बिहार : मंगोलिया के 23 सदस्यों का शिष्टमंडल का भारत आगमन 2 दिसंबर को - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 29 नवंबर 2021

बिहार : मंगोलिया के 23 सदस्यों का शिष्टमंडल का भारत आगमन 2 दिसंबर को

mangolia-counsulet-come-to-bihar
गया. इस जिले के जिलाधिकारी अभिषेक सिंह ने बताया कि मंगोलिया के संसद के माननीय अध्यक्ष सहित 23 सदस्यों का शिष्टमंडल का भारत आगमन हो रहा है. उन्होंने कहा कि भारत आगमन के बाद बिहार के विश्व प्रसिद्ध बोधगया में 2 दिसंबर को आएंगे. इस 23 सदस्यों का शिष्टमंडल का नेतृत्व मंगोलिया के संसद के माननीय अध्यक्ष कर रहे हैं. इनके साथ मंगोलिया के संसद के माननीय  मंत्रीगण/माननीय सांसद, मंगोलिया-इंडिया पार्लियामेंट्री ग्रुप के चेयर पर्सन तथा डिप्टी चेयर पर्सन, मंगोलिया संसद के सचिवालय के ऑफिशियल्स, सुरक्षा एवं सर्विस ऑफिशियल्स, भारत में मंगोलिया के राजदूत सहित अन्य माननीय सदस्यों का आगमन हो रहा है. जिला पदाधिकारी, गया श्री अभिषेक सिंह की अध्यक्षता में मंगोलिया संसद के माननीय अध्यक्ष  सहित शिष्टमंडल के आवासन, परिवहन, मूलभूत सुविधा, खानपान, दूरभाष सुविधा, गाइड की व्यवस्था, संपर्क संपर्क पदाधिकारी की व्यवस्था, प्रोटोकॉल पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति, गया/बोधगया में आवश्यक सुरक्षा व्यवस्था, पायलट, एस्कॉर्ट इत्यादि उपलब्ध कराने संबंधी विचार विमर्श  करते हुए आवश्यक निर्देश दिए गए है. उन्होंने कहा कि मंगोलिया के संसद के माननीय अध्यक्ष के सम्मान में उपाध्यक्ष बिहार विधान सभा के उपाध्यक्ष महेश्‍वर हजारी के द्वारा 2 दिसंबर 2021 को डिनर का आयोजन किया जाएगा.बिहार विधानसभा के उपाध्‍यक्ष जदयू के महेश्‍वर हजारी हैं. मंगोलिया के संसद के माननीय अध्यक्ष के आगमन पर कार्यपालक पदाधिकारी, बोधगया नगर परिषद को निर्देश दिया गया कि वे बोधगया में साफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था इत्यादि कार्य कराने का निर्देश दिया गया. इस बैठक में नगर आयुक्त, सचिव बी०टी०एम०सी०, अपर समाहर्ता, उप-विकास आयुक्त, नजारत उप-समाहर्ता,विशेष कार्य पदाधिकारी, निदेशक अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा,  गया सहित अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित थे.

कोई टिप्पणी नहीं: