मुंबई, 29 नवंबर, कोरोना वायरस के अधिक संक्रामक स्वरूप ‘ओमीक्रोन’ को लेकर बढ़ती चिंता तथा घरेलू शेयर बाजारों में भारी बिकवाली के बावजूद सोमवार को रूपया शुरूआती कारोबार के दौरान बढ़त के साथ खुला। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनियम बाजार में रुपया पांच पैसे की मजबूती के साथ 74.84 पर खुला और शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 74.82 के स्तर पर पहुंच गया। हालांकि, भारी अस्थिरता के बीच स्थानीय सौदों में लाभ देर से कम हुआ, जिससे रुपया 10:35 बजे नौ पैसे की गिरावट लेकर 74.98 पर कारोबार कर रहा था। वही शुक्रवार को भारतीय रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 37 पैसे गिरकर महीने के सबसे कम स्तर 74.89 पर रहा। फंड के निरंतर बहिर्वाह से निवेशकों की धारणा प्रभावित हुई है। यूरोप में कोरोना वायरस संक्रमण के नए मामलों में वृद्धि और दक्षिण अफ्रीका में इस वायरस के एक नए स्वरूप से बढ़ती चिंताओं के कारण लॉकडाउन को लेकर निवेशकों की चिंता फिर से शुरू हो गई है। इस बीच, वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड वायदा 4.06 प्रतिशत की गिरावट के साथ 75.67 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। विदेशी संस्थागत निवेशक शुकव्रार को पूंजी बाजार में शुद्ध विक्रेता थे। उन्होंने एक्सचेंज के आंकड़ों के अनुसार 5,785.83 करोड़ रुपये के शेयरों की बिक्री की।
सोमवार, 29 नवंबर 2021
कोरोना वायरस के 'ओमीक्रोन' स्वरूप से रूपये में भारी अस्थिरता
Tags
# देश
# व्यापार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
व्यापार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें