आस्ट्रेलिया दूसरे एशेज टेस्ट में जीत के करीब - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 20 दिसंबर 2021

आस्ट्रेलिया दूसरे एशेज टेस्ट में जीत के करीब

austrelia-close-to-win-second-test
एडीलेड, 20 दिसंबर, आस्ट्रेलिया को दूसरा एशेज टेस्ट जीतने के लिये आखिरी दिन सोमवार को इंग्लैंड के चार विकेट और लेने हैं जबकि पूरे दो सत्र का खेल बाकी है। इंग्लैंड ने 486 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए पहले सत्र में छह विकेट 142 रन पर गंवा दिये । इंग्लैंड ने चार विकेट पर 82 रन से आगे खेलना शुरू किया था लेकिन 15 गेंद बाद ही माइकल स्टार्क ने ओली पोप (चार) को आउट कर दिया जिन्होंने दूसरी स्लिप में स्टीव स्मिथ को कैच थमाया । स्टार्क अगले ओवर में एक और विकेट ले लेते लेकिन विकेटकीपर एलेक्स कारी की गलती से जोस बटलर को जीवनदान मिल गया । बटलर ने विकेट के पीछे कैच उछाला लेकिन गेंद कारी और पहली स्लिप में खड़े डेविड वॉर्नर के बीच रह गई। दस ओवर बाद स्पिनर नाथन लियोन ने बेन स्टोक्स को आउट किया जिन्होंने 77 गेंद में 12 रन बनाये । लंच के समय बटलर 16 और क्रिस वोक्स 28 रन बनाकर खेल रहे थे ।

कोई टिप्पणी नहीं: