झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 22 नवम्बर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 22 नवंबर 2021

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 22 नवम्बर

मध्य प्रदेश में उपचुनाव की तर्ज पर हम पंचायत के चुनाव भी जीतेंगे पंचायत मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया


jhabua news
झाबुआ  । मध्य प्रदेश शासन के कैबिनेट पंचायत मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया अपने एक दिवसीय प्रवास के दौरान शाम को झाबुआ जिला मुख्यालय स्थित सर्किट हाउस पहुंचे उमा उन्होंने भाजपा पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं से भेंट के पश्चात पत्रकार से चर्चा की पंचायत मंत्री सोदिया द्वारा पत्रकारों द्वारा पूछे गए प्रश्नों का उत्तर देते हुए कहा कि हम प्रदेश में हाल ही में हुए उपचुनाव में भाजपा ने जो विजय प्राप्त की है उसी तर्ज पर आगामी ग्राम पंचायत के चुनाव में भी संपूर्ण मध्यप्रदेश में विजय होंगे मंत्री ने कहा कि हमारे सरकार ने और केंद्र के सरकार प्रदेश के ग्राम पंचायत स्तर से लगाकर प्रत्येक गांव में सर्वांगीण विकास किया है विकास के आधार पर हम मतदाताओं से भाजपा को विजई बनाने की अपील करेंगे पत्रकारों से चर्चा करने के अवसर पर आपके साथ भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह नायक भाजपा के वरिष्ठ नेता पूर्व जिला अध्यक्ष पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य दौलत भावसार नगर मंडल अध्यक्ष अंकुर पाठक पूर्व विधायक सुश्री निर्मला भूरिया कल सिंह बाबर सहित कई वरिष्ठ नेता उपस्थित थे


धार्मिक भावनाओं को आहत पहुंचाने एवं सांप्रदायिक अशांति फैलाने के चलते एफआईआर की मांग, विहिप धर्म प्रसार (बजरंग दल) ने भव्य रैली निकालकर कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक के नाम सौंपा ज्ञापन

  • धर्म परिवर्तन करवाने वालांें के नाम अजजा सूची से हटाकर समस्त दिए जाने वाले लाभ निरस्त करने की भी मांग

jhabua news
झाबुआ। हिन्दू धर्म की भावनाआंें को आहत करने वाले एवं जिले में सांप्रदायिक अशांति का माहौल उत्पन्न करने वाले तत्वांे के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने तथा जिले में धर्म परिवर्तन करवाने वालों का नाम अजजा सूची से हटाकर उन्हें दिए जाने वाले समस्त लाभ निरस्त करने की मांग को लेकर विश्व हिन्दू परिषद् धर्म प्रसार (बजरंग दल) जिला इकाई द्वारा 22 नवंबर, सोमवार को दोपहर भव्य रैली निकालकर कलेक्टोरेट पहुंचकर कलेक्टर एवं पुलिस अधीधक के नाम दो अलग-अलग ज्ञापन सौंपे गए। इससे पूर्व स्थानीय डीआरपी लाईन स्थित गोपेश्वर महादेव मंदिर पर एक सभा का भी आयोजन हुआ। जिसमें भील जनजाति सेवा समिति के युवा संरक्षक आजाद प्रेमसिंह ने संबोधित करते हुए समस्त एकत्रित विहिप धर्म के पदाधिकारी-कार्यकर्ताआंे और हिन्दू संप्रदय के ग्रामीणजनांे को बताया कि जिले के ग्रामीण अंचलांे मंे कुछ तत्व आदिवासी भाई-बहनों को तरह-तरह का प्रलोभन देकर उनका धर्मांतरण करवाने में लगे हुए है, हमे ऐसे कथित लोगांें के बहकावे में नहीं आना है। संत कमलसिंह महाराज ने कहा कि यह हिन्दू राष्ट्र है और इसकी अस्मिता और गरिमा को बनाए रखना हम सभी का कर्तव्य है। किसी के भी बहकावे मंे नहीं आना है। संत पूनाजी महाराज ने कहा कि यदि हिन्दू एकजुट होगा, तो ऐसे मिशनरी लोग हमे बरगलाने और बहका नहीं सकेंगे। हिन्दू देश और विश्व की सबसे बड़ी शक्ति है।


नारांे के साथ निकाली गई रैली

बाद यहां से दोपहर करीब 2 बजे जय श्री राम, भारत माता और वंदे मातरम् के जयकारांे के साथ सैकड़ों विहिप पदाधिकारी-कार्यकर्ता और हिन्दू संप्रदाय के लोगांे ने मिलकर रैली निकाली, जो कलेक्ट्रारेेट पहुंची। रैली में आगे संत कमलसिंह महाराज अपने हाथों में पिता आदिवासी समाज सुधारक एवं कट्टर हिन्दू समर्थक रहे स्व. खुमसिंह महाराज की तस्वीर लेकर चले। रैली के कलेक्टोरेट पहुंचने पर यहां अपर कलेक्टर जुवानसिंह बघेल को ज्ञापन सौंपकर 13 सूूत्रीय बिंदुआंे का जिक्र कर मुख्य रूप से जिले मंे धर्मांतरण का कार्य करवाने वाले लोगों के अजजा सूची से नाम हटाकर धर्मांतरण की सभाआंे और ऐसी गतिविधियांे पर रोक लगाने की मांग की। वहीं पुलिस अधीक्षक को सौंपे ज्ञापन में हिन्दू धर्म की भावना को आहत पहुंचाने वाले और सांप्रदायिक अशांति का माहौल उत्पन्न करने वाले तत्वांे खिलाफ एफआईआर की कार्रवाई उन्हें गिरफतार करने की भी पूरजोर मांग रखी। दोनो ज्ञापन का वाचन विहिप धर्म प्रसार के जिला मंत्री राजूभाई निनामा ने किया। इस अवसर पर विहिप धर्म प्रसार के जिला उपाध्यक्ष जोगाभाई सिंगाड़, विहिप मेन इकाई के जिलाध्यक्ष अंतिम शर्मा, जिला मंत्री आशीष सोनी, रमेश निनामा, कैलाश भूरिया, रोहित डामोर सहित बड़ी संख्या मंे अन्य पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।


मनुष्य  सहज रूप से निर्मल और पवित्र होता हैं, परन्तु बुरी संगत में पड़कर वह बुरी आदतें अपना लेता हैं- नगीनलाल पंवार

  • साई सप्ताह में समिति द्वारा की गई गौ-सेवा

jhabua news
झाबुआ । व्यक्ति समष्टि का अंग हैं, समष्टि सृष्टि का एक हिस्सा हैं, जो परमेष्टी में से उत्पन्न हुई हैं। इस कारण से सृष्टि में बने समाज की बिना किसी स्वार्थ के पवित्र सेवा करना प्रत्येंक का कर्त्तव्य बनता हैं। ऐसे व्यक्तियों से मिलकर ही सच्चा समाज बनता हैं। व्यंक्ति का प्रत्ये‍क कार्य समाज सेवा के प्रयोजन से ही होना चाहिए सभी इसी समाज के सदस्य हैं। हालांकि व्यक्ति व्यक्ति से भिन्न हैं, परन्तु सबके अंदर एक समान ही ह्ृदय है। अर्थात सत्य एक है। परन्तु विद्वान उसे अलग-अलग नाम से पुकारते हैं। एकात्मा सर्व भूतान्तर आत्मा- अर्थात एक ही आत्मा सभी जीवों में वास करती है। उक्त बात श्री सत्यसाई सप्ताह के अन्तर्गत उपस्थित साई भक्तों को संबोधित करते हुए समिति के वरिष्ठ सदस्य नगीनलाल पंवार ने व्यक्त किये । उन्होने कहा कि श्री सत्यसाई बाबा ने कहा  था कि मानव जीवन यह कोरा कागज है, इसमें यदि सब्जियाँ बांधोगे तो उसमें उनकी गंध फैल जायेगी,। कागज की अपनी गंध नहीं होती हैं, जिस वस्तु को उसमें रखा जाए उसकी गंध तो वह अपने मे समा लेता हैं, मनुष्य भी सहज रूप से निर्मल और पवित्र होता हैं, परन्तु बुरी संगत में पड़कर वह बुरी आदतें अपना लेता हैं। उन्होने कहा कि बाबा ने कहा था कि कैसे लोगो की संगत में तुम रहते हो, तुम किस प्रकार के इंसान हो , तो तुम किस प्रकार के इन्सान हो यह मै बता सकता हूँ । इसलिए अपने सभी प्रकार के कामों मे अच्छांे लोगों की संगत में ही रहना परम आवश्यक हैं। तुम्हारा साथ ही अच्छा् या बुरा बनाता हैं। इसलिए बुरे लोगो की संगत से बच कर रहों। जिनकें ह्ृदय निर्मल हों और भावनाएं पवित्र हों ऐसे लोगो का साथ बनाओं । हर मनुष्य समाज का अंग है और आज जो बुराईयाँ समाज में फैली हुई हैं, वे एक-एक व्यक्ति की निजी बुराईयों के परिणाम स्व‍रूप हैं। उसी प्रकार से समाज की बुराईयों का प्रभाव व्यक्ति पर पड़ता हैं। सम्पूर्ण सृष्टि दिव्य हैं । सभी प्राकृतिक रूप से पावन हैं । परन्तु वातावरण से प्रभावित होकर आचरण बदल सकता हैं । श्री पंवार ने कहा कि अलग-अलग नामों से भगवान में कोई भेद मत करो । ऐसे ही नाम और रूप अलग-अलग होने पर भी आत्मा सबमें समान हैं। राम या कृष्ण इन नामों के साथ नहीं जन्में थें। उनके माता -पिता ने उनको ये नाम दिये थे । भगवान किसी नाम के साथ जन्म नहीं लेते हैं। वे निर्गुण, निरजंन, सनातन, निकेतन , नित्य , शुद्ध, बुद्ध मुक्त और निर्मल स्वरूप वाले हैं। भगवान तो प्रेम स्वरूप, सत्य -स्वरूप हैं सत्य ईश्वर है। प्रेम ईश्वर है। प्रेम में जियो। अपने ह्ृदय को प्रेम से भर लो, तथा प्रेम पूर्ण जीवन बिताओं। सबसे प्रेम करों, क्योंकि भगवान सभी में प्रेम रूप मे मौजूद हैं। इस संसार मे प्रेम रहित कोई भी नहीं हैं प्रेम के कई रूपों मे ऐसा लग सकता है। परन्तु वास्तव में प्रेम एक है। श्री सत्यसाई सेवा समिति द्वारा मनाये जारहे साई सप्ताह में समिति के सेवा कार्यो  के तहत स्थानीय श्री गोवर्ध्रननाथजती भगवान की हवेली में स्थित गौशाला में गायों को हरी सब्जियां खिलाई गई । समिति की बाल विकास कन्वीनर श्रीमती ज्योति सोनी के अनुसार 23 नवम्बर को श्री सत्यसाई बाबा के जन्म दिन सेवा दिवस के रूप  में धुमधाम से मनाया जावेगा । इस दिन दिन भर सेवा गतिविधियों के साथ सायंकाल 6 से 7 तक सर्वधर्म नाम संर्कीन एवं महा प्रसादी का आयोजन किया गया हेै


सामाजिक महासंघ ने सामाजिक समरसता और प्रेमभाव के साथ रामदास कॉलोनी में निर्धनजनांे को करवाया स्वादिष्ट भोजन, सभी घरों की छतांे पर हेतु धर्म ध्वजा भी प्रदान की गई

  • सामाजिक महासंघ के नेतृत्वकर्ता जिलाध्यक्ष नीरजसिंह राठौर का ऐतिहासिक स्वागत और नपा की स्वच्छता शाखा का किया गया सम्मान

jhabua news
झाबुआ। सामाजिक महासंघ जिला झाबुआ ने शहर के एलआईसी कॉलोनी से लगी रामदास कॉलोनी मंे निधन वर्ग के लोगांे के साथ दीपावली मिलन समारोह की खुशियां मनाते हुए उन्हें अपने हाथांे से भोजन करवाकर पुण्य लाभ लिया। इस दौरान हिन्दू धर्म की पहचान स्वरूप सभी घरांे पर फहराने हेतु केसरिया ध्वजाओं का भी वितरण किया गया। इस मौके पर सामाजिक महासंघ के संस्थापक एवं जिलाध्यक्ष नीरजसिंह राठौर का शहर की समस्त साामजिक, धार्मिक, साहित्यिक, सांस्कृतिक, व्यापारिक संगठनों ने मिलकर उनका आत्मीय स्वागत और अभिनंदन किया। साथ ही शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने में दिन-रात जुटी नगरपालिका की स्वच्छता शाखा के अधिकारियांे का भी सम्मान करते हुए उनके इन सेवा कार्यों की सराहना की गई। शुभारंभ अवसर पर संचालन करते हुए सामाजिक महासंघ के जिला महासचिव एवं वरिष्ठ अभिभाषक उमंग सक्सेना ने बताया कि आज हमे रामदास कॉलोनी में निर्धन परिवारांे के बीच दीपावली मिलन समारोह मनाकर अत्यंत ही खुशी हो रहीं है। इस बस्ती में वह लोग रहते है, जिनकी शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने मंे महत्वपूर्ण भूमिका रहती है और आज हमे उन्हंे अपने हाथों से भोजन करवाकर और उनके साथ दीपावली मिलन समारोह मनाकर अत्यंत प्रसन्नता हो रहीं है। सकल व्यापारी संघ अध्यक्ष संजय कांठी ने कहा कि सामाजिक महासंघ और उसके संस्थापक नीरजसिंह राठौर की यह पहल काफी सराहनीय है। निर्धनजनों को भोजन करवाना अत्यंत ही पुण्य का कार्य है। रोटरी क्लब ‘मेन’ अध्यक्ष मनोज अरोरा ने इस कार्य हेतु सामाजिक महासंघ को साधुवाद दिया, जिन्होंने इतना अच्छा कार्यक्रम किया। इस दौरान माहिष्मति कला मंच के जिलाध्यक्ष एमएल फुलपगारे ने सामाजिक समरसता को प्रदर्शित करती रचना सुनाकर उसकी प्रति महासंघ के जिलाध्यक्ष नीरजसिंह राठौर को सौंपी और उनके इस कार्य को सराहा। युवा नेता भूपेश सिंगोड़ ने कहा कि आज सामाजिक महासंघ के राम ने रामदास कॉलोनी में इतना अच्छा आयोजन कर सभी को अभिभूत कर दिया है।


नीरजसिंह राठौर का किया गया भव्य स्वागत

दीपावली मिलन समारोह के उपलक्ष में सामाजिक कार्यों में 24 बाय 7, सदैव अग्रणी एवं तत्पर रहने वाले नीरजसिंह राठौर का सकल व्यापारी संघ की ओर से वरिष्ठ हरिश शाह लालाभाई, कमलेश पटेल, राजेश शाह, अमित जैन, अब्बासभाई बोहरा, सचिव हिमांशु त्रिवेदी, हार्दिक अरोरा, मीडिया प्रभारी दौलत गोलानी, रोटरी क्लब ‘मेन’ रोटरी मंडल 3040 के ज्वाईंट सेकेट्री अमितसिंह जादौन (यादव), रोटरेक्ट क्लब उपाध्यक्ष राकेश पोतदार, रोटरी क्लब आजाद से वरिष्ठ रोटेरियन एवं वरिष्ठ समाजसेवी अजय रामावत, डॉ. संतोष प्रधान, अजय शर्मा, पुरूषोत्तम ताम्रकर, वरिष्ठ साहित्यकार भेरूसिंह चौहान ‘तरंग’, हाथीपावा मार्निग क्लब से शैलेन्द्रसिंह राठौर, नीतिन सांकी, श्री राम शर्मा, बचपन बचाओ आंदोलन एवं बाल अधिकार मंच से जिला संयोजक रामप्रसाद वर्मा, जिला टेंट एवं लाईट एसोसिएशन से अजयसिंह पंवार, अब्दुल रहीम ‘अब्बु दादा’, विष्णु व्यास, मातृ शक्तियों मंे श्री नवदुर्गा महिला मंडल समिति से अध्यक्ष अनिता जाखड़, सचिव हरिप्रिया निगम, वरिष्ठ शांताबेन जायसवाल आदि ने पुष्पमालाओं और पुष्प गुच्छ से भव्य स्वागत किया।


नपा की स्वच्छता शाखा टीम का किया सम्मान

वहीं इस दौरान शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने में हत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन करने वाले नगरपालिका झाबुआ के स्वास्थ्य अधिकारी यूनूसउद्दीन कुरैशी, स्वच्छता शाखा प्रभारी कमलेश जायसवाल, सहायक स्वच्छता निरीक्षक टोनी मलिया एवं उनकी स्वच्छता शाखा की टीम का भी समस्त संस्थाआंे ने मिलकर सम्मान किया तथा उनकी सेवाओं की सराहना की।


100 से अधिक निर्धनजनांे को करवाया भोजन

बाद सामाजिक महासंघ के तत्वावधान में शहर की समस्त संस्थाओं के पदाधिकारी-सदस्यों ने मिलकर रामदास कॉलोनी में निवासरत समस्त निर्धन परिवारांे, जिसमें समस्त महिला-पुरूषों, युवाआंे, बच्चांे, बड़े, बुजुर्गों के चरण-स्पर्श कर उन्हें स्वादिष्ट भोजन करवाया। जिसकी व्यवस्था मंे विशेष सहयोग नेतृत्वकर्ता के रूप में नगरपालिका के जमादार मन्नूभाई बसोड़, जमनाभाई, संतोष आदि का रहा।


50 से अधिक घरांे में धर्म ध्वजा का वितरण

रामदास कॉलोनी में 50 से अधिक घरांे में सामाजिक महासंघ की ओर से हिन्दू धर्म ध्वजा के रूप में केसरिया ध्वज वितरण किए गए। भारत माता, वंदे मातरम् और जय श्री राम के जयकारांे के साथ सभी को केसरिया ध्वज का वितरण कर उन्हे यह ध्वज अपने घरांे पर लगाने हेतु आव्हान किया। सफल कार्यक्रम के अंत मंे पधारे सभीजनांे के प्रति आभार सामाजिक महासंघ के जिलाध्यक्ष नीरजसिंह राठौर ने माना।


जिले को कुपोषण से मुक्त कराना और शत-प्रतिशत टीकाकरण करवाया जाना हमारा मुख्य उद्देश्य होगा  

  

jhabua news
झाबुआ। कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा के निर्देशानुसार जिले में कुपोषण से मुक्ति के लिए आज जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास विभाग  एवं डिप्टी कलेक्टर डॉ. श्री अभय सिंह खराड़ी के द्वारा महिला बाल विकास विभाग के  आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं एवं उनसे जुड़ी महिलाओं से रूबरू चर्चा की एवं जिले में कुपोषण से मुक्त करने का आह्वान किया। यह आयोजन आज राणापुर में आयोजित था। आज यह आयोजन दो परियोजना में किया गया था। शेष चार परियोजना में आयोजन अगले दिवस मैं किया जाएगा। जिसका मुख्य उद्देश्य जिले को कुपोषण से मुक्त करना  और जिले में शत-प्रतिशत टीकाकरण किया जाना होगा। इस आयोजन  मैं मुख्य बात यह रही कि महिलाओं को कोविड-19 के संक्रमण को रोकने के लिए टीकाकरण मैं अपना अहम योगदान देकर शत-प्रतिशत टीकाकरण हेतु प्रेरित किया गया। महिलाओं ने आश्वासन दिया कि हम हमारे क्षेत्र में शत-प्रतिशत टीकाकरण करवा कर  गांव-गांव को सुरक्षित करना हमारा लक्ष्य होगा। श्री  डॉ . अभय सिंह खराड़ी  द्वारा बताया गया कि जिले के समस्त विकास खंडों में महिला बाल विकास विभाग में आंगनवाड़ी एवं कार्यकर्ताओं से जुड़ी गांव की सभी महिलाओं को कुपोषण से मुक्त करने के लिए जन जागृति अभियान चलाया जाएगा एवं सुविधा भी उपलब्ध करवाई जाएगी। इस दौरान ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर ,मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, बी ईओ, विकासखंड अधिकारी जनपद पंचायत, सीडीपीओ  आदि उपस्थित थे।


रेत के अवैध परिवहन पर बड़ी कार्यवाही


jhabua news
झाबुआ। जिले में रेत खनिज के अवैध परिवहन पर प्रभावी कार्यवाही लगातार की जा रही हैं कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा द्वारा दिए निर्देशानुसार आज सुबह से ही खनिज विभाग और राजस्व विभाग की टीम द्वारा संयुक्त रूप से सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। जिसमे चार डंपरो (ळश्र 34 ज् 2315 ए डच्13 भ् 1041, डच्09 भ्भ् 6292 , डच्11 भ् 6111) को अवैध रेत का परिवहन करते हुए पाए जाने पर थाना राणापुर तथा पारा में बंद किया गया है। इन सभी वाहनों पर मध्य प्रदेश रेत खनन परिवहन तथा भंडारण नियम 2019 के तहत प्रकरण दर्ज कर अर्थदंड लगाने की कार्यवाही की जावेगी। विभाग द्वारा इस तरह की कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।


मध्य प्रदेश राज्य बीज एवं फार्म विकास निगम ग्राम खजूरी को जिले में बीज के क्रय विक्रय भंडारण एवं परिवहन से प्रतिबंध किया गया। 


झाबुआ। श्री एन एस रावत पंजीयन प्राधिकारी बीज एवं उप संचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास जिला झाबुआ के आदेश दिनांक 22 नवंबर 2021 में बीज (नियंत्रण) आदेश 1983 में निहित प्रावधानों के तहत बीज प्रतिष्ठानों से बीज नमूने लिए जाकर प्रयोगशाला भेजे गये थे। जिसमें मेसर्स मध्य प्रदेश राज्य बीज एवं फार्म विकास निगम ग्राम खजूरी के बीज (गेहूं) अमानक बीज प्लांट घोषित किया गयां। जिसको तत्काल प्रभाव से झाबुआ जिले में बीज के क्रय विक्रय भंडारण एवं परिवहन से प्रतिबंध घोषित किया गया है।


महिलाओं को निःशुल्क ड्राइविंग प्रशिक्षण दिया जा रहा हैं।, महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की पहल-कलेक्टर


jhabua news
झाबुआ, । स्वरोजगार के क्षेत्र में महिलाओं को ड्राइविंग के माध्यम से एक माह का प्रशिक्षण आई टी आई झाबुआ के माध्यम से दिया जा रहा है। प्रथम सत्र में 30 महिलाओं के लिए यह सत्र आयोजित था। जिसका प्रशिक्षण लगभग पूर्ण हो चुका है। एक दो दिवस में महिलाओं को हाइवे पर वाहन चलाना शेष है। इसके पश्चात् आर टी ओ के माध्यम से इन्हें ड्राइविंग लाइसेंस प्रदान किया जाएगा। आज जिला परिवहन अधिकारी श्रीमती कृतिका मोहटा के द्वारा महिलाओं से वाहन चलवाकर देखा गया। इसके पश्चात् बैंको के माध्यम से इन्हें स्वरोजगार योजना के तहत इन्हें वाहन दिलवाकर स्वरोजगार हेतु आत्मनिर्भर बनाया जाएगा। कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा के द्वारा पूर्व माह में इन महिलाओं को आई टी आई में प्रशिक्षण सामग्री प्रदान की गई थी। जिसका परिणाम है कि महिलाएं वाहन चलाकर झाबुआ जिले में आत्मनिर्भरता के क्षेत्र में अपना पहला कदम रखेंगी। जल्द ही हम महिलाओं को ऑटो रिक्शा एवं लोडिंग वाहन चलाते हुए देखेंगें। इससे जहां महिलाओं में आत्मविश्वास पैदा होगा वही पर अपने परिवार की आर्थिक स्थिति को मजबुत बनाने में सक्षम होगाीं। इस तरह का प्रशिक्षण सत्र पूनः प्रारंभ किया जाएगा। जिसमें महिलाएं अपना आवेदन प्रस्तुत कर सकती हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: