विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 17 नवम्बर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 17 नवंबर 2021

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 17 नवम्बर

सांगई-गांगई, अडिया के पुल की मरम्मत की मांग को लेकर विधायक भार्गव धरना देने पहुंचे, प्रशासन ने पहले ही संभाला मोर्चा


vidisha news
विदिशाः-  जन जागरण अभियान के तहत विधायक शशांक भार्गव एवं कांग्रेस कार्यकर्ता ग्राम गांगई,सूरोद पहुंचे।ग्राम गांगई के ग्रामीणों ने नेवन नदी पर बारिश में पुल बह जाने की समस्या से विधायक भार्गव को अवगत करवाया।इस पुल के माध्यम से ग्राम गांगई, सांगई, अंडिया के ग्रामीण सीधे अहमदपुर-विदिशा मार्ग पर पहुंच जाते हैं लेकिन पुल के बह जाने के कारण तीनों गांव के लोगों को 15 किमी का चक्कर लगाना पड़ता है।ग्रामीणों की समस्याओं को लेकर विधायक भार्गव ग्रामीणों और कार्यकर्ताओं के साथ धरना देने मौके पर पहुंचे लेकिन प्रशासन ने पहले ही मोर्चा संभाल लिया था। मौके पर पहले से मौजूद जनपद एई ने पुल से आवागमन चालू होने के लिए अस्थायी मरम्मत कार्य हेतु 1 लाख रु के आसपास खर्च बताया।विधायक भार्गव ने तुरंत ही विधायक निधि से 50 हजार रुपए की राशि की स्वीकृति प्रदान की शेष राशि की व्यवस्था ग्राम पंचायत द्वारा होगी। इस अवसर पर ग्राम चौपाल को संबोधित करते हुए विधायक भार्गव ने कहा कि सड़क,बिजली,पानी,शिक्षा, स्वास्थ ही विकास की बुनियाद हैं और भाजपा के शासन में जनता बुनियादी सुविधाओं से भी महरूम है।जैसे ही मुझे ग्रामीणों की समस्या की जानकारी मिली मैंने विधायक निधि से समस्या का अस्थायी हल निकाला है जल्द ही हम नेवन नदी पर ब्रिज बनाने का प्रस्ताव शाषन की मंजूरी के लिए भेजेंगे जिससे इस समस्या का स्थायी रूप से निराकरण हो सके। इस अवसर पर मौजूद ग्रामीणों ने विधायक भार्गव का आभार मानते हुए उनका स्वागत किया।इसके बाद विधायक भार्गव और सभी कांग्रेसजन ग्राम सूरोद पहुंचे जहां केंद्र और प्रदेश सरकार की असफल नीतियों से जनता को अवगत कराया। इस दौरान प्रमुख रूप से ब्लॉक कांग्रेस विदिशा ग्रामीण अध्यक्ष दीवान किरार, दीपक कपूर, नोनितराम किरार,जालम सिंह मीणा,शिवराज पिपरोदिया,यूनुस पठान,उमराव कुशवाह, शिवचरण शर्मा, सतेंद्र पंवार, महाराज सिंह ठाकुर,विजय जैन ढ़ल्लन,रामराज दांगी,डॉ राजेंद्र दांगी,नारायण सिंह मीणा,रामभरोसे लोधी,घनश्याम शर्मा,पप्पू मीणा, दिलीप मीणा, कमलेश प्रजापति,लाल सिंह रघुवंशी, कुलदीप रघुवंशी, बलवीर राजपूत,लाखन मीणा,तखत सिंह मीणा,मोहम्मद कामिल सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।


योजना का चेक मिला हितग्राही को


vidisha news
प्रसूति सहायता की राशि प्राप्त ना होने पर हितग्राही द्वारा सीएम हेल्पलाइन 181 पर शिकायत दर्ज की गई थी। कलेक्टर श्री उमाशंकर भार्गव द्वारा दिए गए निर्देशो पर स्वास्थ्य विभाग के द्वारा त्वरित कार्यवाही कर लाभान्वित हितग्राही को आज सहायता राशि का चेक प्रदान किया गया है। कुरवाई विकासखण्ड के ग्राम नेहपिपरिया की सपना राय पति मोनू परिहार को प्रसूति सहायता योजना के तहत आज पात्रतानुसार 10600 रूपए की सहायता राशि का चेक बीएमओ कुरवाई के द्वारा प्रदाय किया गया है। सहायता राशि प्राप्त होने के उपरांत शिकायतकर्ता के द्वारा संतुष्टिपूर्ण शिकायत बंद करने की सहमति सीएम हेल्पलाइन 181 पर दर्ज कराई है। 


सीडब्ल्यूएसएन बच्चों के लिए विशेष शिविरों का आयोजन 22 से


विदिशा जिले अंतर्गत समस्त विकासखण्डो में विशेष आवश्यकता वाले (सीडब्ल्यूएसएन) बच्चों के लिए एक दिवसीय चिकित्सीय मूल्यांकन शिविरों का आयोजन 22 से 29 नवम्बर तक किया जा रहा है। कलेक्टर श्री उमाशंकर भार्गव ने शिविरों का सुव्यवस्थित रूप से आयोजन हो, संबंधित लाभांवित हो इसके लिए अधिकारियों को उत्तरदायित्व सौंपे है। जिला पंचायत सीईओ डॉ योगेश भरसट को शिविरों की मानिटरिंग एवं आवश्यक निर्देश प्रसारित करने का दायित्व सौंपा गया है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एपी सिंह को विकासखण्डवार तिथिवार चिकित्सा दल का गठन रोग विशेषज्ञ चिकित्सक क्रमशः  अस्थि, ईएनटी एवं नेत्र रोग के अलावा मनोचिकित्सक शामिल है। चिकित्सा दल को मेडिकल बोर्ड के तौर पर कार्य करने हेतु निर्देशित किया गया है। शिविर स्थल पर मेडिकल प्रारूप में जारी होने वाले निःशक्तता प्रमाण पत्र, रेल्वे रियायत प्रमाण पत्र, एडिफ फार्म संबंधी कार्यो का संपादन करेंगे। जिला शिक्षा अधिकारी को जिले की शासकीय एवं अनुदान प्राप्त तथा अशासकीय शालाओं के छह से 14 वर्ष तक के सीडब्ल्यूएसएन बच्चों को शिविर में आईडी प्रूफ के साथ सम्मिलित होने हेतु समस्त संकुल प्राचार्यो एवं प्रधानाध्यापको को सूचित करने का दायित्व सौंपा गया है। डाइट प्राचार्य को शिविर की मॉनिटरिंग तथा आईडी प्रभारी को शिविर में उपस्थित रहने का जब की सामाजिक न्याय विभाग के उप संचालक को दिव्यांगों को प्राप्त होने वाली अन्य सुविधाओं का लाभ देने हेतु दल का गठन एवं मनोवैज्ञानिक चिकित्सा श्रीमती स्मिता कुमारी की उपस्थिति शिविर स्थल पर सुनिश्चित कराएंगे। कलेक्टर द्वारा गठित की गई समिति में जिला परियोजना समन्वय को सचिवीय दायित्व सौंपे गए है जिनके द्वारा शिविरों के आयोजन संबंधी समस्त व्यवस्थाएं एवं मानिटरिंग के कार्य संपादित किए जाएंगे।


शिविरो की तिथियां

सीडब्ल्यूएसएन बच्चों के लिए आयोजित होने वाले शिविरों की तिथियां इस प्रकार से है। 22 नवम्बर को बीआरसी कार्यालय, राजेन्द्रनगर परिसर गंजबासौदा में, 23 को बीआरसी कार्यालय जनपद शिक्षा केन्द्र ग्यारसपुर, 24 को बीआरसी कार्यालय जनपद शिक्षा केन्द्र कुरवाई, 25 को बीआरसी कार्यालय जनपद शिक्षा केन्द्र लटेरी, 26 को शासकीय माध्यमिक कन्या शाला बस स्टेण्ड नटेरन, 27 को माध्यमिक शाला हाजीपुर सिरोंज में तथा 29 नवम्बर को रेडक्रास भवन डाइट परिसर विदिशा में उपरोक्त शिविर का आयोजन किया गया है। शिविर नियत स्थलों पर प्रातः नौ बजे से शुरू होंगे।


बिजली बिल भुगतान केन्द्र 19, 20 एवं 21 नवम्बर को खुलेंगे, ऑनलाइन भुगतान सुविधा का लाभ उठाएं, रू. 20 तक की छूट पाएं


मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के कार्यक्षेत्र के अंतर्गत 19 नवम्बर (गुरूनानक जयंती), 20 नवम्बर (शनिवार) एवं 21 नवम्बर (रविवार) को बिल भुगतान केन्द्र सामान्य कार्य दिवसों की तरह कार्य करते रहेंगे। इसके अलावा बिलों के भुगतान की सुविधा एम.पी.ऑनलाईन, कॉमन सर्विस सेन्टर, कंपनी पोर्टल portal.mpcz.in (नेट बैंकिंग, क्रेडिटध्डेबिट कार्ड, यूपीआई, ईसीएस, बीबीपीएस, कैश कार्ड एवं वॉलेट आदि) फोन पे, अमेजान पे, गूगल पे, पेटीएम एप एवं उपाय मोबाइल एप के माध्यम से बिल भुगतान की सुविधा उपलब्ध है। कंपनी ने यह भी निर्देश दिए हैं कि कंपनी कार्यक्षेत्र के सभी 16 जिलों में बिजली वितरण केन्द्रध्बिल भुगतान केन्द्र अवकाश के दिनों में खुले रहेंगे । इसके लिए सभी मैदानी महाप्रबंधकों को निर्देशित किया गया है। 


266 स्थलों पर टीकाकरण हुआ, आज 40 हजार नागरिकों को सेकंड डोज के टीके लगे


कोविड वैक्सीनेशन टीकाकरण अभियान के तहत जारी विशेष अभियान के तहत आज जिले को 54 हजार टीकाकरण करने का लक्ष्य राज्य स्तर से प्राप्त हुआ था। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एपी सिंह ने बताया कि विदिशा जिले में लक्ष्य प्राप्ती हेतु एक साथ  266 टीकाकरण स्थलों पर टीके लगाने का कार्य क्रियान्वित किया गया था। शाम साढ़े 5 बजे तक 40 हजार 122 नागरिकों का टीकाकरण कार्य पूरा हुआ है। 


अमानक उर्वरक विक्रय पर प्रतिबंध


किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग के संचालक एवं अनुज्ञापन अधिकारी श्री पीके चौकसे के द्वारा जिले में अमानक स्तर के पाए गए उर्वरकों के क्रय विक्रय पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने का आदेश जारी कर दिया है। किसाल कल्याण तथा कृषि विकास विभाग के उप संचालक द्वारा जारी आदेश में उल्लेख है कि मेसर्स प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति मर्यादित सुआखेड़ी विकासखण्ड ग्यारसपुर से कोरोमण्डल इन्टरनेशनल भोपाल की निर्मित कंपनी का उर्वरक एनपीके लॉट नंबर सितंबर 2021 निरीक्षक कोड डीजीएफ तथा मेसर्स आईपीएल निर्माता कंपनी का उर्वरक डीएपी लॉट नंबर 05-1/21 उर्वरक अमानक स्तर पर पाए जाने पर दोनों कंपनियों के संबंधित लॉट नंबर क्रय-विक्रय पर प्रतिबंधित किए गए हैं। 


सीएम हेल्पलाइन की 372 शिकायतों का निराकरण


सीएम हेल्पलाइन के तहत खाद्य विभाग की बुधवार 17 नवम्बर तक कुल 448 शिकायतें दर्ज हैं कि जानकारी देते हुए जिला आपूर्ती अधिकारी श्रीमति रश्मि साहू ने बताया कि आज दिनांक तक कुल 372 शिकायतों का निराकरण किया जा चुका है। शेष शिकायतों का निराकरण प्रगतिरत है। 

कोई टिप्पणी नहीं: