नई दिल्ली। नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स (इंडिया) और दिल्ली जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन ने बिहार के मधुबनी में 24 वर्षीय पत्रकार अविनाश झा की अपहरण के बाद जलाकर की गई हत्या को लेकर भारी रोष जताया है। संगठनों का कहना है कि बिहार में पत्रकारों पर लगातार हमले बढ़ रहे हैं। चार महीना पहले भी सिवान में एक पत्रकार को जलाकर मार डाला था। बिहार में पत्रकारों पर हमलों के खिलाफ बड़े पैमाने पर प्रदर्शन किए जाएंगे। इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ जर्नलिस्ट्स से संबद्ध एनयूजेआई के अध्यक्ष रास बिहारी ने कहा कि बिहार सरकार के खिलाफ आंदोलन किया जायेगा। दिल्ली जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन के महासचिव के पी मलिक ने कहा है कि बिहार में जिस तरह से फर्जी अस्पतालों और नर्सिंग होम की असलियत उजागर करने पर पत्रकार को बेरहमी से मार डाला गया, उससे राज्य की नीतीश कुमार सरकार के प्रशासन की सच्चाई सामने आ गई है। संगठनों का कहना है कि एक तरफ देश में 16 नवंबर को प्रेस दिवस मनाने को लेकर तैयारियां हो रही हैं और दूसरी तरफ पत्रकारों की हत्या, गिरफ्तारी और तमाम पाबंदियों के खिलाफ पत्रकार जगह-जगह प्रदर्शन कर रहे हैं। एनयूजेआई के अध्यक्ष रास बिहारी ने कहा है कि बिहार में पत्रकारों पर लगातार हमले हो रहे हैं। उन्होंने बिहार सरकार से पत्रकार अविनाश झा के परिवारीजनों को उचित मुआवजा देने की मांग की है। डीजेए के अध्यक्ष राकेश थपलियाल और महासचिव के पी मलिक ने कहा है कि पत्रकारों पर हमलों के खिलाफ जल्दी ही दिल्ली में बड़े पैमाने पर प्रदर्शन किया जाएगा।
- बिहार के बेनीपट्टी में पत्रकार की जला कर ह्त्या
मंगलवार, 16 नवंबर 2021
एनयूजेआई और डीजेए ने अविनाश की हत्या के खिलाफ जताया रोष
Tags
# देश
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें