बेंगलुरु। श्री ऑल इंडिया श्वेताम्बर स्थानकवासी जैन कॉन्फ्रेंस नई दिल्ली के आगामी 2021-23 कार्यकाल के लिए अपनी कार्यकारिणी में राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री आनन्दमल जी छल्लानी ने बेंगलुरु निवासी युवाओं के प्रेरणा लोकप्रिय समाजसेवी युवा समाज रत्न सुनील सांखला जैन को जैन कांफ्रेंस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पद पर प्रतिष्ठित किया है। श्री ऑल इंडिया श्वेताम्बर स्थानकवासी जैन कॉन्फ्रेंस नई दिल्ली स्थानकवासी जैन समाज की 116 वर्षीय मातृ संस्था है। ज्ञातत्व रहे कि सांखला राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के प्रबल दावेदार थे, समाज में राग द्वेष न फैले और जैन कॉन्फ़्रेन्स के चुनाव न हों और सर्वसमिति से राष्ट्रीय अध्यक्ष का चयन हो को ध्यान में रखते हुए प्रथम पहल कर अपना राष्ट्रीय अध्यक्ष का नामांकन वापस ले लिया था । सुनील सांखला जैन सभी गुरु भगवंतों के कृपा पात्र युवा श्रावक है, आपने इस संस्था के कर्नाटक प्रांतीय युवा शाखा के महामंत्री से लेकर कर्नाटक प्रांतीय शाखा के विभिन्न पदों पर अपनी सेवाएं प्रदान की, आप कर्नाटक प्रांतीय कार्याध्यक्ष भी रहे है और आप तीन कार्यकाल में राष्ट्रीय मंत्री पद पर अपनी सेवाएं दे चुके है। आप हंसमुख, मिलनसार, निर्भीक, स्पष्ट वक्ता, दूर दृष्टि, मधुर भाषी, सभी के स्नेही सतत श्रमशील ऐसे अनेक गुणों के एवं बहुमुखी प्रतिभा के धनी आदर्श युवा रत्न है। अनुभवी, कर्मठ युवा कार्यकर्ता , सेवा भावी, सदैव गुरु भगवंतों के सेवा में रहते है और पुरे भारत के प्रति वर्ष गुरु दर्शन के लिए जाते है और समाज के उत्थान के लिए नए रचनात्मक योजनाएं लाते रहते है और आप जब संकल्प लेते हो तो पूरा करते है। आप अनेक धार्मिक सामाजिक व्यावासिक संस्था से जुड़े हुए है। सांखला को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पद प्रतिष्ठित समाचार से पुरे देश से संत साध्वीवृन्द ने सांखला को आशीर्वाद दिया व देश से गणमान्य श्रावक सहित स्नेहीजन उनके उज्जवल कार्यकाल कि मंगलकामनाएं प्रेषित कर रहे है। स्थानीय सकल संघ एवं समाज में भी हर्ष की लहर है एवं बधाइयां का समाचार मिल रहे है। सुनील सांखला जैन ने श्रमण संघीय आचार्य पूज्य श्री शिव मुनि जी महाराज के प्रति कृतिज्ञता अर्पण किया एवं राष्ट्रिय अध्यक्ष श्री आनन्दमल जी छल्लानी, राष्ट्रिय महामंत्री श्री राजेंद्रप्रसाद जी कोठारी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए बोले कि वह जैन कॉन्फ़्रेन्स के उदेश्य की पूर्ति हेतु पूर्ण समर्पण से कार्य करेंगे।
शनिवार, 6 नवंबर 2021
Home
देश
युवा समाज रत्न सुनील सांखला जैन को जैन कॉन्फ़्रेन्स के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पद पर प्रतिष्ठित
युवा समाज रत्न सुनील सांखला जैन को जैन कॉन्फ़्रेन्स के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पद पर प्रतिष्ठित
Tags
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
Labels:
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें