इस चरण में होने वाले चुनाव को लेकर 11,500 मतदान केंद्रों का गठन किया गया है. जहां मतदाता पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे और प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे. मतदान केंद्रों पर सभी मतदाताओं को बायोमेट्रिक सत्यापन से गुजरना होगा. राज्य निर्वाचन आयोग की तरफ से फर्जी वोटरों की पहचान के लिए बायोमैट्रिक मशीन लगाई जा रही है, जिससे बोगस वोटरों की पहचान भी हो रही है. आठवें चरण के चुनाव को लेकर 22 नवंबर की शाम पांच बजे चुनाव प्रचार का शोर थम गया.ऐसे में यहां प्रचार के लिए बचे दिन का उपयोग प्रत्याशी बेहतर तरीके से करने का प्रयास कर रहे हैं.इस बीच प्रत्याशी गांवों में प्रचार के अलावा सोशल मीडिया का भी सहारा ले रहे हैं.चुनाव प्रचार समाप्त होने के दिन ही मतदान कर्मी डिस्पैच सेंटर पर योगदान करेंगे. इसके बाद 23 नवंबर को उन्हें मतदान केंद्रों पर रवाना किया जाएगा.जहां 24 नवंबर को सुबह सात बजे से शाम के पांच बजे तक मतदान कराया जाएगा. आठवें फेज में चौसा, आरा सदर, रामगढ़, कोचस, डिहरी, बाढ़, पंडारक, सरमेरा, हरनौत, इमामगंज, डुमरिया, नवादा, नारदीगंज, ओबरा, लहलादपुर, बनियापुर, रघुनाथपुर, सिसवन, थावे, मांझा, महुआ, सहदेव बुर्जुग, गायघाट, बंदरा, मोतिहारी, कोटवा, पिपराकोठी, गौनाहा, योगापट्टी, सुप्पी,रीगा, तरियानी,झंझारपुर, लखनोर, पटोरी, विद्यापतिनगर, सराय गढ़ भपटियाही, सिमरी बख्तियारपुर, मुरलीगंज, ठाकुरगंज, रूपौली, आजमनगर, पलासी, सुर्यगढ़ा शेष क्षेत्र, बरबीधा, मटिहानी, छौड़ाही, अलौली व मानसी शेष क्षेत्र, बरियापुर,खैरा,नाथनगर, सबौर, कटोरिया में मतदान होंगे. जिले के मुरलीगंज प्रखंड में आठवें चरण में 24 नवंबर को मतदान होगा.मतदान को शांतिपूर्ण व निष्पक्ष वातावरण में संपन्न कराने के लिए प्रशासन ने तैयारी कर ली है.मतदान सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक होगा. मतदान को भयमुक्त तथा निष्पक्ष वातावरण में संपन्न कराने को लेकर पुलिस ने भी तैयारी कर ली है.सोमवार को सदर एसडीपीओ अजय नारायण यादव तथा एसडीओ नीरज कुमार के नेतृत्व में एरिया डोमिनेशन किया गया.
इस दौरान सदर सर्किल इंस्पेक्टर प्रशांत कुमार, मुरलीगंज थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार समेत अन्य थानों के थानाध्यक्ष आदि मौजूद थे. जवानों ने फ्लैग मार्च कर लोगों से भयमुक्त होकर मतदान करने की अपील की. प्रखंड के भतखोरा से लेकर जोरगामा, सिंगिऔन, गंगापुर, चामगढ़, रजनी, कोल्हायपट्टी, बेलो तथा मुरहो समेत अन्य पंचायतों का भ्रमण करते हुए पुलिस पदाधिकारियों ने मार्च किया. एसडीपीओ श्री यादव ने बताया कि हमारा उद्देश्य शरारती और अराजक तत्वों को स्पष्ट संदेश देना है कि वह अपने किसी भी तरह की गलत मंशा को दिमाग से निकाल दें. उन्होंने कहा कि जो लोग मतदान को प्रभावित करने की सोच रहे हैं वे सावधान हो जाएं. क्योंकि जिला प्रशासन द्वारा भारी सुरक्षा-व्यवस्था के बीच निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से मतदान संपन्न कराया जाएगा.उन्होंने कहा कि हमारी कोशिश यही है कि लोग बड़ी संख्या में अपने घर से निकल कर 24 नवंबर को अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें.इसे लेकर ही लगातार जिला प्रशासन द्वारा अभियान चलाया जा रहा है. एरिया डोमिनेशन कर लोगों को यही संदेश देने का प्रयास किया गया है.उन्होंने कहा कि जो लोग भी मतदान को प्रभावित करने का प्रयास करेंगे उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी.उन्होंने लोगों को भरोसा दिलाते हुए कहा कि किसी के भय में न आएं, या किसी के बहकावे में आकर भी मतदान न करें. मताधिकार का प्रयोग हमारा लोकतांत्रिक अधिकार है, इसलिए हमारी कोशिश है कि लोग खुलकर इसका इस्तेमाल करें. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम श्याम बिहारी मीणा के निर्देशानुसार सोमवार से चुनाव प्रचार का शोर थम गया है.प्रत्याशी न तो खुलेआम किसी वोटर के पास जा सकते हैं और न ही प्रचार के लिए ध्वनी विस्तारक यंत्र का ही उपयोग कर सकते हैं.बावजूद इसके घर-घर जाकर प्रत्याशी अपने पक्ष में मतदान करने का आग्रह कर रहे हैं.
इन पदों के लिए मतदान
पद - संख्या
जिला परिषद- 02
मुखिया- 17
सरपंच- 17
समिति सदस्य- 21
वार्ड सदस्य- 222
सरपंच का पंच- 222
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें