एनयूजेआई और डीजेए ने अविनाश की हत्या के खिलाफ जताया रोष - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 16 नवंबर 2021

एनयूजेआई और डीजेए ने अविनाश की हत्या के खिलाफ जताया रोष

  • बिहार के बेनीपट्टी में पत्रकार की जला कर ह्त्या 

k-p-mallick
नई दिल्ली। नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स (इंडिया) और दिल्ली जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन ने बिहार के मधुबनी में 24 वर्षीय पत्रकार अविनाश झा की अपहरण के बाद जलाकर की गई हत्या को लेकर भारी रोष जताया है। संगठनों का कहना है कि बिहार में पत्रकारों पर लगातार हमले बढ़ रहे हैं। चार महीना पहले भी सिवान में एक पत्रकार को जलाकर मार डाला था। बिहार में पत्रकारों पर हमलों के खिलाफ बड़े पैमाने पर प्रदर्शन किए जाएंगे। इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ जर्नलिस्ट्स से संबद्ध एनयूजेआई के अध्यक्ष रास बिहारी ने कहा कि बिहार सरकार के खिलाफ आंदोलन किया जायेगा। दिल्ली जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन के महासचिव के पी मलिक ने कहा है कि बिहार में जिस तरह से फर्जी अस्पतालों और नर्सिंग होम की असलियत उजागर करने पर पत्रकार को बेरहमी से मार डाला गया, उससे राज्य की नीतीश कुमार सरकार के प्रशासन की सच्चाई सामने आ गई है। संगठनों का कहना है कि एक तरफ देश में 16 नवंबर को प्रेस दिवस मनाने को लेकर तैयारियां हो रही हैं और दूसरी तरफ पत्रकारों की हत्या, गिरफ्तारी और तमाम पाबंदियों के खिलाफ पत्रकार जगह-जगह प्रदर्शन कर रहे हैं।  एनयूजेआई के अध्यक्ष रास बिहारी ने कहा है कि बिहार में पत्रकारों पर लगातार हमले हो रहे हैं। उन्होंने बिहार सरकार से पत्रकार अविनाश झा के परिवारीजनों को उचित मुआवजा देने की मांग की है। डीजेए के अध्यक्ष राकेश थपलियाल और महासचिव के पी मलिक ने कहा है कि पत्रकारों पर हमलों के खिलाफ जल्दी ही दिल्ली में बड़े पैमाने पर प्रदर्शन किया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं: