राजस्थान : 11 केबिनेट एवं चार राज्यमंत्री लेंगे शपथ - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 21 नवंबर 2021

राजस्थान : 11 केबिनेट एवं चार राज्यमंत्री लेंगे शपथ

rajasthan-new-cabinet-oath-tomorow
जयपुर 20 नवम्बर, राजस्थान में गहलोत मंत्रिमंडल के रविवार को होने वाले शपथ ग्रहण समारोह में 15 मंत्री शपथ लेंगे जियमें 11 कैबिनेट एवं चार राज्य मंत्री शामिल है। सूत्रों के अनुसार वर्तमान मंत्रिमंडल में शामिल ममता भूपेश, भजनलाल जाटव और टीकाराम जूली को राज्य मंत्री से प्रमोट कर कैबिनेट मंत्री बनाया जा रहा है। नए कैबिनेट मंत्रियों में हेमाराम चौधरी, महेंद्र सिंह मालवीय, रामलाल जाट, महेश जोशी, विश्वेन्द्र सिंह, रमेश मीणा, गोविंद राम मेघवाल और शकुंतला रावत शामिल है। जबकि राज्य मंत्रियों में जाहिदा, बृजेंद्र सिंह ओला, राजेन्द्र गुढा और मुरारी लाल मीणा के नाम शामिल है। 15 संसदीय सचिव और सात एडवाइजर बनाए जाने की भी चर्चा है। हालांकि ये पद संवैधानिक नहीं है, इसलिए इनका कोई शपथ ग्रहण नहीं होगा। मंत्रिमंडल में शामिल किए गए नए-पुराने चेहरों का जहां तक सवाल है उसमें रमेश मीणा, हेमाराम चौधरी, मुरारीलाल मीणा और बृजेंद्र ओला पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट खेमे के हैं। एक नाम विश्वेंद्र सिंह का भी है जो पहले पायलट खेमे में था अब गहलोत खेमे में शामिल है। मंत्रिपरिषद में एक की जगह अब तीन महिलाएं हो जाएगी, इनमे दो ममता भूपेश और शकुंतला रावत कैबिनेट, जबकि जाहिदा को राज्य मंत्री के रूप में शामिल किया जा रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं: