मधुबनी : A टीम ने B के टीम को 10 रन से पराजित किया। - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 24 नवंबर 2021

मधुबनी : A टीम ने B के टीम को 10 रन से पराजित किया।

madhubani-A-beat-madhubani-B
मधुबनी : मधुबनी जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित U - 16 टूर्नामेंट जो उत्क्रमित उच्च विद्यालय, बेलाही में आज दूसरा मैच खेला गया। इस अवसर पे जिला क्रिकेट संघ के सचिव कालीचरण, ललित कुमार झा (बड़ा बाबू), दिलीप झा, टूर्नामेंट के संयोजक अनिल कुमार, विनोद कुमार दत्ता सहित ढेरों खेल प्रेमी उपस्थित थे। सुबह घने धुंध होने के कारण मैच विलंब से शुरू हुआ। टॉस जीत के मधुबनी U - 16 A के कप्तान  आदित्य राज ने बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। कप्तान आदित्य राज के कप्तानी पारी 84 रन और भाष्कर झा 29 रन, पिंटू के 19, दीपक और अक्षय के 12 - 12 रन के सहयोग से U - 16 A टीम ने निर्धारित 35 ओवर में अपने 9 विकेट खो कर 211 रन बनाए। अतिरिक्त कर रूप में 40 रन का सहयोग बल्लेबाजी टीम को मिला। वहीं मधुबनी U - 16 B के तरफ से गेंदबाजी में चंद्रेश ठाकुर ने 31 रन देकर 3 विकेट लिये तथा विवेक झा ने 34 रन देकर 3 विकेट और राहुल महतो तथा धर्मेंद्र को एक एक विकेट मिला। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी मधुबनी U - 16 B की टीम के दो विकेट शून्य पे तथा 16 पे तीन विकेट गिरने के बाद कप्तान चंद्रेश ठाकुर 79 रन का अतिंद्र कुमार 16 रन और संस्कार 18 रन के साथ बेहतरीन साझेदारी ने टीम को संभाल लिया। बल्लेबाजी में इनके अलावा राहुल महतो ने नाबाद 34 रन और धर्मेंद्र ने 11 रन बनाए। टीम B 25.3 ओवर में 201 रन बनाकर आल आउट हो गयी। इस तरह A टीम ने B के टीम को 10 रन से पराजित किया। आज के मैच के निर्णायक प्रफुल्ल कुमार कर्ण और रवि नारायण कर्ण थे। स्कोरर के रूप में गौरव कुमार, सत्यम झा और पंकज कुमार थे।

कोई टिप्पणी नहीं: