आज कलश यात्रा के साथ किया जाएगा श्रीराम कथा का शुभारंभ, गोंदन सरकार के तत्वाधान में आज से संगीतमय श्रीराम कथा का आयोजन
सीहोर। शहर के चाणक्यपुरी स्थित श्री गोंदन सरकार धाम हनुमान मंदिर में शनिवार से संगीतमय श्रीराम कथा का आयोजन किया जाएगा। कथा के पूर्व सुबह नौ बजे कलश यात्रा निकाली जाएगी। कलश यात्रा के पश्चात कथा का शुभारंभ किया जाएगा। इस संबंध में जानकारी देते हुए पंडित जितेन्द्र चतुर्वेदी ने बताया कि अनंत श्री विभूषित पंडित श्री महावीर शरण चतुर्वेदी दद्दा जी की पुण्य स्मृति के उपलक्ष्य में धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन शनिवार को दोपहर एक बजे से कथा व्यास पंडित श्री राघवेन्द्राचार्य महाराज आयोध्याधाम के द्वारा संगीतमय श्रीराम कथा का शुभारंभ किया जाएगा। इसके अलावा रात्रि साढ़े आठ बजे संगीतमय सुंदरकांड का आयोजन किया जाएगा। इसके अलावा आगामी 30 नवंबर को रात्रि आठ बजे स्वरांजली गु्रप के साथ संगीतमय भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा। इसके पश्चात एक दिसंबर को सुबह श्रद्धांजली, कथा विश्राम और हवन एवं प्रसादी वितरण का आयोजन किया जाएगा। श्री गोंदन सरकार धाम हनुमान मंदिर के शिष्य मंडल सहित क्षेत्रवासियों ने इस पावन अवसर पर आने की अपील की है।
संविधान दिवस और लैंगिक समानता पर कार्यक्रम आयोजित
न्यूनतम समर्थंन मूल्य की खरीदी के लिए बनाया जाए गारंटी कानून, आंदोलन में शहीद हुए सात सौ किसानों के परिजनों को दिया जाए एक करोड़ का मुआवजा
सीहोर। कृषि उपज का न्यूनतम समर्थन मूल्य एमएसपी पर खरीदी की गारंटी के लिए कानून बनाने और स्वगीनाथन आयोग की सिफारिश को तत्काल लागू करने सहित काले कृषि कानूनों के विरोध में किए गए आंदोलन में शहीद हुए सात सौ किसानों के परिजनों को 1 करोड़ रूपये और घायल को 25 लाख रूपये सहित दिवांगत परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने सहित किसान हतैशी मांगों का ज्ञापन अखिल भारतीय किसान सभा के प्रांत महासचिव प्रहलाद दास बैरागी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं के द्वारा राष्ट्रपति के नाम सौपा गया। अखिल भारतीय किसान सभा ने कहा की मध्यप्रदेश के किसानों कीे 2020 में अल्पवृष्टि फीट रोग के कारण सोयाबीन सहित संपूर्ण खरीब फसल नष्ट हुई उसका सर्वे हुआ जिसमे फसल की बर्बादी पाई गई मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री ने अबतक किसानों को बीमा राशि नहीं दी है। सरकार ने सोयाबीन भवंतर गेहूं का बोनस भी नहीं दिया है। आगामी 15 दिनों में अगर किसानों की मांगें पूरी नहीं की जाती है और मृत किसानों के हित में कोई निर्णय नहीं लिया जाता है तो किसान सभा और संयुक्त किसान मोर्च उम्र आन्दोलन करने को मजबूर होगा। ज्ञापन देने वालों में किसान कांग्रेस के जिलाध्यक्ष रघुवीर सिंह दांगी, अखिल भारतीय किसान सभा जिलाध्यक्ष भानू प्रताप मेवाड़ा नर्मदा बचाओं आंदोलन की गीता बहन,प्रहलाद हाड़ा, अलीम जैदी,पंकज शर्मा सहित बड़ी संख्या में किसान शामिल रहे।
- अखिल भारतीय किसान सभा ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर सौपा राष्ट्रपति के नाम मांगों का ज्ञापन
आज से शुरू होगी नेशनल कराटे प्रतियोगिता, चार राज्यों के कराटे खिलाड़ी होंगे प्रतियोगिता में शामिल
बीएसआई पर टी-20 लीग सीजन क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ आज से
सीहोर। शहर के बीएसआई मैदान पर शनिवार से स्वर्गीय मथुरा प्रसाद केसरिया की स्मृति में जिला क्रिकेट एसोसिएशन और बीएसआई हेल्थ एंड स्पोट्र्स के तत्वाधान में सुबह नौ बजे से टी-20 लीग सीजन-2 क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। आयोजन समिति के हेमंत केसरिया ने बताया कि शनिवार को सुबह पहला मैच डीसीए सीहोर और यंग स्टार के मध्य खेला जाएगा और खिलाडिय़ों का उत्साहवर्धन करने के लिए मैदान पर मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे भाजपा के युवा नेता और समाजसेवी विष्णु वर्मा, समाजसेवी पंकज गुप्ता आदि। इसके अलावा दूसरा मैच दोपहर को पीपीसीए और इलेवन टाइगर के मध्य खेला जाएगा। प्रतियोगिता के मैच शनिवार और रविवार को खेले जाऐंगे। प्रतियोगिता लीग आधार पर 20-20 ओवर की होगी। गत वर्ष भी केसरिया परिवार की ओर से प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। आयोजन समिति में जिला क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव अतुल तिवारी, वीरु वर्मा, शरद यादव, आशीष शर्मा, मदन कुशवाहा, राजेश विलय, चेतन मेवाड़ा, अतुल कुशवाहा, अतुल त्रिवेदी, हितेश केसरिया, सुरेश नाविक, राकेश धनगर, कमलेश पारोच, संतोष पांडे, महेन्द्र शर्मा, नागेन्द्र व्यास, अमित शर्मा, इरफान और प्रियांशु दीक्षित आदि का शामिल किया गया है।
श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना ने पूरे जिले भर में जलाया केबिनेट मंत्री बिसाहू लाल सिंह का पुतला, सौंपा ज्ञापन
देश की एकता अखंडता बनाए रखने के लिए दिलाई आम नागरिकों को संविधान की शपथ
- संविधान दिवस को मनाए जाना डॉ अम्बेडकर को सच्ची श्रद्धांजली- खान
बाबा भैरव का किया विशेष श्रृंगार, आज किया जाएगा महा प्रसादी का वितरण, बाबा भैरवाष्टमी पर लगाया जाएगा छप्पन भोग और कराया जाएगा कन्याभोज
भगवान शिव का अवतार है भैरव
उन्होंने बताया कि भैरव को भगवान शंकर का पूर्ण रूप माना गया है। भगवान शंकर के इस अवतार से हमें अवगुणों को त्यागना सीखना चाहिए। भैरव के बारे में प्रचलित है कि ये अति क्रोधी हैं। इस अवतार का मूल उद्देश्य है कि मनुष्य अपने सारे अवगुण मदिरापान, तामसिक भोजन, क्रोधी स्वभाव आदि भैरव को समर्पित कर पूर्णत: धर्ममय आचरण करें। भैरव अवतार हमें यह भी शिक्षा मिलती है कि हर कार्य सोच-विचार कर करना ही ठीक रहता है। बिना विचारे कार्य करने से पद व प्रतिष्ठा धूमिल होती है। भगवान भैरवनाथ तंत्र-मंत्र विधाओं के देवता हैं। माना जाता है। इनकी कृपा के बिना तंत्र साधना अधूरी रहती है। शिव और शाक्त दोनों संप्रदायों में भगवान भैरव की पूजा महत्वपूर्ण मानी गई है। इनके 52 रूप माने जाते हैं। इनकी कृपा प्राप्त करके भक्त निर्भय और सभी कष्टों से मुक्त हो जाते हैं। भैरवनाथ अपने भक्तों की रक्षा करते हैं। वे सृष्टि की रचना, पालन और संहार करते हैं। भगवान कालभैरव की पूजा-अर्चना करने से परिवार में सुख-शांति, समृद्धि और स्वास्थ्य की रक्षा होती है। भैरव तंत्रोक्त, बटुक भैरव कवच, काल भैरव स्तोत्र, बटुक भैरव ब्रह्म कवच आदि का नियमित पाठ करने से कई परेशानियां खत्म होती हैं। इस मंदिर से शहर सहित आस-पास के हजारों श्रद्धालुओं की आस्था जुड़ी है। शहर के छावनी में सबसे प्राचीन स्थानों में बाबा भैरव की पूजा अर्चना की जा रही है। इसको देखते हुए श्रद्धालुओं ने इस साल भव्य रूप से काल भैरवाष्टमी मनाए जाने का निर्णय लिया है। श्रद्धालुओं ने क्षेत्रवासियों और श्रद्धालुओं से महाप्रसादी ग्रहण करने और बाबा का आशीर्वाद लेने की अपील की है।
भाजपा जिला अध्यक्ष रवि मालवीय ने सीहोर जिला भारतीय जनता पार्टी कार्यसमिति के सदस्यों के नामों की घोषणा की, जिला कार्यकारिणी में मुख्यमंत्री सहित 187 सदस्यों को किया शामिल
एलआईसी के आईपीओ मजदूर विरोधी श्रम संहिताओं के खिलाफ , किसानों की मांगों के समर्थन में एलआईसी कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन
कर्मचारियों को पेपर मिल के मालिक से दिलाया जाए पूरा वेतन या जीवन यावन के लिए जमीन
सीहोर। कोडिय़ा सड़क के पास पूर्व संचालित पेपर मिल के मालिक के द्वारा मिल के नाम पर दर्ज 100 एकड़ जमीन को बेचने की तैयारी की गई है। पेपर कारखाने के मालिक के द्वारा तत्कालीन श्रमिकों का रूके हुए वेतन का भुगतान अबतक नहीं किया है। लंबे समय से बंद पेपरमिल के अनेक कर्मचारियों की मौते भी हो चुकी है। राष्ट्रीय मानव अधिकार मंच के प्रदेशाध्यक्ष नौशाद खान ने जनहित में शुक्रवार को कलेक्टर से मिलकर जीवित और दिवांगत कर्मचारियों के परिजनों को पेपर मिल के मालिक से मूल वेतन पी एफ फंड का पैसा ब्याज सहित पूरा भुगतान कराने और जीवन यापन के लिए जमीन दिलाने की मांग की है।प्रदेशाध्यक्ष नौशाद खान ने कहा की कंपनी की जमीन कस्बा क्षेत्र में मौजूद है। पेपर मिल कंपनी पर पूर्व कर्मचारियों का काफी पैसा बकाया है सेल टेक्स विभाग के द्वारा भी एक से ढेड करोड़ रूपये के लिए जमीन नीलामी की कार्रवाही की जा चुकी है। पेपर मिल के मालिक कर्मचारियों को भुगतान नही करते है प्रशासन के द्वारा भूमि अधिग्रहित कर मिल के पूर्व कर्मचारियों के परिजनों को दिलाए जाए जिससे की परिजन जीवन यापन कर सकें। ज्ञापन देने समय बड़ी संख्या में राष्ट्रीय मानव अधिकार मंच के कार्यकर्ता मौजूद रहे।
आप की स्थापना स्वच्छ राजनीति के लिए हुई संविधान के साथ खिलबाड़ बर्दाश्त नहीं करेंगे- बघेल
सीहोर। गंज स्थित बाबा भीमराव अम्बेडकर पार्क में आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा शुक्रवार को संविधान दिवस और तहसील चौराहा स्थित गांधी पार्क में आप का स्थापना दिवस मनाया गया। कार्यक्रम में सीहेार विधानसभा के प्रत्याशी रहे प्रदेश प्रवक्ता इंजिनियर कृष्णपाल बघेल के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं के द्वारा बाबा साहब और गांधीजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बघेल ने कहा की आप की पार्टी की स्थापना उस समय की गई थी तब अन्नाहजारे का आंदोलन जारी था भ्रष्टाचार को दूर करने के लक्ष्य के साथ किया गया। कांग्रेस और भाजपा दोनों एक हीं पार्टी है विकल्प के रूप में केवल आम आदमी पार्टी ही देश में है। संविधान से केंद्र सरकार के द्वारा खिलबाड़ किया गया नतीजा सबके सामने है तीनों किसान विरोधी काले कानून वापस लेने पड़े है आम आदमी पार्टी राजधानी दिल्ली में जनता की सेवा कर रही है पांच राज्यों मेंं होने वाले चुनावों में जनता आम आदमी पार्टी को अपना आशिर्वाद देगी। आप की स्थापना स्वच्छ राजनीति के लिए हुई है संविधान से खिलबाड़ किसी भी स्थिति में हम बर्दाश्त नहीं करेंगे। कार्यक्रम में राजेश मालवीय ,आर.सी कोटिया, अनुराग मिश्रा ,उमेश राय ,हरि सिंह जाटव ,प्रहलाद सिंह जाटव ,बंटी चौरसिया, सलीम खान ,मुख्तार हुसैन ,सुशील विश्वकर्मा ,देवेंद्र भारती, रोहित मालवीय ,प्रमोद कोहली आदि कार्यकर्ता और गणमानीय नागरिक उपस्थित रहे।
- संविधान दिवस मनाकर आम आदमी पार्टी ने मनाया स्थापना दिवस, अम्बेडकर पार्क और गांधी पार्क में किया गया कार्यक्रम आयोजित
जिला पंचायत सीईओ ने विभिन्न विकास योजनाओं की समीक्षा की, क्लस्टर प्रभारी के वेतन रोकने के दिए निर्देश
दो कर्मचारियों को कारण बताओं नोटिस जारी एक कर्मचारी का वेतन रोकने के निर्देश
जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री हर्ष सिंह ने ेसीएम हेल्पलाइन शिकायतों के निराकरण में घोर लापरवाही बरतने पर कलस्टर प्रभारी रमा वासनिक को कारण बताओं नोटिस जारी किया है। इसी प्रकार स्ट्रीट वेंडर योजना में धीमी प्रगति के चलते श्रीमती कल्पना खापर्डे को भी कारण बताओ नोटिस जारी किया है। एक अन्य कलस्टर प्रभारी श्री बीएल पंसोरिया को अपने कलस्टर में भ्रमण नही करने और शासकीय कार्य में लापरवाही बरतने पर वेतन रोकने के निर्देश दिए है।
जिले में आज कोई भी व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव नहीं मिला
पिछले 24 घंटे के दौरान प्राप्त रिपोर्ट में जिले में आज कोई भी व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव नहीं मिला है। सीएमएचओ कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में अब तक कुल कोरोना पॉजिटिव व्यक्तियों की संख्या 10143 है। वर्तमान में एक्टिव पॉजिटिव शून्य हो गई हैं। कुल रिकवर व्यक्तियों की संख्या10021 हैं।आज 636 सैम्पल लिए गए है। जांच के लिए सीहोर शहरी क्षेत्र से 184, श्यामपुर से 155, नसरूल्लागंज 24, आष्टा से 168, तथा बुधनी से 65 एवं इछावर से 40 सैंपल लिए गए हैं। अभी तक कुल जांच के लिए भेजे गए सैंपल 301767 हैं। जिनमें से 289829 सैंपलों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। आज 817सेंपलो की रिपोर्ट निगेटिव आई है। कुल 1724 सैंपलों की रिपोर्ट आना शेष है। पैथोलॉजी द्वारा कोरोना वायरस सेंपल की रिजेक्ट संख्या कुल 71है।
मतदाता फोटो पहचान पत्र मुद्रण
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, मध्यप्रदेश द्वारा 26 नवंबर को आयोजित वीडियो कॉन्फ्रेंस में दिए गए निर्देशों के परिपालन में जिले की विधानसभा क्षेत्र बुधनी, आष्टा, इछावर एवं सीहोर के लिये मतदाता फोटो पहचान पत्र (ईपिक कार्ड) मुद्रण के लिए ई निविदा आमंत्रित की जा रही है। यह निविदा प्रपत्र 09 दिसम्बर दोपहर 2.00 बजे तक कार्यालय कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सीहोर के कार्यालय में जमा की जाएगी। निर्धारित समय अवधि तक प्राप्त निविदाऐं 10 दिसम्बर को शाम 4.00 बजे कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा नियुक्त समिति के उपस्थित निविदाकारों के समक्ष खोली जाएगी। निविदा संबंधी समस्त जानकारी जिले की वेबसाईट www.sehore.nic.in पर देखी जा सकती है।
संविधान दिवस और लैंगिक समानता विषय पर कार्यक्रम आयोजित
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें