विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 16 दिसंबर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 16 दिसंबर 2021

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 16 दिसंबर

गुरूवार को 188 अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए


त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2021-22 के लिए जिले में प्रथम एवं द्वितीय चरण तहत अभ्यर्थियों के नाम निर्देशन पत्र प्राप्ति के चौथे दिन अर्थात गुरूवार 16 दिसम्बर को कुल 188 अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन पत्र रिटर्निंग, सहायक रिटर्निंग आफीसर के समक्ष दाखिल किए है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती अमृता गर्ग ने बताया कि आज गुरूवार को दाखिल हुए नाम निर्देशन पत्रों में से जिला पंचायत सदस्य हेतु  आठ, जनपद पंचायत सदस्य हेतु आठ, सरपंच पद हेतु 169 तथा पंच पद हेतु तीन अभ्यर्थी के द्वारा नाम निर्देशन पत्र दाखिल किये गए है।


त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन : शनिवार को भी प्राप्त किए जाएंगे नाम निर्देशन पत्र


कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री उमाशंकर भार्गव ने राज्य निर्वाचन  के सचिव द्वारा जारी आदेश का हवाला देते हुए बताया है कि शनिवार को भी नाम निर्देशन पत्र प्राप्त किए जाएंगे। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री भार्गव ने त्रि-स्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन वर्ष 2021-22 हेतु जारी निर्वाचन कार्यक्रम अनुसार अब  नाम निर्देशन-पत्र प्राप्त करने की अवधि के दौरान आने वाले शनिवार को भी प्रातः 10ः30 बजे पूर्वान्ह 3 बजे अपरान्ह तक नाम निर्देषन पत्र प्राप्त करने की कार्यवाही सुनिश्चित कि जायेगी। कलेक्टर श्री भार्गव ने जिले के  समस्त रिटर्निंग आफीसर, सहायक रिटर्निंग आफीसर  को भी इस संबंध में  आवश्यक कार्यवाही कर अवगत कराये जाने हेतु व्यापक प्रचार-प्रसार कराने के निर्देश संबंधितों को दिए गए हैं। 


टीकाकरण का विषेष महाअभियान, गांवों में घर-घर पहुंचकर किया वैक्सीनेषन


vidisha news
कलेक्टर श्री उमाशंकर भार्गव के निर्देशन में विदिशा जिले में चलाए जा रहे टीकाकरण महाअभियान के अंतर्गत स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव-गांव पहुंचकर आमजनों के घरों में दस्तक दे रही है और आमजनों का टीकाकरण कर रही है। गुरूवार को टीकाकरण के विषेष महाअभियान के अंतर्गत आमजनों का टीकाकरण किया गया है। आज गुरूवार को जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ डीके शर्मा, मीडिया अधिकारी बीएस दांगी सहित स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा हैदरगढ़ गांव में भ्रमण किया गया है। टीकाकरण केंद्र पर काफी उत्साह का माहौल था। टीम घर-घर जाकर आमजनों का वैक्सीनेषन कर रही थी आमजनों में भी काफी जन जागृति थी और खुशी-खुशी लोग टीकाकरण करवा रहे थे। टीकाकरण कराने के बाद आमजनों ने दूसरों को भी कोविड-19 के दोनों डोज अवष्य लगवाने की अपील की हैं। दोपहर 12 बजे तक लगभग 42 व्यक्तियों द्वारा टीकाकरण करवाया गया था। हैदरगढ़ ग्राम में जिन लोगों का टीकाकरण किया गया उनमें नन्ही बी, सोहेल, सहनाज बी, हसीना बी, करीम कुरेशी, सज्जो बी, नसरीन बी सहित अन्य शामिल हैं। एएनएम अनिता सेन टीकाकरण किया गया। वेरीफिकेशन का कार्य वीरेंद्र अहिरवार द्वारा किया गया। इस दौरान आशा कार्यकर्ता ममता कुशवाहा, आंगनबाड़ी सहयोगी रुकमणी शाक्य, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता नफीसा बेगम, जोधा बेगम, अनीता दुबे आदि शामिल थे। वहीं दूसरी तरफ ग्यारसपुर ब्लॉक के ग्राम गुंजारी में एएनएम अर्चना के द्वारा दिव्यांग ओमबती का टीकाकरण किया गया है। इस दौरान प्रभारी बीईई बृजेश शर्मा, सुपरवाइजर रामस्वरुप किरार, आशा, सोनू चौहान, सोना राजपूत अदि उपस्थित रहे।


घूमंतू परिवार का हुआ टीकाकरण

ग्यारसपुर विकासखंड के ग्राम हिम्मतपुर में आज लोहा पीटने का काम करने वाले घूमंतू परिवार के सभी लोगों का टीकाकरण किया गया है। परिवार के समस्तजनों को जो गांव-गांव जाकर लोहा पीटा का काम करते हैं का टीकाकरण किया गया है। इसी तरह ग्राम हाटखेड़ा क्षेत्र में रोड पर कामगारों का भी वैक्सीनेषन किया गया है। वैक्सीनेषन के महाअभियान के अंतर्गत जो व्यक्ति कोविड-19 वैक्सीनेषन के लिए टीकाकरण केन्द्र पर नहीं पहुंच पा रहे हैं। उनके लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम घर-घर पहुंचकर उनका टीकाकरण कर रही है। 


त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2021-22 : पीठासीन एवं मतदान अधिकारी का प्रषिक्षण सम्पन्न


vidisha news
विदिशा जिले में त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2021-22 के तहत मतदान प्रक्रिया राज्य निर्वाचन आयोग के द्वारा जारी दिशा निर्देशो के अनुरूप निर्विध्न रूप से सम्पन्न हो इसके लिए मतदान केन्द्रों पर नियुक्त होने वाले पीठासीन एवं मतदान दल अधिकारी क्रमांक एक के लिए दो दिवसीय प्रशिक्षण बुधवार 15 दिसम्बर से शुरू हुआ था जिसका अंतिम चरण का प्रशिक्षण गुरूवार 16 दिसम्बर को सम्पन्न हुआ है। प्रषिक्षण में पीठासीन अधिकारी व मतदान अधिकारी क्रमांक एक प्रषिक्षित हुए हैं। प्रशिक्षणार्थियों को अपर कलेक्टर वृंदावन सिंह ने संबोधित किया है। त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन के दौरान खासकर मतदान अवधि संपन्न होने एवं तक किन-किन बातों पर विशेष ध्यान देना अति आवश्यक है। इसके अलावा राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों पर उनके द्वारा गहन प्रकाश डाला गया है। एसएटीआई के कक्षो में आयोजित प्रशिक्षण में विदिशा जनपद पंचायत क्षेत्रांतर्गत पदस्थ पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारी क्रमांक एक का संयुक्त प्रशिक्षण आयोजित किया गया था। मास्टर ट्रेनर्सो द्वारा पंचायत निर्वाचन प्रक्रिया में मतदान सम्पन्न कराने हेतु सभी बिन्दुओं पर विशेष ध्यान देना आवश्यक है। पीठासीन अधिकारी और मतदान दल क्रमांक एक को जो दिशा निर्देश व दायित्व आयोग के द्वारा सौंपे गए है उन सबसे बखूबी अवगत होकर आयोग की मंशा अनुसार कार्यो का संपादन समय सीमा में निष्पक्ष होकर सम्पादित करें। प्रशिक्षणार्थियों को मास्टर ट्रेनर्सो के द्वारा अवगत कराया गया कि पंच एवं सरपंच पद के लिए मतदान मतपत्र के माध्यम से होगा जबकि जनपद एवं जिला पंचायत सदस्य का निर्वाचन हेतु ईव्हीएम के माध्यम से मतदाता अपने मतो का प्रयोग कर सकेंगे। एक मतदाता को चार मत देने होंगे जिसमें दो ईव्हीएम से और दो मत पत्र से इसकी सूचना सभी मतदान केन्द्रों पर प्रदर्शित की जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं: