गुरूवार को 188 अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए
त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2021-22 के लिए जिले में प्रथम एवं द्वितीय चरण तहत अभ्यर्थियों के नाम निर्देशन पत्र प्राप्ति के चौथे दिन अर्थात गुरूवार 16 दिसम्बर को कुल 188 अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन पत्र रिटर्निंग, सहायक रिटर्निंग आफीसर के समक्ष दाखिल किए है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती अमृता गर्ग ने बताया कि आज गुरूवार को दाखिल हुए नाम निर्देशन पत्रों में से जिला पंचायत सदस्य हेतु आठ, जनपद पंचायत सदस्य हेतु आठ, सरपंच पद हेतु 169 तथा पंच पद हेतु तीन अभ्यर्थी के द्वारा नाम निर्देशन पत्र दाखिल किये गए है।
त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन : शनिवार को भी प्राप्त किए जाएंगे नाम निर्देशन पत्र
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री उमाशंकर भार्गव ने राज्य निर्वाचन के सचिव द्वारा जारी आदेश का हवाला देते हुए बताया है कि शनिवार को भी नाम निर्देशन पत्र प्राप्त किए जाएंगे। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री भार्गव ने त्रि-स्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन वर्ष 2021-22 हेतु जारी निर्वाचन कार्यक्रम अनुसार अब नाम निर्देशन-पत्र प्राप्त करने की अवधि के दौरान आने वाले शनिवार को भी प्रातः 10ः30 बजे पूर्वान्ह 3 बजे अपरान्ह तक नाम निर्देषन पत्र प्राप्त करने की कार्यवाही सुनिश्चित कि जायेगी। कलेक्टर श्री भार्गव ने जिले के समस्त रिटर्निंग आफीसर, सहायक रिटर्निंग आफीसर को भी इस संबंध में आवश्यक कार्यवाही कर अवगत कराये जाने हेतु व्यापक प्रचार-प्रसार कराने के निर्देश संबंधितों को दिए गए हैं।
टीकाकरण का विषेष महाअभियान, गांवों में घर-घर पहुंचकर किया वैक्सीनेषन
घूमंतू परिवार का हुआ टीकाकरण
ग्यारसपुर विकासखंड के ग्राम हिम्मतपुर में आज लोहा पीटने का काम करने वाले घूमंतू परिवार के सभी लोगों का टीकाकरण किया गया है। परिवार के समस्तजनों को जो गांव-गांव जाकर लोहा पीटा का काम करते हैं का टीकाकरण किया गया है। इसी तरह ग्राम हाटखेड़ा क्षेत्र में रोड पर कामगारों का भी वैक्सीनेषन किया गया है। वैक्सीनेषन के महाअभियान के अंतर्गत जो व्यक्ति कोविड-19 वैक्सीनेषन के लिए टीकाकरण केन्द्र पर नहीं पहुंच पा रहे हैं। उनके लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम घर-घर पहुंचकर उनका टीकाकरण कर रही है।
त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2021-22 : पीठासीन एवं मतदान अधिकारी का प्रषिक्षण सम्पन्न
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें