अकादमी क्रिकेट प्रतियोगिता बुधवार को खेला जाएगा फाइनल मैच
सीहोर। शहर सहित आस-पास के प्रतिभाशाली खिलाडिय़ों को मंच देने के उद्देश्य से पीपीसीए के तत्वाधान में बीएसआई मैदान पर खेली जा रही अकादमी क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल बुधवार की सुबह खेला जाएगा और प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण गुरुवार की शाम को साढ़े चार बजे किया जाएगा। डीसीए के मीडिया प्रभारी प्रियांशु दीक्षित ने बताया कि गत दिनों आरंभ हुई पीपीसीए के तत्वाधान में अकादमी क्रिकेट प्रतियोगिता में चार टीमों को शामिल किया गया था। प्रतियोगिता में शानदार खेला का प्रदर्शन करते हुए पीपीसीए रेड और पीपीसीए ब्लू के मध्य खेला जाएगा। इस प्रतियोगिता में अनेक खिलाडिय़ों ने शानदार खेला का प्रदर्शन करते हुए खेल के हर क्षेत्र में अपनी कला दिखाई है। बुधवार की सुबह नौ बजे 90-90 ओवर का यह दो दिवसीय मैच खेला जाएगा। इसके पहले दिन बल्लेबाजी करने वाली टीम 90 ओवर खेलेगी और उसके बाद गुरुवार दूसरी टीम 90 ओवर में लक्ष्य का पीछा करने उतरेगी। गुरुवार को समापन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ समाजसेवी अखिलेश राय, जिला क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष विधायक सुदेश राय, एसडीएम बृजेश सक्सेना, कोतवाली थाना प्रभारी नलिन बुधोलिया, समाजसेवी नितिन कुशवाहा, पंकज गुप्ता, जिला क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव अतुल तिवारी, वीरु वर्मा और राहुल सिंह आदि विजेता टीम को ट्राफ और अन्य पुरस्कारों को वितरण करेंगे। प्रतियोगिता में पीपीसीए के कोच चेतन मेवाड़ा, अतुल त्रिवेदी और आदर्श राय ने सभी खेल प्रेमियों से खिलाडिय़ों का उत्साहवर्धन करने की अपील की है। अपील करने वालों में कोच मदन कुशवाहा, आशीष शर्मा, हेमंत केसरिया, राकेश धनगर, संजय पटेल, महेन्द्र शर्मा, अभिषेक परसाई, कमलेश पारोच, संतोष पांडे, नागेन्द्र व्यास, राजेश विलय, गौरव पिचोनिया, अतुल कुशवाहा, प्रकेंश राय, सचिन कीर, अमित शर्मा आदि शामिल है।
आज खेला जाएगा अंडर-13 क्रिकेट मुकाबला
मंगलवार को सुबह नौ बजे पीपीसीए के तत्वाधान में अंडर-13 की दो क्रिकेट टीमों के मध्य मुकाबला खेला जाएगा। उक्त मैच 30-30 ओवर का खेला जाएगा। इसमें काका ए और काका बी के मध्य मुकाबला खेला जाएगा।
बहुमत के लिये नही सर्वमत के लिए कार्यकर्ताओ को राष्ट्रीय संगठन महामंत्री श्री बी एल संतोष ने 50% वोट का दिया लक्ष्य सीहोर जिला भाजपा कार्यसमिति की बैठक सम्पन्न
श्रीराम कथा में धूमधाम से मनाया भगवान श्रीराम का जन्मोत्सव, संसार में माता पिता का स्थान सर्वोपरि-श्री राघवेन्द्राचार्य महाराज
जो मन से योगी, तन से निरोगी और धन का समाज में उपयोगी
श्रीराम कथा के तीसरे दिन कथा व्यास पंडित श्री राघवेन्द्राचार्य महाराज ने कहा कि जीवन उसी का सार्थक है। जो मन से योगी, तन से निरोगी और धन का समाज में उपयोगी है। जीवन उसी का सफल है जो अपना नहीं अपनो और परायों का कल्याणा करें। श्रीराम कथा में विस्तार से सती चरित्र और भगवान शंकर और पार्वती के विवाहोत्सव की कथा का विस्तार से वर्णन किया। उन्होंने कहा कि जो मनुष्य सच्चे मन से श्रीराम कथा का श्रवण कर लेता है, उसका लोक ही नहीं परलोक भी सुधर जाता है। मनुष्य जीवन बहुत दुर्लभ है और बहुत सत्कर्मों के बाद ही मनुष्य का जीवन मिलता है। मनुष्य को इसका सदुपयोग करना चाहिए और राम नाम का जप करते हुए अपने लोक व परलोक को सुधारना चाहिए। इस संबंध में पंडित जितेन्द्र चतुर्वेदी ने बताया कि मंगलवार को भगवान श्रीराम की बाललीलाओं का वर्णन किया जाएगा और बुधवार को हवन और महाप्रसादी का वितरण किया जाएगा।
शहर के प्रतिभाशाली अरुण, अर्जुन और सुमित का नेशनल टीम में चयन
55 दिनों के कठिन परिश्रम के बाद मिला मध्यप्रदेश टीम में स्थान
गत दिनों बालाघाट में मध्यप्रदेश फुटबाल टीम के चयन के लिए 55 दिनों तक अच्छे खेल का प्रदर्शन की बदौलत शहर के अरुण भंडारी, अर्जुन सिंह गौतम, सुमित कन्नौजिया का चयन हुआ है। यह गर्व का विषय है कि गत दिनों जिला फुटबाल एसोसिएशन ने लगातार एक माह तक शहर के चर्च मैदान पर मध्यप्रदेश प्रीमियर लीग फुटबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। इस प्रतियोगिता के दौरान सीहोर टीम को खिताब दिलाने में इनकी भूमिका अहम थी। उस दौरान कलेक्टर चंद्र मोहन ठाकुर और विधायक सुदेश राय ने भी यहां पर आयोजित प्रतियोगिता के लिए फुटबाल एसोसिएशन की मुक्तकंठ तारीफ की थी। अब इनके चयन पर खेल संगठनों और जनप्रतिनिधियों ने बधाई दी है। बधाई देने वालों में कलेक्टर चंद्र मोहन ठाकुर, पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी, मध्य प्रदेश फुटबॉल संघ के संरक्षक रमेश सक्सेना, जिला फुटबॉल संघ के चेयरमैन अखिलेश राय, जिला फुटबॉल संघ के अध्यक्ष शशांक सक्सेना जिला फुटबॉल संघ के उपाध्यक्ष सुदीप व्यास, जिला फुटबॉल संघ के कोषाध्यक्ष मोहन चौरसिया, मनोज कन्नोजिया, कमलेश अग्रवाल, हिमांशु राय, मनोज दीक्षित मामा, मधुर विजयवर्गीय, जिला खेल अधिकारी अरविंद शैलेंद्र पहलवान, शैलेंद्र चंदेल नारायण कुशवाहा अत्ताउल्लाह खान अरुणा पारे माधव यादव शैलेंद्र चौहान अरुण राठौर वीरेंद्र वर्मा दुष्यंत छोकर प्रभात मेवाडा मोनू वर्मा संजय मदन कुशवाहा कमल यादव दीपक वैष्णव आदि शामिल है।
- कलेक्टर-एसपी के काम पर निर्भर है जनता को सुशासन देना, कलेक्टर-एसपी के अच्छे कार्य का बेहतर असर होता है, पुलिस प्रशासन की ढ़िलाई से सरकार की छवि प्रभावित होती है, मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कमिश्नर-कलेक्टर्स एवं पुलिस अधीक्षकों की वीडियो कॉन्फ्रेंस को किया संबोधित, एक जिला एक उत्पाद के तहत कलेक्टर श्री ठाकुर ने बुदनी खिलौनो पर दिया प्रजेंटेशन
- टीके के दोनों डोज कोरोना के विरूद्ध कारगर, जिले में 30 नवंबर को 663 केन्द्रों पर लगेंगे टीके
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें