नयी दिल्ली, 07 दिसंबर, सरकार ने संसद में मंगलवार को बताया कि देश भर में अब तक कोविड-19 वैक्सीन लेने के बाद तबीयत बिगड़ने से 946 लोगों की मृत्यु होने और 1,019 को अस्पतालों में भर्ती कराने की सूचना है। स्वास्थ्य राज्य मंत्री भारती प्रवीण पवार ने राज्य सभा में एक लिखित उत्तर में कहा,“ सभी तीनों कोविड-19 टीके लेने के बाद मृत्यु और अस्पताल में भर्ती के कुल मामले क्रमश: 946 (0.00008 प्रतिशत) और 1019 (0.00008 प्रतिशत) हैं।” उन्होंने बताया कि मृत्यु के 89 मामलों में कारणों का आकलन पूरा हो चुका है। इनमें चार मौतें वैक्सीन के उत्पाद के कारण, 58 दुर्योग वश और 16 अनिश्चित कारणों से हुईं। इनमें 11 मामलों के कारण को वर्गीकृत नहीं किया जा सका है। सरकारी आकड़ों के अनुसार 30 नवंबर 2021 तक कोविड टीके की कुल 123.25 खुराक लगायी जा चुकी थी। इनमें कुल टीका लेने के बाद 49,819 मामलों में टीके के बाद व्यक्ति के शरीर पर प्रतिकूल प्रभाव दिखा। इनमें से 47,691 मामलों में प्रतिकूल प्रभाव हल्का, 163 में तेज और 1,965 में गंभीर प्रभाव रहा। सरकार द्वारा यह भी बताया गया कि दो दिसंबर तक की जानकारी के अनुसार देश में कोरोना वायरस संक्रमण से 4,69,724 लोगों की मौत की सूचना है।
मंगलवार, 7 दिसंबर 2021
कोविड टीका लेने के बाद 946 लोगों की मृत्यु: सरकार
Tags
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
Labels:
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें