जनसुनवाई कार्यक्रम में 28 आवेदन प्राप्त हुए
सफलता की कहानी : ट्राइसाइकिल मिलने से मुन्ना लाल अब स्वेच्छा से आ जा सकेंगे कहीं भी
राजस्व अभिलेखों में शुद्धिकरण का पखवाड़ा शुरू
स्व-सहायता समूह के उत्पादों का क्रय करें
सहायक रिटर्निंग ऑफिसर नियुक्त
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री उमाशंकर भार्गव ने त्रि-स्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन 2021 हेतु पूर्व नियुक्त सहायक रिटर्निंग ऑफिसरों के आदेश में संशोधन उपरांत नवीन आदेश जारी किया है। कलेक्टर श्री भार्गव ने जनपद पंचायत लटेरी हेतु कुल 9 सहायक रिटर्निंग ऑफिसर नियुक्त किए हैं। संबंधितों को उल्लेखित ग्राम पंचायतों के नाम निर्देशन प्राप्ति हेतु पदाभिहित किया गया है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री भार्गव के द्वारा लटेरी जनपद पंचायत क्षेत्र के लिए नियुक्त सहायक रिटर्निंग ऑफिसर तथा नाम निर्देशन प्राप्ति स्थल एवं जिन-जिन ग्राम पंचायतों के नाम निद्रेश प्राप्त करेंगे तदानुसार जनपद पंचायत लटेरी के सहायक विस्तार अधिकारी श्री अरविंदसिंह रघुवंशी उनारसी कला के पंचायत भवन में जिन ग्राम पंचायतों के नाम निर्देशन प्राप्त करेंगे उनमें उनारसी कला, पठेरा चांदू, मूंडरा रतनसिंह, चांदबड़, सावनखेड़ी, कालादेव, जरसेना, तीतरबर्री एवं नारायण उर्फ कला शामिल हैं। उपयंत्री श्री संजीव श्रीवास्तव, शासकीय हाई स्कूल भवन आनंदपुर में नाम निर्देशन पत्र ग्राम क्रमशः महोती, डोडखेड़ा, जावती निसोबर्री, बनारसी, मडावता, चमरउमरिया, ईशरवास शामिल हैं। उपयंत्री श्री दीपक पाठक आनंदपुर के पंचायत भवन में जिन ग्राम पंचायतों के नाम निर्देशन प्राप्त करेंगे उनमें आनंदपुर, परवरिया, काछीखेड़ा, ओखलीखेड़ा, खेरखेडीकलां, मोतीपुर, वापचा, गोलाखेडा शामिल हैं। जनपद पंचायत लटेरी के सहायक यंत्री श्री आरके दुबे लटेरी के जनपद पंचायत में नाम निर्देशन प्राप्त करेंगे उनमें सुनखेर, वीरपुरकलां, मलनिया, वामनखेडी, देहरीपामा, बीजूखेडी, मुण्डेला शामिल हैं। जनपद पंचायत लटेरी के उपयंत्री श्री रामलखन बैरवा लटेरी के जिन ग्राम में नाम निर्देशन प्राप्त करेंगे उनमें महावन, भटोली, ताजपुरा, कोलुआपठार, तिलोनी, झुकरजोगी, मूडरासागर, ललचिया, जमोनियाकलां शामिल हैं। अनुविभागीय अधिकारी लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग श्री मुजीब हसन कार्यालय परियोजना अधिकारी महिला बाल विकास लटेरी में नाम निर्देशन प्राप्त करेंगे उनमें बैरागढ़, धीरगढ़, अगरा पठार, मुस्करा, सेमरीअहीर, सेमरामेघनाथ, दनवास, गोपालपुर, छिरारी शामिल हैं। श्री बीसी धर्मेन्द्र जाट आवास जनपद लटेरी को पंचायत भवन मुरवास में नाम निर्देशन प्राप्त करेंगे उनमें मुरवास, शहरखेड़ा, नैनवासकलां, मुरारिया, टोंकरा, रूसल्लीसाहू, बलरामपुर, मसूडी, रूसिया, धरगा, बरखेडाघोषी शामिल हैं। कलेक्टर द्वारा जारी आदेशानुसार दो सहायक रिटर्निंग ऑफिसर रिजर्व में भी रखे गए हैं। उनमें कनिष्ठ खाद्य आपूर्ती अधिकारी सुश्री मोनिका जैन तथा अतिरिक्त तहसीलदार लटेरी श्री एसएन सोनी शामिल हैं। कलेक्टर श्री भार्गव ने नियुक्त सभी सहायक रिटर्निंग ऑफिसरों को निर्वाचन आयोग के द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का भलि भांति अध्ययन कर नियमों के प्रावधानों तहत नाम निर्देशन पत्र प्राप्ति की कार्यवाही सुनिश्चित की जाए।
शिकायत निवारण प्रकोष्ठ गठित
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री उमाशंकर भार्गव ने त्रि-स्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन अवधि के दौरान निर्वाचन संबंधी प्राप्त शिकायतो का त्वरित निराकरण हो इसके लिए जिला मुख्यालय पर एक शिकायत निवारण प्रकोष्ठ गठित किया गया है। कलेक्टर द्वारा गठित किए गए प्रकोष्ठ का सुव्यवस्थित रूप से संचालन हो इसके लिए जिला पंचायत सीईओ एवं जिला नोडल अधिकारी डॉ योगेश भरसट ने निर्वाचन संबंधी प्राप्त शिकायतो के निराकरण हेतु गठित शिकायत निवारण प्रकोष्ठ का सहायक नोडल अधिकारी जिला पंचायत के अतिरिक्त सीईओ श्री दयाशंकर सिंह 9479933886 को नियुक्त किया गया है। जिला पंचायत सीईओ डॉ भरसट के द्वारा जारी आदेश में उल्लेख है कि शिकायत प्रकोष्ठ का संचालन जिला पंचायत से किया जाएगा। उक्त कक्ष का दूरभाष क्रमांक 07592-233390 है। शिकायत प्रकोष्ठ का सुव्यवस्थित संचालन हेतु जिला तकनीकी विशेषज्ञ श्री विश्वास तारे को प्रकोष्ठ अधिकारी नियुक्त किया गया है। उनकी मदद के लिए जिला पंचायत के सहायक अधीक्षक श्री महेन्द्र कुलश्रेष्ठ के अलावा सहायक ग्रेड तीन श्री संजय जैन, श्री अखिलेश दीक्षित, श्री श्रुत चतुर्वेदी और श्री नितिन सक्सेना को जबकि कम्प्यूटर संबंधी कार्य के लिए जितेन्द्र रघुवंशी तथा प्रकोष्ठ हेतु भृत्य श्री सनमान सिंह को तैनात किया गया हैं। सहायक नोडल अधिकारी द्वारा समय-समय पर बताए गए एवं पंचायत निर्वाचन 2021 अंतर्गत प्राप्त शिकायतो की पंजी संधारित कर त्वरित निवारण कराना सुनिश्चित करेंगे।
जोनल एवं सेक्टर अधिकारी नियुक्त
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री उमाशंकर भार्गव ने त्रि-स्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन 2021 के लिए जनपद पंचायतवार जोनल एवं सेक्टर अधिकारी नियुक्त किए गए है। जिले में कुल 180 सेक्टर अधिकारी नियुक्त गए है जिसमें 30 रिजर्व भी शामिल है। जनपद पंचायतवार नियुक्त सेक्टर अधिकारी तदानुसार विदिशा जनपद पंचायत में कुल 23 सेक्टर अधिकारी नियुक्त किए गए है जिसमें दो रिजर्व भी शामिल है। इसी प्रकार बासौदा में 41 सेक्टर अधिकारी जिसमें आठ रिजर्व, ग्यारसपुर जनपद पंचायत में 16 सेक्टर अधिकारियों में दो रिजर्व, नटेरन जनपद पंचायत में 27 सेक्टर अधिकारी में चार रिजर्व, कुरवाई में 20 सेक्टर अधिकारी जिसमें तीन रिजर्व, सिरोंज में 30 सेक्टर अधिकारी जिसमें सात रिजर्व के अलावा लटेरी जनपद पंचायत में कुल 23 सेक्टर अधिकारी नियुक्त किए गए है जिसमें चार रिजर्व भी शामिल है।
च्वाईस फिलिंग एवं रजिस्ट्रेशन कार्य जारी
औद्योगिक प्रशिक्षण संचानालय द्वारा वर्ष 2021 में प्रवेश की तिथि में वृद्धि किए जाने के फलस्वरूप आवेदकों को पुनः अवसर प्रदाय किया गया है, जिसके तहत आईटीआई में सीएनसी राउण्ड के लिए च्वाईस फिलिंग एवं नए रजिस्ट्रेशन का कार्य प्रारंभ हो गया है। जिसकी अंतिम तिथि 7 नवम्बर है। आईटीआई के प्रचार एवं नोडल अधिकारी एपी श्रीवास्तव ने बताया कि आईटीआई में कॉलेज लेवल पर काउंसलिंग का कार्य रिक्त स्थानों पर प्रवेश एवं नए रजिस्ट्रेशन तथा रजिस्ट्रेशन में त्रुटि सुधार संबधी कार्य सात नवम्बर तक क्रियान्वित किए जाएंगे। उन्होंने किसी संस्था में प्रवेश लेना चाहते हैं कि च्वाइस फिलिंग कर इस अवसर का लाभ उठाने की अपील इच्छुक महिला/पुरूष अपने आवेदन एमपी ऑनलाईन के पोर्टल से रजिस्ट्रेशन व च्वाइस फिलिंग कर सकते हैं। ततसंबंध में अन्य विस्तृत जानकारी के लिए आईटीआई विदिशा से कार्यालयीन दिवसों अवधि या मोबाईल नंबर 9425488456 पर संपर्क कर प्राप्त की जा सकती है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें