जयपुर 20 नवम्बर, राजस्थान में गहलोत मंत्रिमंडल के रविवार को होने वाले शपथ ग्रहण समारोह में 15 मंत्री शपथ लेंगे जियमें 11 कैबिनेट एवं चार राज्य मंत्री शामिल है। सूत्रों के अनुसार वर्तमान मंत्रिमंडल में शामिल ममता भूपेश, भजनलाल जाटव और टीकाराम जूली को राज्य मंत्री से प्रमोट कर कैबिनेट मंत्री बनाया जा रहा है। नए कैबिनेट मंत्रियों में हेमाराम चौधरी, महेंद्र सिंह मालवीय, रामलाल जाट, महेश जोशी, विश्वेन्द्र सिंह, रमेश मीणा, गोविंद राम मेघवाल और शकुंतला रावत शामिल है। जबकि राज्य मंत्रियों में जाहिदा, बृजेंद्र सिंह ओला, राजेन्द्र गुढा और मुरारी लाल मीणा के नाम शामिल है। 15 संसदीय सचिव और सात एडवाइजर बनाए जाने की भी चर्चा है। हालांकि ये पद संवैधानिक नहीं है, इसलिए इनका कोई शपथ ग्रहण नहीं होगा। मंत्रिमंडल में शामिल किए गए नए-पुराने चेहरों का जहां तक सवाल है उसमें रमेश मीणा, हेमाराम चौधरी, मुरारीलाल मीणा और बृजेंद्र ओला पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट खेमे के हैं। एक नाम विश्वेंद्र सिंह का भी है जो पहले पायलट खेमे में था अब गहलोत खेमे में शामिल है। मंत्रिपरिषद में एक की जगह अब तीन महिलाएं हो जाएगी, इनमे दो ममता भूपेश और शकुंतला रावत कैबिनेट, जबकि जाहिदा को राज्य मंत्री के रूप में शामिल किया जा रहा है।
रविवार, 21 नवंबर 2021
राजस्थान : 11 केबिनेट एवं चार राज्यमंत्री लेंगे शपथ
Tags
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
Labels:
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें