गेल परिसर में हिन्दी कार्यशाला संपन्न, समाचार पत्रो को बोल के पढ़ना चाहियें जिससे हिन्दी का सही उच्चारण सीखा जा सकता हैं - डॉ चंचल
झाबुआ के कॉलेज मैदान पर आनंद उत्सव ट्राफी के प्रथम दिन 7 एवं दूसरे दिन कुल 6 मैच हुए, समापन पर जिले की 5 प्रतिभाओं का किया जाएगा सम्मान, प्रतिदिन जिले के वरिष्ठ अधिकारी एवं विभाग प्रमुख उपस्थित होकर खिलाड़ियों का बढ़ा रहे मनोबल और साहस
यह रहे अतिथि
प्रतियोगिता के दूसरे दिन अतिथि के रूप में सहायक आयुक्त जनजाति कार्य विभाग प्रशांत आर्य, उप संचालक किसान कल्याण एवं कृषि विभाग नगीनसिंह रावत, अधीक्षक कलेक्टोरेट झाबुआ नरेन्द्र परमार, सहायक लोक अभियोजक अधिकारी श्री सिंघी, वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ. एम किराड़ उपस्थित रहे। जिनका आयोजक सीएसजे क्लब की ओर की ओर से वरिष्ठ संरक्षक लालाभाई कप्तान, भूपेन्द्र बरड़े, नितेश डामोर, खुमान भिंड़े, नजरू मेड़ा, प्रेम डेनियल, एजाज कुरैशी आदि द्वारा पुष्पामालाओं से स्वागत किया गया। संचालन सवेसिंह गामड़ ने किया। मैच में अंपायर की भूमिका कुलदीप धाबाई, योगेश गुप्ता, नरेशराज पुरोहित, कुलदीप झाला, अमजद खान, विनोद बढ़ई आदि निभा रहे है।
26 दिसंबर को होगा समापन
पांच दिवसीय आनंद उत्सव ट्राफी का समापन 26 दिसंबर, रविवार को होगा। स्पर्धा का प्रथम पुरस्कार 11 हजार रू. एवं ट्राफी तथा द्वितीय पुरस्कार 5 हजार 555 रू. एवं ट्राफी रखा गया है। समापन पर जिले के विभिन्न खेलों में उत्कृष्ट 5 प्रतिभाओं का सम्मान भी किया जाएगा। आयोजन को सफल बनाने मंे सीएसजे क्लब से जुड़े सभी पदाधिकारी-सदस्य सराहनीय सहयोग प्रदान कर रहे है। वहीं शानदार एवं रोमांचक क्रिकेट मैचों का आनंद लेने के लिए शहर सहित आसपास के क्षेत्रों से भी दर्शकों की संख्या में भी लगातार इजाफा हो रहा है।
भारत स्काउट एवं गाइड जिला एसोसिएशन झाबुआ की कार्यकारिणी की बैठक संपन्न, जिले में स्काउटिंग गतिविधियों का पुनः युद्ध स्तर पर होगा संचालन, आगामी कार्यक्रमों की बनाई गई रूपरेखा
झाबुआ। भारत स्काउट एवं गाइड जिला एसोसिएशन झाबुआ की जिला कार्यकारिणी की बैठक 22 दिसंबर, बुधवार को ईश वदना के साथ प्रारंभ हुइर्। बैठक जिला कमिश्नर भारत स्काउट एवं गाइड तथा सहायक आयुक्त प्रशांत आर्य की अध्यक्षता में आयोजित की गई। जिसमें राज्य मुख्यालय भारत स्काउट एवं गाइड भोपाल के उपाध्यक्ष तथा जिला प्रभारी रमेश अग्रवाल, सहायक राज्य संगठन आयुक्त इंदौर संभाग प्रमोद गंगराड़े, देवी अहिल्या विश्वविद्यालय परिषद् सदस्य ओमप्रकाश शर्मा, जिला एसोसिएशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं शिक्षाविद डॉ केके त्रिवेदी तथा वरिष्ठ उपाध्यक्ष आईर्टीआ जोबट के चेयरमेन यशवंत भंडारी ने आवश्यक मार्गदर्शन प्रदान किया श्री अग्रवाल ने स्काउट गाइड आंदोलन को गति प्रदान करने के लिए अपने उद्बोधन में कहा कि शासकीय विद्यालयों के साथ-साथ अशासकीय विद्यालयों में भी स्काउट गाइड दलों की गतिविधियों को संचालित किए जाने का प्रयास किया जाना चाहिए। साथ ही रोवर रेंजर दलों के गठन हेतु जोर दिया। श्री गंगराड़े ने वार्षिक कार्यक्रम अनुसार जिले में कार्यक्रमों को आयोजित करने की बात कहीं। सहायक आयुक्त श्री आर्य ने कहा कि राज्य मुख्यालय एवं संभागीय मुख्यालय द्वारा निर्देशित स्काउट गाइड गतिविधियों की रूपरेखा तैयार कर विद्यालयों एवं जिले में आयोजित किए जाने का प्रयास किया जाना चाहिए। श्री शर्मा ने अपने उद्बोधन में सुझाव दिया कि जिले में पूर्व में कई राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय गतिविधियां आयोजित हुई थी, जिससे जिले में आंदोलन में गति आई थी, उन्हें पुनः आयोजित करने का प्रयास होना चाहिए।
- जिले के प्रथामिक एवं माध्यमिक विद्यालयों में होगा छात्र-छात्राओं के स्काउटिंग दलों का गठन
जिले में पुनः स्काउटिंग गतिविधियां युद्ध स्तर होगी संचालित
डॉ. केेके त्रिवेदी ने बताया कि स्काउटिंग सु-नागरिकता की शिक्षा है, इससे बच्चों में अच्छे संस्कार आते हैं। जिले की प्रत्येक संस्था में विशेषकर प्राथमिक एवं माध्यमिक संस्थाओं में स्काउटिंग दलों का गठन किया जाना जरूरी है। जिससे वे आगे भी स्काउट गाइड गतिविधियों से जुड़े रहे। यशवंत भंडारी ने पूर्व के वर्षों में आयोजित गतिविधियों का जिक्र करते हुए कहा कि पिछले कुछ वर्षों से जिले में गतिविधियों के आयोजन नहो होने से आंदोलन की गति रूकी हुई है, हमें पुनः आंदोलन को गति प्रदान करना होगा। वरिष्ठ उपाध्यक्ष जयेन्द्र बैरागी ने पूर्व में आयोजित राष्ट्रीय, राज्य एवं संभाग की गतिविधियों की जानकारी देते हुए जिले में एक बार पुनः आगामी वर्ष में राज्य अथवा संभागीय रैली आयोजित करने की बात कहीं। जिसे उपस्थित सदस्यों ने समर्थन दिया।
यह रहे उपस्थित
बैठक में सहायक जिला कमिश्नर भारत स्काउट गाइड भारतसिंह चौहान, हेड क्वार्टर कमिश्नर डॉ. जयनारायण बैरागी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष शरतचन्द्र शास्त्री, नीरजसिंह राठौर, श्रीमती किरण शर्मा, श्रीमती अंजना मुवेल, जिला प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट ओमप्रकाश त्रिपाठी, जिला प्रशिक्षण आयुक्त श्रीमती कुंता सोनी, जिला सचिव श्रीमती शशिकला त्रिवेदी, सह-सचिव निरज कोर्टाने, कोषाध्यक्ष श्री चित्तौड़िया, क्वार्टर मास्टर मोहन सोनी, जिला संगठक स्काउट बृजकिशोर सिंह सिकरवार, जिला संगठक गाइड श्रीमती सागरी निगवाल, भारती गिधवानी, जिला संयुक्त सचिव प्रदीप पंड्या , अतीक कुरेशी, राजेन्द्र पंचाल आदि उपस्थित थे। वरिष्ठ स्काउटर एवं लीडर ट्रेनर सुभाष चंद्र दुबे ने अपने विचारों के साथ सभी का आभार माना।
नेहरू युवा केंद्र ने मॉडल स्कूल करड़ावद बड़ी में ‘‘कैच द रेन’’ कार्यक्रम का किया आयोजन, विद्यार्थियों को जल के महत्व के बारे में जानकारी देते हुए चित्रकला प्रतियोगिता रखी गई, विजेताओं को प्रमाण-पत्र प्रदान किए गए
नेहरू युवा केंद्र का अभियान सार्थक एवं उपयोगी
तत्पश्चात् मॉडल स्कूल प्राचार्य हिरजी निनामा ने बच्चों को जल के महत्व के बारे में ओर जल बचाव के बारे में विस्तृत जानकारी दी एवं कहा कि यह अभियान हमारे लिए बहुत ही लाभप्रद है। आने वाले समय मे इसकी बहुत जरूरत रहेंगी। उन्होंने स्टॉफ से ही इसकी शुरुआत करने का आव्हान किया। कार्यक्रम में निर्धारित विषय पर आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता में विेजेता प्रतिभागियो को नेहरू युवा केन्द्र की ओर से प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर एनयूके से पंकज मालवीय यूथ क्लब अध्यक्ष, स्कूल स्टाफ सहित बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित थे।
क्रिसमस सद्भाव और भाईचारे का देता है संदेश -ः कार्यवाहक प्रभारी फा. पीटर खराड़ी
- प्रार्थना घरों में धर्मांतरण होने की बात झूठी, हमने सदैव शासन-प्रशासन को सहयोग प्रदान किया है -ः पीआरओ फा. रॉकी शाह
- जिले में13 स्थानों पर क्रिसमस पर प्रभु येशू का जन्मदिवस मनाया जाएगा
झाबुआ। 24 दिसंबर, शुक्रवार को क्रिसमस पर्व को लेकर कैथोलिक डायोसिस झाबुआ की ओर से स्थानीय कैथोलिक चर्च परिसर में पत्रकारवार्ता का आयोजन किया गया। जिसमें उपस्थित कैथोलिक डायोसिस के कार्यवाहक प्रभारी फा. पीटर खराड़ी ने क्रिसमस को सद्भाव और भाईचारे का पर्व बताते हुए इस दिन किए जाने वाले कार्यक्रमों की संक्षिप्त जानकारी प्रस्तुत की। वहीं डायोसिस के पीआरओ फा. रॉकी शाह ने कहा कि जिले के प्रार्थना घरों में जो अवैध रूप से धर्मांतरण की बात कहीं जाती है, वह सरासर झूठी है। डायोसिस एवं समाज के लोगांे ने सदैव शासन-प्रशासन को सहयोग प्रदान करते हुए नियमों का पालन करते हुए ही हर वर्ष क्रिसमस मनाया जाता है। प्रारंभ में जानकारी देते हुए कैथोलिक डायोसिस झाबुआ के कार्यवाहक प्रभारी फा. पीटर खराड़ी ने क्रिसमस के उपलक्ष में प्रभु येशू के संदेश एवं जन्म वृतांत के बारे में जानकारी दी। जिसमें उन्होंने बताया कि प्रभु येशू का जन्म इस धरती पर मानव मात्र के कल्याण के लिए हुआ। वह अपने संदेश मंे आपसी प्रेम, शांति, न्याय और धार्मिकता का संदेश देते है। क्रिसमस को खी्रस्त जयंती के नाम से भी जाना जाता है। इस दिन को समाजजन पूरे उत्साह और उमंग के साथ मनाते है। क्रिसमस के अगले दिन नववर्ष अर्थात मिलन समारोह रहता है। इस दिन समाज के लोग एक-दूसरे के घर जाकर पर्व की शुभकामना देने के साथ पारस्पिक संबधों में मधुरता लाते है।
शाम 7.30 से 10 बजे तक जिले में 13 स्थानों पर मनाया जाएगा क्रिसमस
पीआरओ फा. रॉकी शाह ने बताया कि क्रिसमस पर इस वर्ष शासन-प्रशासन के नियमांे का पालन करते हुए जिले की कुल 13 चर्चों में प्रोग्राम होेंगे। वहीं जिला मुख्यालय झाबुआ पर स्थानीय कैथोलिक चर्च सहित 3 अन्य स्थानों पर 24 दिसंबर की शाम 7.30 से रात 10 बजे के बीच क्रिसमस की विशेष प्रार्थना, प्रभु संदेश का वाचन के साथ प्रसादी वितरण होगा। चूंकि इस बार कोविड के नियमांे का पालन एवं पंचायत चुनाव को लेकर लगी आचार संहिता और वर्तमान में कड़काड़ती ठंड होने से रात 12 बजे समाजजनांे की परेशानी को देखते हुए जल्दी कार्यक्रम रखा गया है। अगले दिन 25 दिसंबर, शनिवार को समाजजनों के घरों में मिलन समारोह का आयोजन होगा।
अवैध धर्मांतरण की बात सरासर गलत, डायोसिस की वेबसाईड पर सभी जानकारी उपलब्ध
इस दौरान पत्रकारों द्वारा पीआओर फा. रॉकी शाह से जिले के प्रार्थना घरों में अवैध रूप से होने वाले धर्मांतरण के संबंध में पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि यह बात सरासर गलत है। कहीं भी चर्चों या प्रार्थना घरों में किसी भी व्यक्ति की बिना इच्छा या सहमति से उसका धर्म परिवर्तन नहीं करवाया जा सकता है। वहीं इस बार क्रिसमस पर बाजार में मेला नहीं लगने की बात पर उन्होंने कहा कि डायोसिस की भी सदैव यह मंशा रहीं है कि शासन- प्रशासन के नियमानुसार सभी कार्यक्रम हो, यदि प्रशासन ने फिलहाल मेला नहीं लगाने हेतु निर्देशित किया है, तो सभी को उसका पालन करना चाहिए। साथ ही फा. रॉकी शाह ने बताया कि कैथोलिक डासोसिस की नेट पर एक कैथोलिक डायोसिस झाबुआ के नाम से वेबसाईड भी है, जिसमें जिले में संचालित हो रहीं चर्चो, प्रार्थना घरों के साथ डायोसिस द्वारा समय-समय किए जाने वाले कार्यक्रमों और गतिविधियों का समय-समय पर अपग्रेशन होता रहता है। जिसके माध्यम से पारदर्शिता बनी रहती है।
यह रहे उपस्थित
इस अवसर पर कैथोलिक चर्च के संचालक फा. प्रताप बारिया, समाज के वरिष्ठजनों में जेरोम वाखला, आशीष भूरिया, वैभव खराड़ी, आनंद खड़िया, अविनाश डोडियार, पीटर बबेरिया, निकलेश डामोर, विवेक मेड़ा आदि भी उपस्थित थे। अंत में सभी के प्रति आभार पीआरओ फा. रॉकी शाह ने माना।
मतदान के दिन कर्मचारियों/श्रमिकों को अवकाश
झाबुआ। समस्त कारखानों एवं प्रतिष्ठानों में कार्यरत कामगारों को म.प्र. राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा त्रि-स्तरीय पंचायतों के आम/उप निर्वाचन-2021-22 में मताधिकार का उपयोग करने की सुविधा देने की दृष्टि से समस्त कारखानों के अधिभोगीगणों एवं प्रबंधको से यह अपेक्षा की जाती है कि वे अपने-अपने क्षैत्र में निर्धारित निर्वाचन दिन अर्थात दिनांक को मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग निर्वाचन भवन भोपाल का आदेश क्रमांक 681 दिनांक 04.12.2021 की सूची में दिये गये दिनांक अनुसार अपने कामगारों के लिए कारखाना अधिनियम 1948 की धारा 52 को प्रयोग में लाते हुए साप्ताहिक अवकाश घोषित करेंगे। इसी प्रकार दुकान एवं वाणिज्यक संस्थानो के नियोजको से भी यह अपेक्षा है कि वे कामगारों को मतदान के लिए सुवधिा देने की दृष्टि से म.प्र. दुकान एवं स्थापना अधिनियम 1958 के अन्तर्गत निर्धारित दिन अवकाश न रखकर उसके स्थान पर निर्धारित मतदान दिनांक को छुटटी/अवकाश देंगे। ऐसे कारखाने जो सप्ताह में सातो दिन कार्य करते है । उनसे अपेक्षा की जाती है कि पुर्व परिपाटी अनुसार प्रथम एवं द्वितीय पाली के श्रमिको को मतदान हेतु दो-दो घण्टे की सुविधा देंगे। ताकि कामगारों को मतदान के लिए कठिनाई न हो और वे मताधिकार का उपयोग कर सके।
बीएलओ द्वारा निर्वाचन कार्य में लापरवाही करने के कारण निलंबित किया गया
झाबुआ। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सोमेश मिश्रा के आदेशानुसार अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी विधानसभा क्षेत्र 195- पेटलावद द्वारा प्रस्तुत प्रस्ताव अनुसार बी0 एल0ओ0 द्वारा निर्वाचन कार्य, वरिष्ठ के आदेशों की अवहेलना एवं शासकीय कार्य के प्रति घोर लापरवाही एवं उदासीनता बरती जाने के फलस्वरूप इनका उक्त कृत्य म0प्र0 सिविल सेवा आचारण नियम 1956 के नियम 3 का स्पष्ट उल्लंघन किया जाना प्रमाणित होता है। बी0एल0ओ0 का नाम श्री वालजी वसुनिया प्राथमिक विद्यालय पन्थबोराली संकुल कन्या हा0से0 स्कूल पेटलावद मतदान केन्द्र का नाम एवं क्रमांक 53 पन्थबोराली, श्री मोहम्मद शाह शिक्षक प्रा0 वि0 छाटी खरडू हा0से0 स्कूल खरडूबडी 258 खरडू छोटी, श्री बापूसिंह निनामा शिक्षक पा0वि0 हिडबडी हा0से0 स्कूल रोटला 277 हिडी बडी, श्री राजेन्द्रसिंह पास्केल शिक्षक प्रा0वि0 पलासडी हा0से0 स्कूल पिथनपुर 310 पलासडी । अतः उक्त कृत्य के लिये अक्तानुसार बी0एल0ओ0 को म0प्र0 सिविल सेवा (वर्गीकरण नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966के नियम 9 में निहत प्रावधानें के अन्तर्गनत निलंबित किया जाता है। निलंबन अवधि मेें इन्हें जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी। निलंबन अवधि में इनका मुख्यानय तहसील कार्यालय पेटलावद नियत किया जाता है। यह आदेश तत्काल प्रभावशील होगा।
जल संसंाधन विभाग की तालाब/बेराज योजनाओ से लाभान्वित कृषको को अनापत्ति प्रमाण पत्र प्राप्त करना होगा
झाबुआ,। श्री बी,एल,राठी कार्यपालन यंत्री जल संसाधन विभाग संभाग क्रमांक-1 झाबुआ द्वारा बताया की जल संसाधन विभाग द्वारा निर्मित सिंचाई योजनाओं से लाभाविन्त कृषकों पर सिंचाई जलकर की राशि लगभग रूण् 7ण्00 करोड़ बकाया है। कृषकों से बकाया जलकर की राशि शत-प्रतिशत प्राप्त करने हेतु कलेक्टर सोमेश मिश्रा द्वारा विद्युत कनेक्शन देने/विभिन्न बैंको से क्रेडिट कार्ड के माध्यम से लोन स्वीकृत करने /चल-अचल संपत्ति की रजिस्ट्री करने तथा शस्त्रों के लिये लायसेंस जारी करने के पूर्व संबंधित कृषकों को जल संसाधन विभाग द्वारा अदेय प्रमाण-पत्र प्राप्त करना होगा। इस हेतु जिले के संबंधित कर्यालय प्रमुखों को उक्त आशय का पत्र जारी किया गया।
जिला स्तरीय युवा उत्सव 31 दिसम्बर 2021 को
झाबुआ। म0प्र0 शासन खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा जिले के सांस्कृतिक क्षेत्र में उद्यामान 15 वर्ष से 29 वर्ष के युवा कलाकारों को प्रोत्साहित करने हेतु जिला स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन दिनांक 31 दिसम्बर 2021 को प्रातः 10.00 बजे से सामुदायिक भवन, पुलिस लाईन झाबुआ में किया जावेगा। युवा उत्सव में 15 वर्ष से 29 वर्ष की आयु का कोई भी युवा कलाकार चाहे वे अध्ययनरत हो/गैर अध्ययनरत/कार्यरत/शहरी/ग्रामीण आदि युवा उत्सव में भाग ले सकता हैं। युवा उत्सव में 02 विधाओं लोकगीत एवं लोकनृत्य को सम्मिलित किया गया हैं । युवा उत्सव का आयोजन 31 दिसम्बर 2021 को प्रातः 10.00 बजे से सामुदायिक भवन, पुलिस लाईन झाबुआ में किया जायेगा । लोकनृत्य विधा में महिला, पुरूष प्रतिभागी एवं संगतकार सहित अधिकतम 20 सदस्य भाग ले सकते हैं । लोकनृत्य हिन्दुस्तानी स्टाईल का ही मान्य होगा एवं प्रत्येक दल को प्रस्तुति हेतु 15 मिनिट का अधिकतम समय दिया जावेगा। प्रस्तुति के पूर्व 05 मिनिट का समय तैयारियों के लिये दिया जावेगा। रजिस्ट्रेशन के समय एन्ट्री फार्म के साथ 03 प्रतियों में लोकनृत्य की थीम एवं गान के विवरण प्रस्तुत करना होगा । टेप, कैसेट्स आदि पर प्रस्तुति मान्य नहीं की जावेगी। तालमेल, कोरियोंग्रॉफी, कास्टयूम, मेकअप, सेट तथा ओवर ऑल प्रदर्शन निर्णय का आधार रहेगा । लोकगीत विद्या में संगतकार सहित कुल सहित अधिकतम 10 सदस्य, लोकगीत भारतीय गायन पर आधारित, क्षेत्रीय भाषा में हो सकता हैं। फिल्मी गीत का प्रदर्शन नहीं किया जा सकेगा । प्रस्तुति का समय अधिकतम 07 मिनिट एवं प्रस्तुति पूर्व तैयारियों के लिये अधिकतम 4 मिनिट का समय दिया जावेगा । युवा उत्सव में सहभागिता करने हेतु युवाओं को अपने साथ 02 फोटो, जन्म प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, अंकसूची की छायाप्रति एवं वाद्य यंत्र लाना अनिवार्य हैं। सहभागिता करने वाले युवाओं को किसी भी प्रकार का यात्रा भत्ता प्रदाय नहीं किया जावेगा। विभाग द्वारा वाद्ययंत्र उपलब्ध नहीं कराया जावेगा । युवा उत्सव में भाग लेने के इच्छुक कलाकार दिनांक 29.12.2021 तक कार्यालय जिला खेल अधिकारी, बहुउद्देषीय खेल परिसर झाबुआ, (कलेक्टर कार्यालय के पीछे) कार्यालयीन समय में आवेदन प्राप्त कर अपना पंजीयन करा सकते हैं । अतः जिले के युवाओं से आव्हान किया जाता है कि वे जिला स्तरीय युवा उत्सव के माध्यम से अपनी प्रतिभा को आगे बढाने हेतु युवा उत्सव में सहभागिता करें ।
त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन 2021-22 में विकासखण्ड झाबुआ/रामा/मेघनगर/थांदला/पेटलावद में प्रशिक्षण
झाबुआ । नोडल अधिकारी (प्रशिक्षण,) पंचायत निर्वाचन जिला झाबुआ म.प्र. आदेशानुसार मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग की अधिसूचना क्रमांक -37-पी. एन.01-2021-तीन -682 भोपाल दिनांक 4 फरवरी 2021 द्वारा त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन 2021-22 में विकासखण्ड झाबुआ/रामा/मेघनगर/थांदला/पेटलावद के चुनाव की घोषण की गई है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी जिला झाबुआ द्वारा आदेश क्र.7717/स्था.निर्वा./2021 झाबुआ, दिनांक 04.12.2021 द्वारा चुनाव कार्य मे सलग्न अधिकरियों को चुनाव संबंधी विषयों पर प्रशिक्षण देने हेतु। जिला स्तरीय/विकासखण्ड स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स को कार्यालयीन आदेश क्रमांक 163/नोडल प्रशि./2021 झाबुआ, दिनांक 06 नवम्बर 2021 द्वारा नियुक्त किया गया है। अतः उक्त आदेश के पालन मे पी.ओ./पी-1 का प्रशिक्षण दिनांक 17 एवं 18.12.2021 मे आयोजित किया जा चुका है, किन्तु इस प्रशिक्षण मे कुछ अधिकारी /कर्मचारी जो नाम निर्देशन प्रक्रिया मे लगे थे, तथा कुछ परीक्षा व अन्य महत्वपूर्ण कार्यो मे संलग्न होने से एसे कर्मचारियों(पी.ओ./पी-1 के लिये दिनांक 24.12.2021 को मतदान एवं ई़़़़़़़.वी .एम.का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया है जिसमे विकासखण्ड मेघनगर हेतु श्री मनीष पालीवाल, श्री बी.एल.डावर, श्री फिरोज खान द्वारा प्रशिक्षण दिया जावेगा। प्रशिक्षण का स्थान शासकीय उत्कृष्ट उ.मा.वि.मेघनगर, थांदला हेतु श्री एस.एन.श्रीवास्तव, श्री हेमेन्द्र चन्द्रावत, श्री पीटर डोडिया, श्री सी.पी.त्रिपाठी द्वारा प्रशिक्षण दिया जावेगा प्रशिक्षण का स्थान शासकीय उत्कृष्ट उ.मा.वि.थांदला, एवं पेटलावद हेतु श्री मुकेश पाटीदार, श्री गोपाल काग, श्री राकेश पटलिया, श्री हरचंद मेडा द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण का स्थान शासकीय उत्कृष्ट उ.मा.वि.पेटलावद, जिसका समय प्रातः 10.30 से 4 बजे तक चेंजिंग टाईम 1.30 से 2 बजे तक रहेगा।
त्रि-स्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन वर्ष 2021-22 हेतु नाम निर्देशन पत्र जिला पंचायत सदस्य हेतु अभ्यर्थियांे द्वारा अंतिम दिवस 6 नाम निर्देशन पत्र वापस लिए गए
कलेक्टर द्वारा जिला अस्पताल का आकस्मिक निरीक्षण
झाबुआ, 23 दिसम्बर 2021। कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा के द्वारा जिला अस्पताल में कोविड-19 आई.सी.यू. एवं बाल चिकित्सा आई.सी.यू. का रात्रि में आकस्मिक निरीक्षण किया एवं आवश्यक व्यवस्था के लिए निर्देश दिए। इस दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. श्री जे.पी.एस.ठाकुर एवं सिविल सर्जन श्री डॉ. बी.एस.बघेल उपस्थित थे।
निर्वाचन प्रेक्षक श्री रामेश्वर गुप्ता द्वारा रिटर्निंग अधिकारी थांदला, मेघनगर अनुभाग में निर्वाचन व्यवस्था का जायजा लिया
झाबुआ,। त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन-2021-22 के लिए नियुक्त निर्वाचन प्रेक्षक श्री रामेश्वर गुप्ता झाबुआ द्वारा दिनांक 22 दिसम्बर को प्रातः 10.30 बजे पॉलिटेक्निक कॉलेज के स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया। उसके पश्चात जनपद पंचायत मेघनगर, थांदला, पेटलावद मे भ्रमण कर विकास खण्ड स्तरीय स्ट्रांगरूम एवं मतगणना स्थल का भ्रमण किया एवं रिटर्निंग अधिकारी थांदला, मेघनगर अनुभाग से आवश्यक चर्चा कर दिशा निर्देश दिए। प्रेक्षक महोदय द्वारा तहसील पेटलावद के ग्राम पंचायत उन्नई के मतदान केन्द्र का भी निरीक्षण किया एवं समीप के वार्ड के मतदाताओं से चर्चा की निर्वाचन व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान रिटर्निंग अधिकारी अनुभाग पेटलावद श्री शिशिर गेमावत, रिटर्निंग अधिकारी अनुभाग थांदला श्री अनिल भाना, रिटर्निंग अधिकारी अनुभाग मेघनगर सुश्री अंकिता प्रजापति चर्चा की। श्री गुप्ता का मोबाइल नंबर - 94250 57333 है। पंचायत निर्वाचन के अंतर्गत प्रेक्षक महोदय से कोई भी व्यक्ति प्रातः 9 से 10 बजे सर्किट हाउस के कक्ष क्रमांक-3 में मिल सकता है। उनके लाइजनिंग अधिकारी श्री राहुल सुर्यवंशी एस.डी.ओ. पी.एच.ई. झाबुआ जिनका मोबाईल नंबर 8839147006 है।
देर रात से अल सुबह तक चली खनिज विभाग की कार्यवाही में रेत के 2 ट्रक जब्त
झाबुआ। कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा के आदेश एवं खनिज अधिकारी धर्मेंद्र चौहान के निर्देशन में जिले में खनिजों के अवैध उत्खनन,परिवहन तथा भंडारण के रोकथाम हेतु खनिज विभाग द्वारा जिले की राणापुर मेघनगर थांदला व झाबुआ तहसील के विभिन्न क्षेत्रों का आकस्मिक निरीक्षण कर खनिज परिवहन एवं उत्खनन करने में संलिप्त वाहनों की जांच की गई।पूरी रात चली कार्यवाही में अधिकांश वाहनों में खनिज परिवहन हेतु अनिवार्य अभिवहन पारपत्र (रॉयल्टी) होना पाया गया।खनिज दल द्वारा जिले के सीमांत इलाकों व पारा, कल्याणपुरा, पिटोल तथा काकनवानी इलाको में जांच के दौरान काकनवानी टोल टैक्स के पास एक ट्रक क्रमांक त्श्र 09 ळब् 4067जिसमें खनिज रेत परिवहन किया जा रहा था,रुकवाकर परिवहित खनिज की रॉयल्टी चाही गई। वाहन में खनिज की परिवहन हेतु आवश्यक वैधानिक दस्तावेज न पाते हुए, वाहन को मौके से जप्त किया गया।इसी क्रम में खनिज दल द्वारा तहसील थांदला के अन्य मार्गों में दबिश दे कर एक अन्य ट्रक क्रमांक ळश्र 09।न्7447 बिना वैध अभिवहन पास (आईएसटीपी) के रेत का परिवहन करते पाए जाने पर जब्त किया गया।दोनो जप्तशुदा वाहनों को आगामी आदेश पर्यन्त थाना प्रभारी थांदला की अभिरक्षा में रखा गया है।जब्तशुदा वाहनों पर मध्य प्रदेश रेत नियम 2019 के प्रावधानों के तहत कार्यवाही कर अर्थदंड लगाने की कार्यवाही की जावेगी। रातभर चली इस कार्यवाही में मुख्य रूप से माइनिंग इंस्पेक्टर शंकर कनेश एवं विवेकानंद यादव तथा खनिज अमला सम्मिलित रहा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें