पटना : स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कोरोना टीके के पहली खुराक का आंकड़ा पांच करोड़ पार करने पर राज्यवासियों समेत टीकाकरण अभियान से जुड़े सभी स्वास्थकर्मियों को शुभकामनाएं दी है। पांडेय ने इसे राज्य के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि बताते हुए कहा है कि सबों के सहयोग से अब तक राज्य में छह करोड़ 87 लाख डोज का आंकड़ा छू लिया है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि 31 दिसम्बर 2021 तक आठ करोड़ से अधिक टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया है। वहीं दिसंबर तक राज्य के सभी लोगों को पहली डोज दे दी जाएगी। इसके लिए सर्वे का काम जारी है। अगले सात नवंबर को पूरे राज्य में विशेष टीकाकरण अभियान चलाया जायेगा। स्वास्थ्य विभाग के निरंतर प्रयास और मुख्यमंत्री के दिशा-निर्देश पर राज्य में टीकाकरण का कार्य तेजी से किया जा रहा है। इसके अलावा वर्तमान में जिन्हें भी टीका नहीं लग सका है उनके लिए 7 नवंबर से विशेष टीकाकरण अभियान चला कर लोगों को टीकाकृत किया जायेगा। इसके साथ ही उनका सर्वे वोटर लिस्ट के आधार पर पहचान कर किया जायेगा। पांडेय ने विशेष आग्रह करते हुए कहा है कि जिन लोगों ने प्रथम डोज ले लिया है, वैसे लाभार्थी दूसरी डोज अवश्य लें।
बुधवार, 3 नवंबर 2021
बिहार : 7 नवंबर को राज्य में चलाया जाएगा विशेष टिकाकरण अभियान : मंगल पांडेय
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें