भाजपा एक विकास शील पार्टी है और समस्त कार्यकर्ता पार्टी की जान है -प्रदेश संगठन महामंत्री सुहास भगत
झाबुआ । भारतीय जनता पार्टी के जिला प्रशिक्षण वर्ग के अंतिम दिवस जिला अध्यक्ष लक्ष्मणसिंह नायक, हरिनारायण यादव कार्यकम प्रभारी श्यामा ताहेड द्वारा सर्व प्रथम दीप प्रज्वलित कर माल्यापर्ण किया । उक्त जानकारी देते हुए जिला भाजपा मिडिया प्रभारी नवकार संयोजक पत्रकार योगेन्द्र नाहर ने बताया कि प्रथम चरण में जयदीप पटेल प्रदेश मंत्री ने भाजपा की अन्तोदय योजना विषय पर अपने संबोधन में कहा कि देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देश मे अन्तोदय योजना का श्री गणेश कर निचली पंक्ति तक के गरीब, निराश्रित व्यक्ति को आसानी से सभी लाभ मिल रहे है महिलाओं के लिये उज्जवला योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्र की बहिनो को गैस कनेक्शन दिया गया। कार्यकम में द्वितीय वक्ता के रूप में किशोर शाह अलीराजपुर ने कहा कि भारत वैश्विक परिदृश्य पर अपना अग्रणी स्थान बना चुका है। देश की सबसे बडी राजनैतिक पार्टी भाजपा वसुदेव कुटुम्बकम भावना से देश की सेवा कर रहे है । आज विश्व मे भारत का नाम गौरव से लिया जाता है । कश्मीर से धारा 370 हटाने के बाद विश्व मे किसी भी तरह की कोई टिका टिप्पणी नही की गई क्यो कि हमने हमारे ही घर मे सुरक्षा की चॉक चौबंद व्यवस्था कर दी । अब बारी है पाक अधिकृत कश्मीर की वो भी मुक्त करवायेगे। कोविड काल मे देश ने अन्य देशों को 36 लाख टिके उपलब्ध करवा कर वसुदेव कुटुम्बकम की भावना के साथ सभी का सहयोग कर रहे है। देश जब कोरोना से ग्रसित था तब देश ने 01 वर्ष के अंदर ही कोराना के टिकों का निर्माण कर शत प्रतिशत टिके देश मे लगाने के बाद अन्य देशों को डोनेट भी कर दिये। ये तभी संभव है देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की वजह से देश आज विश्व मे प्रथम पायदान पर अग्रसर है। उन्होने यह भी कहा कि आज हिंदुस्तान का परिदृश्य बदल रहा है आज देश एक नई दिशा में जा रहा है। कार्यकम में तृतीय वक्ता के रूप में टीनू जैन इंदौर ने मीडिया के व्यवहार एवम उपयोग विषय पर अपने उद्बोधन में कहा कि प्रशिक्षण पार्टी की जान होती है । तीन दिवस के भीतर समस्त वक्ता को आपने सुना सृष्टि के प्रथम पत्रकार नारद मुनि है, आज देश मे 70 हजार समाचार पत्र का संचालन हो रहा है । विश्व मे एक मात्र ही हिंदुस्तान देश है जहाँ अभिव्यक्ति की आजादी है। अन्य देशों में अभिव्यक्ति की आजादी नही के बराबर है। उन्होने कहा कि 2014 के बाद अन्त्योदय व अन्य योजनाओं का प्रादुर्भाव हुवा। मीडिया में प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया कार्य कर रहे है? जो कि बेखोफ खबरों का संचालन करते है। प्रेस विज्ञप्ति के बारे में श्री जैन ने विस्तार से बताया किसी भी खबर का शीर्षक अच्छा होना चाहिये। पत्रकार वार्ता एक अच्छा माध्यम है इसमें खबर विश्वसनीय होना चाहिये इसमें उपयुक्त स्थान होना चाहिये विषय निर्धारित करना चाहिये मीडिया कर्मी को सम्मान दिया जाना चाहिये। मीडियाकर्मी द्वारा पूछे गये सवाल पर उतेजित नही होना चाहिये। संगठन की लाइन अनुरूप ही पत्रकार वार्ता में जवाब दे विषयवस्तु की समस्त जानकारी होना चाहिये। मीडिया का पमुख अंग तथ्य और सच्चाई है पार्टी के प्रेस नोट देने के पूर्व अपने समाचार की पुष्टि कर लेवे संभव हो तो आंकड़े के साथ जानकारी अपने प्रेस नोट में जरूर देवे। समाचार पत्र नियमित पड़े विशेष रूप से संपादकीय व आलेख जरूर पड़े। कार्यकम में संगठन के प्रदेश महामंत्री सुहास भगत ने अपने उद्बोधन में कहा कि भाजपा एक विकास शील पार्टी है और समस्त कार्यकर्ता पार्टी की जान है। देश मे हमारी लड़ाई कांग्रेस से नही है हमारी लड़ाई अन्य ताकतों से है। जिले में कार्य समिति के 105 कार्यकर्ता है, वही अन्य कार्यकर्ता जिले में मौजूद है । जिले में सभी कार्यकर्ताओं को एक जुट हो कर आने वाले समय मे पार्टी के लिये सकारात्मक रूप से कार्य कर भाजपा को मजबूत बनाना है। आज हर कार्यकर्ता को अप ग्रैड होना पड़ेगा अगर नही रहे तो बाहर होना पड़ेगा आज विश्व की नजर भारत पर है एवम देश आज स्वर्णिम युग की और जा रहा है। हमारी विचार धारा आज दुनिया को राह दिखा रही है।श्री भगत ने सख्त लहजे में कार्यकर्ता को चेताया कि कार्यकर्ता ये जान ले पार्टी से हट कर कार्य ना करे पार्टी ही सर्वोपरि है । उन्होने पार्टी की गाइडलाइन से कार्य किये जाने की नसीहत देते हुए कहा कि 2014 के पूर्व का देश और आज के हिंदुस्तान में जमीन, आसमान का फर्क है आज देश चहूमुखी प्रगति के पथ पर अग्रसर हो रहा है । विश्व मे आज भारत का अगणी पंक्ति में नाम लिया जा रहा है। श्री भगत नेे विरोधी पार्टियों को चेताया कि अगर हिम्मत है तो आंख से आंख मिला कर बात करे अब पीठ पर वार सहन नही किया जावेगा।
- थांदला में त्रि दिवसीय जिला स्तरीय भाजपा जिला प्रषिक्षण वर्ग का हुआ समापन
’भाजपा किसान मोर्चा के मंडल अध्यक्षों के नामों की की गई घोषणा, किसान हित में कार्य किये जाने का किया गया आव्हान’
स्व. रावत ने तीनों सेनाओं को सशक्त बनाकर’’उनमें समन्वय की भूमिका निभाई: लक्ष्मण सिंह नायक’
हमारा रक्त किसी ओर के काम आए तो हमारा जीना सार्थक है - आयोग मप्र अध्यक्ष मनीष कुमट, अंर्तराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस के उपलक्ष में आयोग ने किया रक्तदान, श्री कुमट ने 11वीं बार रक्तदान कर जिलेवासियांे को दिया जागरूकता का अनुपम संदेष
मनीष कुमट ने 11वीं रक्तदान कर सकारात्मक संदेश दिया
आयोग के जिला मीडिया प्रभारी दौलत गोलानी ने बताया कि संस्था के युवा मप्र अध्यक्ष मनीष कुमट, जो हमेशा सामाजिक एवं रचनात्मक कार्यों में अग्रणी रहते है। उनके द्वारा अपने जीवनकाल में 11 वीं बार रक्तदान कर सकरात्मक संदेश समस्त प्रदेशवासियांे को दिया गया है। जिसमें उन्होंने कहा कि मानव जीवन में जिस प्रकार मानव सेवा सर्वाेपरि है, उसी प्रकार यदि हमारा रक्त किसी ओर के काम आए तो वह भी एक बड़ी मानव सेवा है। प्रदेश अध्यक्ष श्री कुमट ने आमजनों से भी अपील की कि आप भी जब भी किसी जरूरतमंद को रक्त की आवश्यकता हो तो रक्तदान जरूर करे। रक्तदान महादान है, जो जीवन में हर किसी को जरूर करना चाहिए।
शासकीय आदर्श महाविद्यालय झाबुआ में निःशुल्क कोचिंग हेतु परीक्षा का हुआ आयोजन, 424 छात्र-छात्राएं हुए सम्मिलित, कलेक्टर ने किया अवलोकन
राष्ट्रीय मानव अधिकार एवं महिला बाल विकास आयोग ने अंर्तराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस मनाया, मरीजों को फल-बिस्किट वितरण किए, मास्क वितरण कर चलाया रोको टोको अभियान
महिला सेल ने अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस पर की कॉपी पेन वितरित
इसी प्रकार जिले के बामनिया में अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस के उपलक्ष्य में महिला सेल झाबुआ जिला प्रभारी गायत्री सेन एवं श्रीमती रिंकी बामनिया ने स्कूली छात्रों को कॉपी, पेन वितरण कर अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस मनाया। इस अवसर पर महिला सेल प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती सुमित्रा मेडा एवं जिलाध्यक्ष श्रीमती रेखा भूरिया ने अंर्तराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस की सभी को शुभकामनाएं प्रेषित की।
गुजरात के राजकोट से मजूदरी कर गांव लौटे विवाहित युवक ने अपने खेत में ही जाकर लगाई फांसी, खेत में लगे वृक्ष के सहारे शर्ट से फंदा बनाकर उस पर लटककर दी जान
झाबुआ। पिटोल चौकी अंतर्गत आने वाले ग्राम कालाखूंट में एक विवाहित युवक वर्षों बाद गुजरात के राजकोट से मजदूरी कर गांव लौटा और घर पहुंचने से पहले ही अपने खेत में जाकर वृक्ष पर शर्ट से लटककर जान दे दी। जिसके बाद परिवारजनों में घोर विलाप छा गया। पूरा मामला इस प्रकार है कि मनेश पिता कसरिया भुहां उम्र 21 वर्ष निवासी कालाखूंट पिछले 4-5 वर्षों पूर्व मजदूरी के लिए पत्नि और बड़े भाई दिनेश के साथ गुजरात के राजकोट में मजदूरी करने गया हुआ था। 9 दिसंबर, गुरूवार रात भाई दिनेश ने कालाखुट में रहने वाले माता-पिता को सूचना दी कि मनेश गुजरात की बस से गांव आने के लिए निकला है। जिस पर परिवारजनों द्वारा 10 दिसंबर, शुक्रवार को अलसुबह गुजरात से लौटने वाली बस का पिटोल बेरियर पर इंतजार किया गया।
पुलिस ने किया मर्ग कायम, कारण फिलहाल अज्ञात
इस बीच ही मनेश परिवारजनों से मिलने से पहले ही बस से उतरकर गांव पहुंचकर खेत में शर्ट से वृक्ष पर फांसी का फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली। फिलहाल सोसायटी का कारण अज्ञात है। घटना की जानकारी ग्रामीणों ने परिवारजनों सहित पुलिस को भी फोन कर दी। जिसके बाद पुलिस द्वारा जांच पड़ताल कर शव को नीचे उतरवाकर जिला चिकित्सालय भिजवाया गया। जहां दोपहर में शव का पोस्टमार्टम बाद परिजनों को सौंपा गया। घटना में पुलिस चौकी पिटोल में मर्ग कायम कर जांच आरंभ कर दी है।
पोती के साथ मारपीट की झूठी शिकायत करने वाले दादा को जिला बाल कल्याण समिति (न्याय पीठ) ने लगाई कड़ी फटकार, पूरा मामला जाननेे के बाद परिवारजनों को 3 वर्षीय बालिका के लालन-पोषण एवं समुचित देखरेख हेतु किया आदेशित
दादा से लिखवाया माफीनामा
जिसके बाद न्याय पीठ ने तत्काल ही लड़की के दादा-दादी और पिता को बुलवाकर सख्ती से यह आदेशित किया कि बालिका का लालन-पोषण और देखरेख समुचित ढ़ंग से किया जाए, साथ ही दादा शांतिलाल पाटीदार को फटकार लगाते हुए कहा कि अगली बार उन्होने झूठी शिकायत करवाई, तो सीडब्ल्यूसी उन पर सख्ती से कार्रवाई करेगा। साथ ही उनसे इस दौरान माफीनामा लिखवाने के बाद बालिका को परिवारजनों के सुपुर्द किया गया। न्याय पीठ ने चाईल्ड लाईन को भी आदेशित किया है कि वह समय-समय पर लड़की के घर जाकर मानिटरिंग करते रहे, किसी भी प्रकार की लापरवाही पाए जाने पर न्याय पीठ को अवगत करवाएं।
अंतर जिला क्रिकेट स्पर्धा में 10 दिसंबर, शुक्रवार को झाबुआ एवं खंडवा के बीच हुआ मैच, खंडवा ने एक तरफा जीत हासिल की, 14 दिसंबर तक चलेगी क्रिकेट स्पर्धा
कुल 7 जिलों की टीमे हिस्सा ले रहीं
मैच के एंपयार इंदौर के अमोल गुप्ते एवं वीनित मसीह तथा स्कोरर भावेश कैलोनिया और मैच के आब्जर्वर सुधीर रसाल थे। 11 दिसंबर, शनिवार को दूसरा सेमीफायनल मुकाबला खंडवा एवं बुरहानपुर जिले के मध्य खेला जाएगा, जो दो दिवसीय रहेगा। स्पर्धा में इंदौर संभाग की कुल 7 टीमे हिस्सा ले रहंी है। समापन 14 दिसंबर को होगा।
दिगम्बर जैनाचार्य 108 पुण्यसागरजी महाराज के थांदला वर्षावास की विनन्ति भावनाओं से कार्य की सिद्धि होती है - आचार्य श्रीपुण्यसागर
संघपति विजय भीमावत का बहुमान किया
सिद्धक्षेत्र सम्मेदशिखरजी की पावन यात्रा एवं गुरु दर्शन वंदन के साथ तप व दीक्षाहोत्सव की साधर्मीक यात्रा के लाभार्थी संघपति विजय भीमावत रहे। उनके प्रयासों से थांदला व आसपास के क्षेत्रों के करीब 120 धर्मार्थी ने शिखरजी की यात्रा का लाभ लिया। इस दौरान प्रियंक व राहुल मेहता ने सभी के आतिथ्य सत्कार का लाभ लिया। सकल संघ की सेवा के लिए संघपति विजय भीमावत का बहुमान संघ अध्यक्ष अरुण कोठारी (बाला सेठ), प्रियंक मेहता, राहुल मेहता ने किया इस दौरान आईजा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष पवन नाहर व विशाल घोड़ावत ने संघपति का जोड़े व प्रियांक व राहुल मेहता दोनों भाई का भी शाल माला पहनाकर आईजा का प्रतीक चिन्ह देते हुए उनका बहुमान किया। आपको बता दे कि उक्त यात्रा में हर्ष इन्द्रवर्धन मेहता की भूमिका भी सराहनीय रही।
“म.प्र. अपराध पीड़ित प्रतिकर योजना, 2015 के अंतर्गत अपराध पीड़ितों को राशि स्वीकृत”
झाबुआ। अदालतों से इंसाफ मिले इसी मंशा से पिछले कुछ वर्षों से फैसलों के साथ पीड़ित पक्षकार को आर्थिक क्षतिपूर्ति दिलाए जाने का भी प्रावधान लागू किया गया है। इससे आरोपित का अपराध सिद्ध होने पर जहां एक ओर उसे सजा मिलती है, वहीं पीडित को क्षतिपूर्ति भी मिल जाती है। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जिला न्यायालय झाबुआ(म.प्र.) के द्वारा म.प्र. अपराध पीड़ित प्रतिकर योजना, 2015 के अंतर्गत पीड़ितों को प्रतिकर दिए जाने का आदेश पारित किया गया है। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश, श्री मोहम्मद सैय्यदुल अबरार की अध्यक्षता में दिनांक 04.12.2021 को आयोजित मॉनिटरिंग मीटिंग में अपराध पीड़ितों के लिए प्रतिकर राशि स्वीकृत की गई। मीटिंग में कलेक्टर झाबुआ श्री सोमेश मिश्रा, पुलिस अधीक्षक झाबुआ श्री आशुतोष गुप्ता एवं अपर जिला न्यायाधीश श्री एल.डी. सोलंकी की सदस्यता में उक्त प्रतिकर राशि स्वीकृत की गई। पुलिस अधीक्षक झाबुआ श्री आशुतोष गुप्ता ने बताया कि अपराधी को अपराध की सजा मिल जाती है, उसे जेल भेज दिया जाता है। लेकिन उस पीड़ित का क्या जिसने उस अपराध को झेला है और उसके दुष्परिणामों का असर उसको व उसके परिजन भुगतते हैं। अपराधी को सजा के साथ ही अपराध के पीड़ित को भी राशि के रूप में राहत के लिए पीड़ित प्रतिकर स्कीम बनाई गई है। ऐसे अपराध पीड़ितों या उनके आश्रितों को, जिन्हें अपराध के परिणामस्वरूप हानि हुई है, उन्हें न्यायालय की सिफारिश पर मप्र अपराध पीड़ित प्रतिकर योजना के तहत प्रतिकर प्रदान किया जाता है। इस योजना में मृतक बहादुर मौरी निवासी सालरपाढ़ा जिला झाबुआ के मृतक के परिजनों को 2 लाख रूपए प्रदान किए गए। जिसमें मृतक की पत्नी श्रीमती झुमाबाई को 50 हजार रूपए, मृतक के पुत्र केशनसिंह को 30 हजार रूपए, मृतक का पुत्र प्रेमसिंह को 30 हजार रूपए, मृतक की पुत्री रेशम को 30 हजार रूपए, मृतक की पुत्री किरण को 30 हजार रूपए, मृतक की पुत्री आशा को 30 हजार रूपए प्रदान किए गए। इसी तहर मृतक सुरेन्द्र सिंह पिता अमरसिंह निवासी गडोली तहसील रम्भापुर मेघनगर के परिजनों को 2 लाख रूपए दिए गए। जिसमें मृतक की पत्नी श्रीमती प्रियंका को 1 लाख रूपए, मृतक का नाबालिक पुत्र प्रणय को 50 हजार रूपए, मृतक के पिता अमरसिंह कछेटिया को 25 हजार रूपए, मृतक की माता श्रीमती बबली बाई को 25 हजार रूपए प्रदान किए गए।
त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन में निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों की सूची (प्रारूप-8क, 8ख, 8ग, 8घ) में वर्णक्रम निर्धारण हेतु मध्यप्रदेश पंचायत निर्वाचन नियम 1965 के नियम 38 (3) के तहत विहित प्रक्रिया के निर्देश आयोग द्वारा जारी
झाबुआ,। त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन में निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों की सूची (प्रारूप-8क, 8ख, 8ग, 8घ) में वर्णक्रम निर्धारण हेतु मध्यप्रदेश पंचायत निर्वाचन नियम 1965 के नियम 38 (3) के तहत विहित प्रक्रिया में आयोग द्वारा संशोधन किया गया है। संशोधित नवीन प्रक्रिया के अनुसार निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों के क्रम का निर्धारण अग्रेंजी वर्णमाला के अनुसार किया जाएगा। 2. सन्दर्भित राजपत्र में प्रदर्शित परिष्टि 1 में अभ्यर्थियों से मतपत्र तथा निर्वाचन से सम्बधित दस्तावेजों में लिखे जाने वाले उनके नाम की अंग्रेजी स्पेलिंग की जानकारी अनिवार्य रूप से प्राप्त की जावे। इस संबंध में कोरे नाम निर्देशन पत्र के साथ परिष्टि 1 की प्रति भी अभ्यर्थियों को अनिवार्य रूप से प्रदान किया जाना सुनिश्चित करें। 3 आयोग द्वारा परिष्टि 16 (नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत करने के संबंध में मिलान सूची की कागजात-चेक लिस्ट) में भी संशोधन किया गया है। संशोधित परिष्टि 16 की प्रति संलग्न की गई है। जिसमें यह सुनिश्चित किया जाएगा की रिटर्निंग आफिसर संशोधित परिष्टि 16 अनुसार की नाम निर्देशन दाखिल करने वाले अभ्यर्थी को चेक लिस्ट प्रदान करें।
49 बंधक श्रमिक झाबुआ जिले के एवं 29 महाराष्ट्र राज्य के इस तरह कुल 78 को कलेक्टर झाबुआ द्वारा बिजयापूर (कर्नाटक) से तत्काल मुक्त कराया
झाबुआ। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री सोमेश मिश्रा को दिनांक 9 दिसम्बर 2021 को 65 बंधक श्रमिकों के संबंध में जानकारी प्राप्त हुई थी। जिस पर श्री मिश्रा ने तत्काल संज्ञान में लेते हुए श्रम विभाग को निर्देश जारी किए की तत्काल जिला बिजयापूर जाकर बंधक मजदूरांे को मुक्त कराए एवं श्री मिश्रा ने तत्काल जिला बिजयापूर के कलेक्टर से चर्चा की एवं यहां से एक दल बनाकर जिला बिजयापूर भेजा गया जो सतत श्रमिकों से समन्वय कर एवं बिजयापूर जिला प्रशासन से समन्वय कर श्रमिकों को सकूशल अपने निवास स्थान तक लाने का दायित्व सौपा गया। जिले से यह दल दिनांक 9 दिसंबर 2021 को ही झाबुआ से रवाना होकर दिनंाक 10 दिसंबर को प्रातः 11 बजे कलेक्टर कार्यालय जिला बिजयापूर (कर्नाटक) पहुंचा यहां पर जिले के दल द्वारा कलेक्टर महोदय से उक्त बंधक श्रमिकों के संबंध में चर्चा की एवं कलेक्टर जिला बिजयापूर द्वारा बताया गया कि झाबुआ कलेक्टर के पत्र के अनुक्रम में तहसील इन्डी के अनुविभागीय अधिकारी द्वारा जांच कर ली गई है। कुल 49 श्रमिक कार्यरत है एवं कोई भी बंधक श्रमिक होना नहीं पाया गया। श्रमिक अपनी स्वेच्छा से कार्य कर रहे है एवं उन्हें पूर्ण आजादी है। इसके उपरान्त कलेक्टर महोदय से निवेदन किया की हमें मौका स्थान तक लेजाया जाए। जिसके उपरान्त कलेक्टर जिला बिजयापूर द्वारा एसडीएम इन्डी को निर्देश दिया की मध्यप्रदेश से आए दल को मौके तक लेजाए जिसके उपरान्त दल भी मौके पर गया एवं पाया की 49 मजदूर कार्यरत है एवं बंधक जैसी स्थिति नहीं है एवं श्रमिकों से चर्चा की गई की वे अपने निवास स्थान जाना चाहते हैं। इसमें 65 श्रमिकों की सूचना थी। किन्तु वहां झाबुआ जिले के वहां पर 49 ही श्रमिक थे एवं 29 श्रमिक जो महाराष्ट्र के थे। इस तरह कुल 78 श्रमिको उनके द्वारा भी यहां से आने का निवेदन किया गया। जिला प्रशासन बिजयापूर द्वारा कलेक्टर जिला झाबुआ से चर्चा अनुसार इस दल को पूर्ण सहयोग प्रदान किया गया एवं श्रमविभाग जिला बिजयापूर द्वारा श्रमिकों का बकाया वेतन का भी भुगतान करवाया गया एवं श्रमिकों को गंतव्य स्थान तक पहुचाने हेतु वाहन की व्यवस्था भी जिला प्रशासन बिजयापूर के द्वारा की गई। जिसके उपरान्त यह दल जिसमें श्री संजय बघेल श्रम निरीक्षक झाबुआ, श्री सुशील पाठक सब इस्पेक्टर, श्रीमती रेखा बारिया महिला हेड कान्स्टेबल, श्री अर्जुन कटारा आरक्षक दिनांक 10 दिसंबर की रात्रि में श्रमिकों के साथ झाबुआ के लिए यह दल रवाना हुआ एवं महाराष्ट्र राज्य में कार्यरत 29 श्रमिकों द्वारा भी अपने घर जाने की इच्छा जाहिर की गई। जिसके उपरान्त उन्हें भी बिजयापूर श्रमिकों के साथ झाबुआ तक दल द्वारा लाया जा रहा है। श्रमिकों के भोजन, पानी आदि सभी व्यवस्था दल के द्वारा की गई। जिसमें रात्रि को भोजन व्यवस्था सोलापुर में करवाया गया एवं आज दिन का भोजन धुले (महाराष्ट्र) में करवाया गया। सभी श्रमिक झाबुआ में आज रात्रि लगभग 8-9 बजे झाबुआ में आ जाएगें।
- झाबुआ से गया दल श्रमिकों को लेकर 10 दिसंबर को रवाना होगया जो आज रात्रि लगभग 8-9 बजे झाबुआ आएगा -कलेक्टर
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें