साइनसिने फ़िल्म फेस्टिवल 5 जनवरी को - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 3 दिसंबर 2021

साइनसिने फ़िल्म फेस्टिवल 5 जनवरी को

sinecine-film-award
साइनसिने फ़िल्म फेस्टिवल अपने द्वितीय सत्र में फिल्मों की आधिकारिक प्रविष्ठि की समयावधि को बढ़ाकर 5 जनवरी 2022 करने की आधिकारिक घोषणा अपने सोशल मीडिया के अलग अलग माध्यमों और फ़िल्मफ्रीवे के माध्यम से किया है । ये घोषणा उन कला प्रेमियों, निर्माताओं और निर्देशकों के लिए एक वरदान साबित होगा जिन्होंने किसी कारणवश या समयाभाव में अब तक अपने फिल्मों की प्रविष्ठि नहीं करा पाए हैं । साइनसिने फ़िल्म फेस्टिवल के प्रथम सत्र की सफलता और भव्यता को देखते हुए लगता है कि द्वितीय सत्र में फेस्टिवल और धमाकेदार होगी । आपको याद दिलाते चलें कि साइनसिने फ़िल्म फेस्टिवल के प्रथम सत्र में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दुनियाँ के अलग अलग देशों से अनेकों भाषाओं में फिल्मों की आधिकारिक प्रविष्ठि हुई थी । साइनसिने फ़िल्म फेस्टिवल फिल्मों के साथ साथ बिहार की कला और संस्कृति को अपने दामन में समेटे हुए है । इस फेस्टिवल में आप मनोरंजन के साथ साथ बिहार की संस्कृति से भी रूबरू होते हैं । फ़िल्म कलाकारों, निर्माताओं और निर्देशकों के लिए भी साइनसिने एक वरदान है जहाँ फेस्टिवल किसी बंद हॉल में ही सम्पन्न नहीं होती है, ये कलाकारों को खुला आकाश देता है । फेस्टिवल अपने आखरी चरण में सम्मान समारोह का भव्य आयोजन करता है और हर छोटे बड़े कलाकारों, निर्माताओं और निर्देशकों को एक मंच पर एक साथ दुनियाँ के सामने खड़ा करता है । साइनसिने अपने प्रथम सत्र 2020 के आयोजन में अपने वक्तव्य को सिद्ध करके दिखाया है इसलिए साइनसिने का फ़िल्म प्रविष्टि की आधिकारिक अवधि बढ़ाने की घोषणा फ़िल्म कलाकारों, निर्माताओं और निर्देशकों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है

कोई टिप्पणी नहीं: