मधुबनी : शराबबंदी कानूनों का जिले में सख्ती से हो पालन : जिलाधिकारी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 9 नवंबर 2021

मधुबनी : शराबबंदी कानूनों का जिले में सख्ती से हो पालन : जिलाधिकारी

madhubani-dm-strict-on-alcohal-ban
मधुबनी, आज दिनांक 09 नवंबर 2021 को श्री अमित कुमार, भा. प्र. से. जिला पदाधिकारी, मधुबनी की अध्यक्षता में जिले में शराबबंदी कानून के शतप्रतिशत पालन के लिए सभी वरीय प्रशासनिक पदाधिकारियों और पुलिस अधिकारियों से एक महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई। समाहरणालय के अपने कक्ष से ऑनलाइन संबोधित करते हुए  जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को कड़ा निर्देश देते हुए कहा कि केवल पेड़ के पत्तियों पर आघात करने से पेड़ को कोई नुकसान नहीं पंहुचता उसी प्रकार केवल छोटे मोटे लोगों के धड़ पकड़ से शराबबंदी को पूर्ण रूप से प्रभावी नहीं बनाया जा सकता है। इसके लिए हम सभी को समान्वयित प्रयास करने होंगे। अपने संबोधन में जिलाधिकारी ने कहा कि भारत नेपाल सीमा पर एस एस बी द्वारा शराबबंदी लागू करने के लिए सराहनीय प्रयास किया जा रहा है। परंतु हमें और भी प्रभावी कदम उठाने होंगे। उन्होंने कहा कि बड़ी संख्या में लोग छोटे छोटे खेप के माध्यम से शराब की तस्करी करने का काम करते हैं। समय समय पर उनमें से कुछ पकड़े भी जाते हैं, परंतु ये प्रयास नाकाफी हैं। बिहार सरकार की शराबबंदी को लेकर  जीरो टॉलरेंस की नीति हमेशा से रही है। हमें इसे जिले में सफलीभूत करके दिखाना है। बैठक के दौरान सभी अधिकारियों को कड़ी चेतावनी देते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि ढुल मूल रवैया से काम नहीं चलेगा। हमें सख्त कदम उठाने ही होंगे। लापरवाही करने वाले चौकीदार से लेकर थानाध्यक्षों तक पर कड़ी कारवाई की जाएगी। उन्होंने शराब के मामले में गिरफ्तार हुए लोगों को जल्द बेल मिल जाने की स्थिति को चिंताजनक बताया और इस मामले में आवश्यक कदम उठाए जाने पर बल दिया। उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि इस मामले में पकड़े गए वाहन मालिकों पर भी कठोर कारवाई की जाने की जरूरत है ताकि उन्हें सबक मिले। जिलाधिकारी द्वारा सभी को छठ पर्व की शुभकामनाएं दी गई और पर्व के दौरान सभी को मुस्तैद रहने के निर्देश दिए गए। ऑनलाइन संचालित इस बैठक में श्री सत्यप्रकाश, पुलिस अधीक्षक, मधुबनी के साथ साथ जिले के सभी अनुमंडल पदाधिकारी, सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सभी थानाध्यक्ष और एस एस बी के वरीय पदाधिकारी शामिल थे।

कोई टिप्पणी नहीं: