चेन्नई, 24 नवंबर, मक्कल निधि मय्यम (एमएनएम) के अध्यक्ष तथा अभिनेता कमल हासन कोविड-19 से उबर रहे हैं। उनकी बेटी श्रुति हासन ने बुधवार को यह जानकारी दी। कमल हासन ने सोमवार को अपने प्रशंसकों को बीमार होने के बारे में बताया था। यहां एक अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है। श्रुति हासन ने प्रार्थनाओं के लिये शुभचिंतकों का आभार व्यक्त किया और ट्विटर पर अपने पिता के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी दी। उन्होंने ट्वीट किया, 'मेरे पिता के स्वास्थ्य के लिये शुभकामनाओं और प्रार्थनाओं के लिये आप सभी का धन्यवाद। वह अच्छी तरह से संक्रमण के उबर रहे हैं और जल्द ही आपसे मुखातिब होने को लेकर उत्सुक हैं।' हासन ने सोमवार को एक संक्षिप्त बयान में कहा था कि अमेरिका से लौटने के बाद उन्हें 'हल्की खांसी' हुई है।
गुरुवार, 25 नवंबर 2021

कमल हासन कोविड-19 से उबर रहे हैं: श्रुति हासन
Tags
# देश
# मनोरंजन
# सिनेमा
Share This
सिनेमा
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें