सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 25 नवम्बर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 25 नवंबर 2021

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 25 नवम्बर

प्राण प्रतिष्ठा पूर्णाहुति होते हीं भगवान के दिव्य दर्शन कर भावविभौर हुए सैकड़ों श्रद्धालु, पदमकुंड महायज्ञशाला में यजमानों और श्रद्धालुओं ने दी सामुहिक आहुतियां

  • महाआरती के उपरांत किया गया महा प्रसादी का वितरण, राधा-कृष्ण,शिव परिवार हनुमान जी और शीतला माता दुर्गा प्रतिमाओं की हुई प्राण प्रतिष्ठा

sehore news
सीहोर। आकर्षक कलाकृतियों से सुसर्जित नव निर्मित मंदिर में पांच दिवसीय पदमकुंड महायज्ञशाला प्रतिमा प्राण प्रतिष्ठा महा आयोजन में गुरूवार को पूर्णाहुति होते हीं भगवान के दिव्य दर्शन कर सैकड़ों श्रद्धालु भावविभौर हो गए। मुख्य यजमानों के साथ श्रद्धालु माता बहनों बुजुर्गो बच्चों ने एक साथ पदमकुंड महायज्ञशाला में सामुहिक आहुतियां देकर भगवान की स्तृति कर आहवान किया।  पद्मकुंड यज्ञशाला की परिक्रमा करने बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे । मुख्य पुरोहित पंडित पृथ्वी बल्लभ दुबे के सानिध्य में11 ब्राहम्णों के द्वारा मुख्य यजमान प्रदीप बिजोरिया विद्या बिजोरिया के माध्यम से विशेष रूप से भगवान राधा कृष्णजी हनुमानजी महाराज, शीतला माता, दुर्गाजी, वीर महाराज, शिवजी शिवंलिग, कार्तिक स्वामी, गणेशजी महाराज, नंदी महाराज कछवादेव की महाआरती कराई गई। आरती पूजन अनुष्ठान के उपरांत महा प्रसादी का वितरण किया गया। गीता मानस समिति के द्वारा परिसर में नवनिर्मित मंदिर में भगवान की प्रतिमाओं की विधिवत प्राण प्रतिष्ठा के लिए पांच दिवसीय भव्य धार्मिक महायज्ञ आयोजन किया गया। रविवार से कार्यक्रम का शोभा कलश यात्रा में के साथ शुभारंभ किया गया। पवित्र कलश में कई श्रद्धालु महिलाएं सम्मिलित हुई। महाआयोजन के मुख्य यजमान श्रीमति विद्या प्रदीप बिजोरिया ने भगवान की प्रतिमा को शिरोध्य किया। प्रथम दिवस हमाद्रि स्नान के प्रायश्चित पंचाग पूजन, मण्डप प्रवेश, गणपति पूजन कर्मकृटिकर्म, धान्ययधिवास किया गया। इसी प्रकार सोमवार को मण्डप प्रतिष्ठा, मण्डल देवता आवाहन स्थापन पूजन, प्रतिमा जलाधिवास किया गया। मंगलवार को मण्डल, मण्डप नित्य पूजन अग्नि स्थापन धूप-गन्ध-मिष्ठान-घृत शकर अधिवास किया गया। बुधवार को मण्डल, मण्डप नित्य पूजन, हवन प्रतिमा महास्नान 84 कलशों द्वारा प्रासाद स्नपन मंदिर का स्नान विधान पुष्प-फल शय्या, अधिवास किया कार्यक्रम किया गया। गुरुवार को प्रधान मण्डल पूजन, यज्ञ प्राण प्रतिष्ठा, प्रतिमा न्यास बलिदान विधान पूणाहुति की विधि मुख्य पुरोहित पंडित पृथ्वी बल्लभ दुबे के सानिध में पंडित हरीश तिवारी, हीरेश तिवारी, हद्रेश उपाध्याय, पंडित जयेंद्र बल्लभ दुबे, पंडित काशी दुबे, विरेंद्र शर्मा, ज्योतेंद्र बल्लभ दुबे, आकाश तिवारी, पंडित मुकेश शर्मा के द्वारा सम्पन्न कराई गई। पांच दिवसीय महा आयोजन में गीता मानस समिति अध्यक्ष प्रदीप बिजोरिया, नंदकिशोर जायसवाल, एस.पी. मालवीय, हरिओम उपाध्याय, कमल विजयवर्गीय, ओमदत्त मिश्रा, रामशरण ठकराल, एस.डी. सक्सेना राजू जायसवाल,विष्णुदयाल अग्रवाल,गोविंद लोवानिया, सत्यनारायण शर्मा,, जी.पी. उपाध्याय, मोहन चौरसिया, अनिल शर्मा, चंद्रभान यादव, हरिशचंद अग्रवाल, बाबू भाई मिस्त्री, गोपालदास अग्रवाल,अजय मिश्रा, ओमप्रकाश ठेकेदार, रवि ठकराल, दशरथ लाल शर्मा  राजमल गेहलोत, प्रेमनारायण लोवानिया, वी. पी. तिवारी, सुरेशचंद वशिष्ट, रामेश्वर दयाल शमाज़्, डॉ. कैलाश अग्रवाल, श्यामसुन्दर मोदी, अरविंद मरखेडकर, राजेन्द्र जायसवाल,कन्हैयालाल मालवीय विनय भटेले रमेशचंद सहित सैकड़ों श्रद्धालुओं गणमानीय नागरिकों का महत्वपूर्ण सहयोग रहा। महाप्रासादी वितरण के बाद पांच दिवसीय कार्यक्रम का समापन किया गया। 


अकादमी क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल 29 नवंबर को बीएसआई मैदान पर, पीपीसीए रेड ने डीसीए जूनियर को 216 रन से शिकस्त देते हुए किया फाइनल में प्रवेश


sehore news
सीहोर। शहर के बीएसआई मैदान पर खेली जा रही अकादमी क्रिकेट प्रतियोगिता के चौथे दिन शहर के प्रतिभाशाली हरफनमौला खिलाड़ी राज कुशवाहा के मात्र 116 गेंद पर 160 रन की पारी और तीन विकेट की गेंदबाजी की बदौलत एक तरफा मुकाबले में पीपीसीए रेड सीहोर ने डीसीए जूनियर को 216 रन के विशाल अंतर से हराकर प्रतियोगिता के फाइनल में स्थान पक्का किया है अब आगामी 29 नंवबर को फाइनल खेला जाएगा। गुरुवार की सुबह पहले बल्लेबाजी करने उतरी पीपीसीए रेड सीहोर की टीम ने निर्धारित 50 ओवर के इस मैच में दस विकेट के नुकसान पर 372 रन का स्कोर खड़ा किया था। इसमें राज कुशवाहा ने 116 गेंद 160 रन की विस्फोटक शतकीय पारी खेली। इसके अलावा मिन नरवारे 43 रन, यूरेश भारती 42 रन और हरि ओम ने 15 रन बनाए। वहीं डीसीए जूनियर की ओर से गेंदबाजी करते हुए सुमित ने चार विकेट, अजय दो विकेट, दीलिप, ऋषि और पवन ने एक-एक विकेट हासिल किए। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी डीसीए की शुरूआत खराब रही, दूसरे छोर से गेंदबाजी कर रहे स्वप्रिल ने दिलीप को शून्य पर बोल्ड कर पहला झटका दिया। इसके बाद क्रीज पर ऋषि 60 रन और लक्ष्य ने 41 रन की संघर्षपूर्ण पारियां खेल अपनी टीम को जैसे-तैसे दस विकेट खोकर 156 रन के स्कोर पर पहुंचाया। इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज क्रीज पर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सका। पूरी टीम मात्र 39.5 ओवर में ढेर हो गई। इस प्रकार पीपीसीए रेड सीहोर ने यह मैच 216 रन के विशाल अंतर से जीतकर फाइनल में धमाकेदार इंट्री की है।


इनके मध्य खेला जाएगा फाइनल

डीसीए के मीडिया प्रभारी प्रियांशु दीक्षित ने बताया कि आगामी 29 नवंबर को प्रतियोगिता का फाइनल मैच पीपीसीए रेड और पीसीसीए ब्लू के मध्य 90-90 ओवर का खेला जाएगा। वहीं गुरुवार को समाजसेवी भानू ठाकुर, कोषाध्यक्ष वीरु वर्मा, हेमंत केसरिया, मदन कुशवाहा, मनोज दीक्षित मामा, चेतन मेवाड़ा, राजेश विलय, अबू बाकर, अतुल त्रिवेदी आदि ने पीपीसीए रेड टीम के विस्फोटक बल्लेबाज राज कुशवाहा को 160 रन की पारी और शानदार तीन विकेट के दोहरे प्रदर्शन की बदौलत मैन आफ द मैच प्रदान किया। 


अंतर्राष्ट्रीय महिला हिंसा उन्मूलन दिवस के उपलक्ष्य में व्याख्यान मेला आयोजित


sehore news
अंतर्राष्ट्रीय महिला हिंसा उन्मूलन दिवस के अवसर पर शासकीय चंद्रशेखर आजाद अग्रणी महाविद्यालय में व्याख्यान मेला आयोजित किया गया। यह आयोजन महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों द्वारा किया गया। महाविद्यालय की वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ सुमन रुहेला द्वारा स्वयंसेवकों को मर्यादा में रहकर छात्र जीवन को सफल बनाने का मंत्र दिया। डॉ तृप्ता झा ने महिला उत्पीड़न से संबंधित विषय पर प्रकाश डाला। प्राचार्य डॉ उर्मिला सलूजा तथा छात्र ईकाई कार्यक्रम के अधिकारी डॉ. जय सिंह यादव के निर्देशन में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय  के स्वयंसेवक उपस्थित थे।


संविधान दिवस पर संसद भवन में आयोजित कार्यक्रम का  सीधा प्रसारण


कलेक्टर श्री चन्द्रमोहन ठाकुर के निर्देशानुसार 26 नवम्बर को संविधान दिवस मनाया जाएगा। राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद संसद भवन से प्रातः 11 बजे संविधान दिवस के कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे। कार्यक्रम का दूरदर्शन, संसद टीवी एवं अन्य चेनलों पर सीधा प्रसारण किया जाएगा। समस्त कार्यालयों, शिक्षण संस्थाओं के अधिकारी, कर्मचारी एवं छात्र, कार्यालयों और संस्थाओं से इस कार्यक्रम के सीधे प्रसारण में शामिल होकर राष्ट्रपति श्री कोविंद के साथ संविधान की उद्देशिका का वाचन करेंगें। इसी के साथ कलेक्टर श्री ठाकुर ने कोविड-19 को दृष्टिगत रखते हुए शासन के दिशा-निर्देशों का पालन सुनिश्चित करने की अपील की है।


नेशनल लोक अदालत में क्लेम दावा के लंबित प्रकरणों के निराकरण के लिए बीमा कंपनी के अधिकारियों के साथ की बैठक


sehore news
प्रधान जिला न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री आरएन चंद के निर्देश पर एडीआर भवन में बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में न्यायाधीश एवं अधिवक्ता सहित क्लेम कंपनी के अधिकारी, अधिवक्ता एवं क्लेमेंट अधिवक्ता उपस्थित थे। प्रधान जिला न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अध्यक्ष श्री आरएन चंद ने बैठक में उपस्थित क्लेम कंपनी के अधिकारियों, अधिवक्ताओं एवं क्लेमेंट के अधिवक्ताओं से कहा कि लोक अदालत एक राष्ट्रीय सेवा का कार्य है। सभी की यह जिम्मेदारी है कि रूचि लेकर लोक अदालत के माध्यम से अधिकाधिक प्रकरणों का निराकरण कराएं जिससे पक्षकारों को सुलभ और तीव्र न्याय मिल सके। जिससे वे विवादों से मुक्त हो सकें। उन्होंने कहा कि यह बैठक एक ऐसा मंच है जिससे ऐसे प्रकरण जिनमें राजीनामा हो सकता है आपस में चर्चा कर लोक अदालत से निराकृत कर सकते हैं। बैठक में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्री मुकेश कुमार दांगी, विशेष न्यायाधीश एवं प्रभारी नेशनल लोक अदालत श्री सुरेश सिंह सहित क्लेम कंपनी के अधिकारी, अधिवक्ता एवं क्लेमेंट के अधिवक्ता उपस्थित थे।


नेहरू युवा केन्द्र द्वारा कौमी एकता सप्ताह मनाया गया


sehore news
भारत सरकार के निर्देशानुसार शहर के नेहरू युवा केंद्र के युवाओं द्वारा कौमी एकता सप्ताह मनाया गया। सर्वधर्म समभाव का संदेश देते हुए विद्यार्थियों द्वारा पोस्टरों के माध्यम से जागरूक किया गया। स्वयंसेवको ने विभिन्न धर्मों के प्रतीक चिन्ह पहनकर मानव धर्म का पालन करने के लिए जागरूक किया। कार्यक्रम नेहरू युवा केंद्र जिला युवा अधिकारी निक्की राठौर के निर्देशन में आयोजित किया गया। जागरुकता कार्यक्रम में राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक पवन, उमेश पंसारी सहित सभी स्वयंसेवक उपस्थित रहे।    


महुआ लहान, हाथभट्टी, देशी शराब जप्त कर की कार्यवाही


sehore news
कलेक्टर श्री चन्द्र मोहन ठाकुर के निर्देश पर आबकारी विभाग द्वारा अवैध मदिरा के विरुद्ध अभियान निरंतर चलाया जा रहा है। इस श्रृंखला में 24 नवम्बर को आबकारी दल ने जिले के अनेक क्षेत्रों में कार्यवाही करते हुए कई स्थानों से देशी विदेशी मदिरा एवं महुआ लाहन जब्त किया है। जिला आबकारी अधिकारी श्रीमती कीर्ति दुबे ने बताया कि आबकारी अमले द्वारा 24 नवंबर को जिले में आबकारी अधिनियम 1915 की विभिन्न धाराओं के तहत छापामार की कार्रवाई की गई। थाना बिलकिसगंज एवं इछावर के ग्राम बामलादड़, बावडिया, मुवाड़ा तथा  फांगिया में आबकारी टीम के द्वारा 6 स्थानों पर कार्यवाही कर कुल 570 किलोग्राम महुआ,लाहन एवं 20 लीटर कच्ची, देशी शराब जप्त की है। जिसका अनुमानित मूल्य 31 हजार 754 रूपये है। आबकारी विभाग ने जब्ती की कार्रवाई कर प्रकरण कायम किया है। आबकारी विभाग द्वारा अवैध शराब के विरूद्ध निरन्तर कार्यवाही जारी रहेगी।


शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में अब घर-घर टीकाकरण अभियान


sehore news
जिले को शत्-प्रतिशत टीकारण पूर्ण करने के लिए स्वास्थ्य विभाग के अमले द्वारा पूरी मेहनत और लगन से कोविड टीकारण के लिए शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में घर-घर जाकर कोविड टीके के बारे में समझाइश दे कर टीकारण का पूरा प्रयास किया जा रहा है। इस श्रृंखला में सीहोर के गंज स्थित वार्ड नंबर 13 में घर-घर जा कर टीके के लिए प्रेरित कर टीकाकरण किया गया। हितग्राही श्रीमती मनीषा राठौर तथा श्रीमती सौरभ बाई को जब घर पहुंचकर कोविशील्ड का दूसरा डोज लगाया गया तो उनके चेहरे खिल उठे। दोनों महिलाओं ने कहा कि उन्हें घर पहुंचकर टीका लगाया गया और टीकाकरण केन्द्र पर लाईन में नहीं लगना पड़ा। वहीं घर का कोई कार्य भी प्रभावित नहीं हो रहा है। द्वित्तीय डोज के निर्धारित लक्ष्य को पूरा करने के लिए जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों सहित समस्त विकासखण्ड में घर-घर टीकाकरण अभियान प्रारंभ किया गया है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुधीर कुमार डेहरिया ने बताया कि एएनएम, स्टाफ नर्स, आशा, आंगनबाडी कार्यकर्ता, सहायिकाओं का संयुक्त दल बनाकर घर-घर जा कर लोगों से टीके की जानकारी प्राप्त की जा रही है तथा छूटे हुए लोगों को टीका लगाया जा रहा है। जिससे हितग्राहियों में प्रसन्नता देखी जा रही है तथा उनके चेहरे खिले हुए है। इस कार्य में शामिल टीकाकरण दल में स्टाफ नर्स श्रीमती आरती कुशवाह, सहायिका प्रीति राठौर, आशा कार्यकर्ता माया, सीमा राठौर ने बताया कि घर पहंचने पर लोगों में टीके के प्रति उत्साह है। मगर कई हितग्राहियों द्वारा प्रथम टीके दौरान जो मोबाइल नंबर पोर्टल पर इंट्री कराया था सेकण्ड डोज में नंबर का मिलान नहीं होने से कुछ दिक्कतें आ रही है फिर भी टीकाकरण दल द्वारा आधार कार्ड के अनुसार टीका लगाए जाने का पूरा प्रयास किया जा रहा है।


जिले में आज कोई भी व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव नहीं मिला


पिछले 24 घंटे के दौरान प्राप्त रिपोर्ट में जिले में आज कोई भी व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव नहीं मिला है। सीएमएचओ कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में अब तक कुल कोरोना पॉजिटिव व्यक्तियों की संख्या 10143 है। वर्तमान में एक्टिव पॉजिटिव शून्य हो गई हैं। कुल रिकवर व्यक्तियों की संख्या10021  हैं। आज 610 सैम्पल लिए गए है। जांच के लिए सीहोर शहरी क्षेत्र से 179, श्यामपुर से 133, नसरूल्लागंज 45, आष्टा से 159, तथा बुधनी से 54 एवं इछावर से 40 सैंपल लिए गए हैं। अभी तक कुल जांच के लिए भेजे गए सैंपल 301131 हैं। जिनमें से 288986 सैंपलों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। आज 534सेंपलो की रिपोर्ट निगेटिव आई है। कुल 1931 सैंपलों की रिपोर्ट आना शेष है। पैथोलॉजी द्वारा कोरोना वायरस सेंपल की रिजेक्ट संख्या कुल 71 है।


एचसीएल कम्प्यूटर्स में करियर हेतु छात्र संवाद एवं उन्मुखीकरण कार्यक्रम 


sehore news
कलेक्टर सीहोर श्री चन्द्रमोहन ठाकुर के निर्देश पर एचसीएल (H.C.L) कंपनी द्वारा 25 नवम्बर को जिला पंचायत संभागार में कक्षा 12वीं उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं हेतु एचसीएल टेक बी प्रोग्राम का प्रस्तुतीकरण किया गया। योजना के माध्यम से कक्षा 12 वीं गणित संकाय में 60 प्रतिशत या अधिक अंको से उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को एचसीएल कम्प्यूटर्स के द्वारा आईटी में करियर बनाने हेतु उन्मुखीकरण किया गया। इस करियर प्रोग्राम से 12 महीने की ट्रेनिंग पूरी हो जाने के बाद एचसीएल में आईटी के क्षेत्र में फुल टाईम जॉब मिल सकेगा। वहीं जॉब के दौरान छात्र-छात्राएं बिट्स पिलानी, एमिटी और सास्त्रा यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन प्रोग्राम की पढ़ाई पुरी कर सकते है। जिसमें शिक्षा फीस का आंशिक रूप से भुगतान भी एचसीएल कम्प्यूटर्स के द्वारा किया जायेगा। कार्यक्रम में एचसीएल के जोनल हेड श्री सजेश कुमार, स्टेट हेड श्री रोहन श्रीवास्तव एवं श्री संजय तिवारी छात्र-छात्राओं के उन्मुखीकरण हेतु उपस्थित रहे। तथा छात्रों के प्रश्नों एवं शंकाओं का समाधान किया। सभागार में प्रत्यक्ष रूप से हायर सेकेण्डरी परीक्षा गणित संकाय वर्ष 2020-2021 उत्तीर्ण तथा वर्ष 2022 में सम्मिलित होने वाले 200 छात्र-छात्राओं द्वारा सक्रिय सहभागिता की गई। इस कार्यक्रम में जिले के इछावर, आष्टा, बुधनी, नसरूल्लागंज के जनपद पंचायत एवं तहसील में लगभग 100 छात्र-छात्राओं द्वारा वर्चुअल सहभागिता की गई। वहीं 2020 एवं 2021 में हायर सेकेण्डरी परीक्षा गणित संकाय में उत्तीर्ण करने वाले छात्र, छात्राओं को लिंक के माध्यम से जुडने का अवसर मिला। एचसीएल द्वारा सभी पात्र छात्र-छात्राओं को शीघ्र पंजीयन कराकर चयन परीक्षा में सम्मिलित होने हेतु आव्हान किया एवं ईमेल के माध्यम से हर संभव सहायता का आश्वासन भी दिया गया। आयोजन में जिला रोजगार अधिकारी श्री श्याम धुर्वे, प्राचार्य आईटीआई तथा जिला शिक्षा अधिकारी, एडीपीसी, एपीसी, विभिन्न संस्थाओं के प्राचार्य सक्रिय रूप से उपस्थित रहे।  


प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना के तहत एक दिवसीय जागरूकता शिविर सम्पन्न


मध्यप्रदेश खादी और ग्रामोद्योग आयोग के अंतर्गत सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय भारत सरकार एवं खादी ग्रामोद्योग बोर्ड तथा जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र द्वारा बैंको के माध्यम से प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत एक दिवसीय जागरूकता शिविर शासकीय महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज सीहोर में आयोजित  किया गया।


जल जीवन मिशन से 44 लाख ग्रामीण परिवारों तक पहुँचा नल से जल


जल जीवन मिशन के जरिये हमारी ग्रामीण आबादी खासकर आधी आबादी (महिला वर्ग) को पानी के लिए होने वाली कठिनाइयों से मुक्ति मिल रही है। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग और जल निगम निरंतर जल-प्रदाय योजनाओं के माध्यम से हर घर जल पहुँचाने के काम को अंजाम दे रहे हैं। जल जीवन मिशन का यही उद्देश्य है कि गर्मी, सर्दी या बरसात के मौसम में पानी से भरे बर्तन को कंधे अथवा सिर पर रखकर लाने की अब किसी को भी जरूरत न पड़े। मिशन के यह कारगर प्रयास आने वाले समय में बदलाव के साक्ष्य होंगे।


अब घर-घर होगा नीर - बस रखिये थोड़ी धीर

प्रदेश की करीब सवा पाँच करोड़ आबादी (एक करोड़ 22 लाख परिवारों) को उनके घर पर नल कनेक्शन से जल उपलब्ध करवाने का लक्ष्य रखा गया है। बीते 16 माहों में जल जीवन मिशन में हुए कार्यों के फलस्वरूप प्रदेश के 43 लाख 80 हजार 250 ग्रामीण परिवारों तक पेयजल की सुविधा दिया जाना सुनिश्चित किया गया है। प्रदेश के 3782 ग्राम तो ऐसे हैं जिनमें शत-प्रतिशत घरों में नल कनेक्शन से जल की व्यवस्था की जा चुकी है। ग्रामीण क्षेत्र में संचालित सभी स्कूलों और आँगनबाड़ी केन्द्रों को भी जल जीवन मिशन में नल कनेक्शन के जरिए जल देना शामिल किया गया हैं। ग्रामीण क्षेत्र में संचालित 94 हजार 812 स्कूलों में से 66 हजार 893 में और 66 हजार 063 आँगनबाड़ी केन्द्रों में से 39 हजार 544 में नल कनेक्शन से जल उपलब्ध करवाया गया है। शेष रहे स्कूल और आँगनबाड़ी में यह सुविधा 15 दिसम्बर 2021 तक दी जाना लक्षित किया गया है।


संविधान दिवस 26 नवम्बर को


संविधान दिवस 26 नवम्बर 2021 को मनाया जायेगा। इस दिन शुक्रवार को राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविद संसद भवन में प्रातः 11.00  बजे संविधान दिवस के कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। कार्यक्रम का सजीव प्रसारण होगा। इस कार्यक्रम से जुड़कर संविधान की उद्देशिका का वाचन भी कर सकेंगे।  राज्य शासन द्वारा सभी विभागाध्यक्ष और कार्यालय प्रमुखों से कहा गया है कि उक्त कार्यक्रम का दूरदर्शन, संसद टीवी एवं अन्य चेनलों पर सीधा प्रसारण किया  जाएगा। समस्त कार्यालयों, शिक्षण संस्थाओं के अधिकारी, कर्मचारी, विद्यार्थी इत्यादि अपने कार्यालयों एवं संस्थाओं में इस कार्यक्रम के सीधे प्रसारण में शामिल हो सकते हैं एवं राष्ट्रपति के साथ संविधान की उद्देशिका का वाचन करेगें। कोविड -19 के दृष्टिगत शासन के दिशा निर्देशों का पालन करने के निर्देश भी दिए गए हैं।


राज्य रूपंकर कला पुरस्कार प्रदर्शनी - 15 जनवरी तक कलाकृतियाँ आमंत्रित


उस्ताद अलाउद्दीन खाँ संगीत एवं कला अकादमी द्वारा मध्यप्रदेश राज्य रूपंकर कला पुरस्कार प्रदर्शनी-2022 का आयोजन किया जा रहा है। प्रदेश के ख्यातिलब्ध कलाकारों के नाम से स्थापित रूपंकर एवं ललित कलाओं के दस पुरस्कारों के लिए अकादमी ने  15 फरवरी 2022 तक कलाकृतियाँ आमंत्रित की हैं। प्रत्येक पुरस्कार की राशि 51 हज़ार रुपये है। प्रदर्शनी में दो कलाकृतियों मान्य की जायेगी और 25 से 55 वर्ष तक की आयु के कलाकार भाग ले सकेंगे। कलाकारों को कलाकृतियों के साथ प्रदर्शनी में प्रवेश शुल्क के रूप में दो सौ रुपये नगद जमा करना होंगे।  कलाकारों की मौलिक कलाकृतियाँ जो दिसम्बर 2020 के बाद सृजित हो मान्य की जायेंगी।  इच्छुक कलाकार अपनी कलाकृतियाँ उस्ताद अलाउद्दीन खाँ संगीत एवं कला अकादमी रवीन्द्रनाथ ठाकुर मार्ग, बाणगंगा चौराहा, भोपाल में 15 जनवरी, 2022 की शाम 5 बजे तक जमा करा सकेंगे। इसके बाद प्राप्त होने वाली कलाकृतियाँ स्वीकार नहीं की जायेगी। फेसबुक (www.facebook.com/kalamitrabpl) एवं अन्य माध्यम से डाउनलोड आवेदन विवरणिका की फोटो प्रतियां (ए4 साइज) भी प्रवेश-पत्र के रूप में स्वीकार की जायेगी।


21 नवम्बर से 04 दिसम्बर तक पुरूष नसबंदी पखवाड़ा का आयोजन


स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि राज्य शासन के निर्देशानुसार जिले में 21 नवम्बर से 04 दिसम्बर, 2021 तक पुरूष नसबंदी पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है। पखवाड़े का आयोजन दो चरणों में किया जाएगा। मोबिलाइजेशन अथवा सामाजिक जागरूकता की गतिविधियों 21 से 27 नवम्बर, 2021 तक तथा सेवा प्रदायगी गतिविधियां 28 से 04 दिसम्बर, 2021 तक अभियान के अन्तर्गत जिले में नसबंदी ऑपरेशन की सेवाएं विभिन्न स्वास्थ्य संस्थाओं पर प्रदान की जा रही हैं। इसके साथ ही परिवार कल्याण अस्थाई साधनो के प्रचार प्रसार की गतिविधियां ग्राम स्तर पर आशा कार्यकर्ता एवं महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं द्वारा की जा रही है।


किसान बन्धु निर्धारित मूल्य पर ही क्रय करें रासायनिक उर्वरक


जिले में रासायनिक उर्वरको का पर्याप्त स्टॉक है और इनके वितरण की व्यवस्था पर भी सतत निगरानी रखी जा रही है। किसान बन्धु उर्वरक खरीदते समय उसका बिल अवश्य प्राप्त करें, जिससे उन्हें निर्धारित मूल्य पर ही उर्वरक मिल सके । यदि कोई विक्रेता अधिक मूल्य लेता है तो इसकी शिकायत क्षेत्र के राजस्व अधिकारी एवं ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी से करें । जिससे दोषियों पर एफआईआर दर्ज करवाई जा सके ।  कृषि विभाग से प्राप्त जानकारी अनुसार जिले के निजी एवं सहकारी क्षेत्र से होने वाले रासायनिक उर्वरको के विक्रय की व्यवस्था पीओएस मशीन के माध्यम से सुनिश्चित कराई जा रही है। इसके लिये ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारियों की ड्यूटी भी लगाई गई है। अतः किसान बन्धु पीओएस मशीन के माध्यम से ही उर्वरक क्रय करें और उसका पक्का बिल प्राप्त करें । जिससे सेवा में कोई कमी होने पर दोषियों पर कठोर कार्यवाही करवाई कि जा सके। शासन ने यूरिया का मूल्य 266.50 रूपये प्रति बेग, डीएपी का मूल्य 1200 रूपये प्रति बेग, पोटाश का मूल्य 1000 रूपये प्रति बेग, इफ्को के एनपीके का मूल्य 1450 रूपये प्रति बेग एवं अन्य कम्पनियों का मूल्य 1470 से 1550 रूपये प्रति बेग निर्धारित किया है। जो उनमे तत्व की मात्रा अनुसार निर्धारित है। वहीं इफ्को के अमोनिया फास्फेट सल्फेट का मूल्य 1150 रूपये प्रति बेग एवं अन्य कम्पनियों के बेग का मूल्य 1225 रूपये निर्धारित है। जबकि सिंगल सुपर फास्फेट पावडर का मूल्य 274.50 रूपये एवं दानेदार का मूल्य 304.50 रूपये प्रति बेग निर्धारित किया गया है।


26 नवम्बर को प्रदेश की बाल देख-रेख संस्थाओं में मनेगा संविधान दिवस


प्रदेश के बच्चों एवं किशोरों में न्याय, समानता, स्वतंत्रता, बंधुत्व की भावना को प्रेरित करने और उनके अधिकारों एवं कर्त्तव्यों के प्रति जागरूक करने के उद्येश्य से 26 नवम्बर को प्रदेश की सभी बाल देख-रेख संस्थाओं और आँगनवाड़ी केन्द्रों में संविधान दिवस उत्सव मनाया जायेगा। इस संबंध में महिला-बाल विकास विभाग द्वारा जिला कार्यक्रम अधिकारियों को सुबह 9 से 11 बजे तक बाल देख-रेख संस्थाओं एवं आँगनवाड़ी केन्द्रों के बच्चों एवं किशोर समूहों के साथ संविधान दिवस को उत्सव के रूप में मनाने के निर्देश दिए गए हैं। संविधान दिवस पर कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेन फाउंडेशन द्वारा बच्चों एवं किशोरों को पढ़ने के लिए हिन्दी में भारत का संविधान की प्रस्तावना, 10 वर्ष से अधिक उम्र के बच्चों के लिए संक्षिप्त भाषण, बाल देख-रेख संस्था एवं आँगनवाड़ी केन्द्रों में नामांकित छोटे बच्चों के लिए हिन्दी वर्णमाला के माध्यम से संवैधानिक अधिकार एवं कर्त्तव्य की जानकारी दी जायेगी।     


पुरस्कारों के लिए आवेदन ऑनलाईन आमंत्रित


राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस समारोह में दिए जाने वाले पुरस्कारों के लिए आवेदन ऑनलाईन आमंत्रित किए गए हैं। पंचायत राज संचालनालय द्वारा पुरस्कार हेतु आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।      विभाग ने बताया कि प्रतिवर्ष आयोजित होने वाले राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस समारोह में 24 अप्रैल को भारत सरकार पंचायती राज मंत्रालय नई दिल्ली द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने वाली पंचायतों को पुरस्कृत किया जाता है। 24 अप्रैल,2022 के पुरस्कार हेतु ऑनलाईन नामांकन, ऑनलाईन पोर्टल लिंक http://panchayataward.gov.in  के माध्यम से अग्रेषित किए जा सकते है। नामांकन निर्धारित ऑनलाईन प्रपत्र में मूल्यांन वर्ष 2020-21 के आधार पर जिन श्रेणियों हेतु आवेदन आमंत्रित किए गए हैं उनमें दीनदयाल उपाध्याय पंचायत सशक्तिकरण पुरस्कार - सामान्य और विषयात्मक श्रेणी के लिए तीनों स्तर की पंचायतों को प्रदाय किया जाता है।     नानाजी देशमुख राष्ट्रीय गौरव ग्राम सभा पुरस्कार - ग्राम पंचायतों को ग्राम सभा के उत्कृष्ट कार्यो के निष्पादन हेतु। ग्राम पंचायत विकास योजना पुरस्कार ग्राम पंचायतों तथा बाल हितेषी ग्राम पंचायत पुरस्कार ही ग्राम पंचायत को प्रदाय किए जाते हैं। एक जिले से दो जनपद पंचायतों एवं दो ग्राम पंचायतों से अधिक नामांकन अग्रेषित ना किए जाए के संबंध में दिशा निर्देश जारी किए गए है। जिला पंचायत को प्रमाण पत्र के साथ पचास लाख रूपए, जनपद पंचायत को 25 लाख रूपए तथा ग्राम पंचायत को उनकी संख्या के अनुसार प्रमाण पत्र के साथ पांच से 15 लाख रूपए का पुरस्कार प्रदाय किया जाता है।


अनुसूचित जनजाति वर्ग के युवाओं के लिए सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना


प्रदेश सरकार द्वारा अनुसूचित जनजाति वर्ग के युवाओं को शैक्षणिक प्रोत्साहन देने, उनके कौशल उन्नयन तथा उच्च शिक्षा प्राप्ति के लिए विभिन्न योजनाओं का क्रियान्वयन किया जा रहा है। इन योजनाओं से युवाओं को अपने सपनों को साकार करने में मदद मिल रही है।  इन्हीं में से एक योजना है सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना, जिसके तहत मध्यप्रदेश प्रदेश लोक सेवा आयोग तथा संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा तथा साक्षात्कार में सफल होने पर प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाती है। शासन द्वारा अनेक योजनाएं संचालित की जा रही हैं जिनकी मदद से हम अपने लक्ष्य को हासिल कर सकते हैं। बस जरूरत है तो अपना लक्ष्य निर्धारित करते हुए उसे प्राप्त करने के लिए पूरी लगन, निष्ठा और मेहनत से प्रयास करने की। शासन द्वारा स्कूली शिक्षा से उच्च शिक्षा प्राप्ति के लिए विभिन्न योजनाएं संचालित की जा रही है।


अनुसूचित जाति वर्ग के बीपीएल हितग्राहियों को बैकयार्ड मुर्गी पालन 100 प्रतिशत अनुदान


पशुपालन एवं डेयरी विभाग ने बताया कि अनुसूचित जाति उपयोजना के लिये विशेष केंद्रीय सहायता मद के अंतर्गत वर्ष 2021-22 के लिये आय सृजनात्मक योजना (बैकयार्ड मुर्गी पालन) के लिये अनुसूचित जाति विकास विभाग द्वारा प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना अंतर्गत चयनित ग्रामों के अनुसूचित जाति वर्ग के बीपीएल हितग्राहियों को बैकयार्ड मुर्गी पालन 100 प्रतिशत अनुदान से लाभांवित कर पोषण आहार तथा अतिरिक्त आय उपलब्ध कराई जानी है। योजना के अंतर्गत प्रत्येक हितग्राही को लो इनपुट टेक्नोलॉजी वाले 28 दिवसीय 90 चूजे 2 किश्तों में 6 माह के अंतराल में प्रदाय किए जाने है। चूजों के साथ 40.5 किलोग्राम कुक्कुट आहार तथा दडवा बनाने के लिये 2 हजार 200 रूपये राशि का प्रावधान है।  प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के अंतर्गत चयनित ग्रामो में प्राथमिकता के अनुसार कार्य किया जाना है। चयनित ग्रामों में हितग्राही नहीं मिलने पर अन्य ग्राम के हितग्राहियों का चयन किया जा सकता है। उन्होंने अनुसूचित जाति वर्ग के बीपीएल हितग्राहियों से निकट की पशु चिकित्सा संस्था से संपर्क कर योजना का लाभ ले सकते हैं। 


मधुमेह जागरूकता के माध्यम से नियंत्रित किया जा सकता है


मधुमेह एक ऐसी बीमार है जिसके लक्षण सामान्य होते हैं पर यह धीरे-धीरे शरीर को कमजोर कर देता है। यह बीमारी सीडेंटरी लाइफ स्टाइल, अनहेल्दी फूड खाने एवं आनुवांशिक भी होती है। धीरे-धीरे मधुमेह के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है इसे जन जागरूकता के माध्यम से नियंत्रित किया जा सकता है। मधुमेह की सही समय पर पहचान उसके उपचार एवं जन जागरूकता के लिए स्वास्थ्य संस्थाओं में मधुमेह के संभावित रोगियों एवं उपचाररत रोगियों के लिए परामर्श सत्रों एवं जन जागरूकता गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा।  स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि मधुमेह के उपचार के लिए असंचारी रोग नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत मरीजों को नि:शुल्क उपचार की सुविधा प्रदान की जाती है। बार-बार पेशाब आना, वजन का घटना या भूखा कम लगना, बहुत ज्यादा प्यास लगना, कमजोरी अथवा थकान होना इत्यादि मधुमेह के मुख्य लक्षण है। मधुमेह की रोकथाम के लिए शरीर के वजन को सामान्य बनाए रखना, पौष्टिक आहार का सेवन, नियमित व्यायाम,  चलना अथवा दौड़ना जैसी गतिविधियां करना,  नशीले पदार्थों तंबाकू एवं शराब का सेवन नहीं करना महत्वपूर्ण है। मधुमेह के जांच एवं उपचार की नि:शुल्क सुविधा सभी हेल्थ एंड वैलनेस केंद्रों पर भी उपलब्ध कराई गई है। जिससे की मरीजों को नियमित रूप से दवाओं की प्राप्ति एवं फॉलो किया जा सके एवं उन्हें दूर के चिकित्सालय तक इलाज के लिए  नहीं जाना पड़े। मधुमेह के साथ सामान्य जीवन बताया जा सकता है। मधुमेह की नियमित रूप से जांच कराये जाना बेहद आवश्यक है जिससे कि मधुमेह की पड़ताल उसकी प्रारंभिक अवस्था में ही हो सके।

कोई टिप्पणी नहीं: