*फासीवादी भाजपा सरकार के खिलाफ ब्यापक एकता पर आधारित जन आंदोलन समय की मांग है।-ध्रुब कर्ण
बेनीपट्टी/मधुबनी।। गरीब जगाओ-गरीब बसाओ आंदोलन व भूमि संघर्ष बाले भाकपा (माले) के बेनीपट्टी, मधवापुर व हरलाखी सोनाई के सैकड़ों पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए भाकपा-माले के जिला सचिव ध्रुब नारायण कर्ण ने कहा कि भाजपा के फासीवादी राज्य में लोकतंत्र और जनता के अधिकारों पर हमले तेज हो गये है। परंतु लोकतंत्र और जन अधिकारों पर हमले के खिलाफ जनता का आंदोलन और ब्यापक जन गोलबंदी भी शुरू हो गई है। जिसका परिणाम है कि एक बर्ष से लगातार जारी किसानों के जुझारू आंदोलन के सामने मोदी, शाह की फासीवादी भाजपा सरकार को पिछे हटना पड़ा है। तीनों काले कृषि कानून को वापस लेना पड़ा है। जो सभी आंदोलनकारीयों के लिए प्रेरणादायक सिद्ध हुआ है। इससे सबक लेकर हमें ब्यापक जनता की गोलबंदी पर जोर देना, उनके बीच से पार्टी सदस्यों को भर्ती करना है।हर तरह से-पार्टी को बैचारिक, राजनीतिक और सांगठनिक रुप से मजबूत बनाना है। बैठक की अध्यक्षता करते हुए भाकपा-माले के बेनीपट्टी प्रखंड सचिव श्याम पंडित ने कहा कि 18 दिसंबर को संकल्प दिवस के तौर पर प्रखंड के सैकड़ों पार्टी सदस्यों व कार्यकर्ताओं का आम बैठक अकौर गांव में आयोजित किया जाएगा। बैठक में संकल्प पत्र का अध्ययन, पार्टी सदस्यों का नवीनीकरण एवं सदस्यता कार्ड का वितरण होगा।नये पार्टी सदस्यों की भर्ती भी किया जायेगा। बैठक को संबोधित करते हुए किसान महासभा के जिला अध्यक्ष महाकांत यादव ने कहा कि किसानों के लिए गेहूं बाव का समय आ गया है। परंतु खाद की किल्लत बना हुआ है।इस सबाल को लेकर माले और किसान महासभा आंदोलन की शुरुआत करेगी। बैठक को बेनुपट्टी प्रखंड के माले नेता धर्मेन्द्र कुमार,बिनय पासवान,बबलू यादव, सुजीत कामत,कलेशर सदाय,सोनधारी राम, शिव राम,बिक्रम पासवान,भरत पासवान, रामदेव पासवान, मलभोगिया सदाय,मधवापुर प्रखंड के बिशनपुर लोकल कमिटी सचिव कामेश्वर राम,अशेसर पासवान,बिपती सदाय,हरलाखी प्रखंड के सोनाई लोकल कमिटी सचिव राम अशीष राम, अरुण मंडल,बिहारी मुखिया, शैनी मुखिया,राजेंद्र राम , संजय मंडल वगैरह ने संबोधित किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें