बिहार : जमुई में मिला देश का सबसे बड़ा स्वर्ण भंडार - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 2 दिसंबर 2021

बिहार : जमुई में मिला देश का सबसे बड़ा स्वर्ण भंडार

bigest-gold-mine-in-jamui-bihar
नयी दिल्ली : बिहार के नक्सल प्रभावित जमुई में देश का सबसे बड़ा स्‍वर्ण भंडार मिला है। यह जानकारी केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने संसद में दी। लोकसभा सदस्य और बिहार भाजपा के अध्‍यक्ष संजय जायसवाल ने इस संबंध में सरकार से जानकारी मांगी थी। उन्हीं के सवाल के जवाब में आज सरकार ने यह सूचना दी। बिहार में सोने का यह भंडार कुल 44 फीसदी के साथ भारत में सर्वाधिक होने का अनुमान भूवैज्ञानिकों ने किया है। बिहार के बाद राजस्थान में 25 फीसदी, कर्नाटक में 21 फीसदी, पश्चिम बंगाल और आंध्र प्रदेश में 3 फीसदी और झारखंड में 2 फीसदी भंडार मिला है।


सरकार की तरफ से अपने जबाव में खान, कोयला एवं संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने बताया कि जमुई के सोनो में 37.6 टन धातु अयस्‍क सहित 222.885 म‍िलियन टन स्‍वर्ण धातु से संपन्‍न भंडार मिला है। देश में कुल 501.83 टन का प्राथमिक स्‍वर्ण अयस्‍क भंडार है, जिसमें 654.74 टन स्‍वर्ण धातु है। भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण ने पश्चिम चंपारण और गया के कुछ हिस्‍सों में भी स्‍वर्ण भंडार को लेकर सर्वे किया। पिछले पांच वर्षों में किये गये इस सर्वेक्षण में बिहार के इन इलाकों में स्वर्ण की औसत सांद्रता कम होने की जानकारी मिली है।

कोई टिप्पणी नहीं: