तिरुवनंतपुरम, 17 दिसंबर, केरल में शुक्रवार को कोरोना वायरस के 3471 नए मरीज मिले हैं तथा 22 संक्रमितों की मौत की पुष्टि हुई है। राज्य में कुल मामले 51,99,468 हो गए हैं तथा मृतक संख्या 44,189 पहुंच गई है। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि सबसे ज्यादा 680 मामले एर्नाकुलम जिले में मिले हैं। इसके बाद कोझीकोड जिले में 354 और त्रिशूर में 263 मामले मिले हैं। विभाग ने विज्ञप्ति में बताया कि आज हुई 22 मौतों के अलावा, केंद्र के नए दिशा निर्देशों व उच्चतम न्यायालय के निर्देशों के आधार मिली अपीलों के बाद 221 मौतों को कोविड के कारण हुई मृत्यु माना गया है। उसमें बताया गया है कि राज्य में 32,433 मरीज संक्रमण का इलाज करा रहे हैं जिनमें महज़ 8.2 फीसदी अस्पतालों में भर्ती हैं। इस बीच 4966 और मरीज संक्रमण से उबरे हैं जिसके बाद संक्रमण मुक्त होने वाले लोगों की संख्या 51,34,010 पहुंच गई है। विभाग ने यह भी बताया कि राज्य की 97 फीसदी पात्र आबादी को कोविड रोधी के टीके की पहली खुराक लगा दी गई है जबकि 73.2 फीसदी आबादी का पूर्ण टीकाकरण हो गया है।
शुक्रवार, 17 दिसंबर 2021
केरल में कोरोना वायरस के 3471 नए मामले
Tags
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
Labels:
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें