निजी क्षेत्र में रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए प्रयास किए जा रहे है, इस हेतु पीपीपी पार्टनर के माध्यम से प्रदेश में स्थित विभिन्न नियोजको से संपर्क स्थापित किया जा रहा है। इसी क्रम में पीथमपुर स्थित एक आटोमोबाईल कंपनी से 200 रिक्ति प्राप्त हुई है। इस कंपनी को फिटर, डीजर मोटर मैकेनिक, टर्नर एवं मशीनिष्ट टेªड से आईटीआई पास आवेदकों की आवश्यकता है। इसके अलावा इंटरनेशनल बीपीओ से भोपाल में कार्य करने के लिए कस्टमर केयर प्रोफेशनल की 300 रिक्ति प्राप्त हुई है। इस हेतु योग्यता 12 वी पास निर्धारित है। आवेदक अपने रिजूम ईमेल लंेींेूपण्तमबतनपजमत13/लंेींेअपहतवनचण्पद या व्हाटसएप फोन नं. 07554343124 पर भेज सकते है। अधिक जानकारी के लिए आवेदक अपने निकटतम जिला रोजगार कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं।
मतदाताओं को यथोचित स्थान पर प्रविष्ट किए जाने हेतु संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम
झाबुआ। मध्यप्रदेश शासन अध्यादेश क्रमांक 14 सन् 2021 के प्रभावशील होने के फलस्वरूप परिसीमन के आधार पर मतदाताओं को यथोचित स्थान पर प्रविष्ट किए जाने हेतु संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम कार्यवाही पूर्व परिसीमन के आधार पर नये क्षेत्र विभाजन का चिन्हांकन करते हुए पंचायतवार वार्ड विभाजन का आधार पत्रक तैयार करना। उत्तरदायित्व रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत समयसीमा 25 नवंबर 2021, आधार पत्रक के अनुसार चिन्हित किये गये मतदाताओं को क्षेत्रवार (संबंधित ग्राम पंचायत/वार्ड) कंट्रोल टेबल में यथास्थान शिफ्ट करना, रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत 26 नवंबर 2021, मतदान केन्द्रों का चिन्हांकन एवं युक्तियुक्तकरण तथा मतदाताओं को तदानुसार लिंक करना। रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत 27 नवंबर 2021, कंट्रोल टेबल का परीक्षण करना एवं कंट्रोल टेबल का डिजिटल हस्ताक्षर से वेरिफिकेशन, चैकलिस्ट की जांच करना और जांच उपरांत परिलक्षित त्रुटियों को सुधारने के लिए चैकलिस्ट वेण्डर को वापस करना, त्रुटियों को सुधार कर एकीकरण कर फोटोरहित और फोटो युक्त प्रारूप मतदाता सूची जनरेट करना, फोटोरहित प्रारूप मतदाता सूची वेबसाईट पर अपलोड करना, रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं वेण्डर 28 नवंबर 2021, फोटोयुक्त प्रारूप मतदाता सूची का ग्राम पंचायत एवं अन्य विहित स्थानों पर सार्वजनिक प्रकाशन, रजिस्ट्रीकरण अधिकारी 29 नवंबर 2021, मतदाताओं को परिसीमन के आधार पर यथा स्थान शिफ्ट करने की कार्यवाही पर दावे आपत्ति प्राप्त करने की अवधि प्राधिकृत कर्मचारी 29 नवंबर 2021 से 3 दिसंबर 2021 के अप. 3 बजे तक , दावा आपत्ति आवेदन पत्रों के निराकरण की अंतिम तिथि रजिस्ट्रीकरण अधिकारी 4 दिसंबर 2021, निराकृत दावा आपत्ति आवेदन पत्रो की ईआरएमएस में प्रविष्ट की अंतिम तिथि, दावे आपत्ति की चैकलिस्ट तैयार करना, चैकलिस्ट की जांच कर त्रुटि सुधार उपरांत वेण्डर को वापस करना, फोटोयुक्त और फोटोरहित अंतिम मतदाता सूची जनरेट करना, फोटोरहित अंतिम मतदाता सूची को वेबसाईट पर अपलोड करना, रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, फोटोयुक्त अंतिम मतदाता सूची को मुद्रित कर रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को उपलब्ध कराना। वेण्डर 5 दिसंबर 2021, फोटोयुक्त अंतिम मतदाता सूची का ग्राम पंचायत तथा अन्य विहित स्थानों पर सार्वजनिक प्रकाशन, अंतिम मतदाता सूची की फोटोरहित सी.डी.विक्रय के लिए उपलब्ध कराना, फोटोयुक्त अंतिम मतदाता सूची के सार्वजनिक प्रकाशन का प्रमाणपत्र स्केन कर अपलोड करना रजिस्ट्रीकरण अधिकारी 6 दिसम्बर 2021 निर्धारित की गई है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें