पटना : बिहार सिपाही भर्ती की लिखित परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। अभ्यर्थी केंद्रीय चयन पर्षद की वेबसाइट www.csbc.bih.nic.in पर अपना नाम चेक कर सकते हैं। लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों की अब शारीरिक दक्षता परीक्षा ली जाएगी। यह बहाली बिहार पुलिस में सिपाही के 8415 पदों के लिए हो रही है। सिपाही बहाली के लिए पिछले वर्ष नवंबर माह में विज्ञापन जारी कर आवेदन आमंत्रित किए गए थे। इस भर्ती में करीब 12 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किये जिनमें लिखित परीक्षा में कुल 10,19,933 अभ्यर्थियों ने भाग लिया। इनमें से कुल रिक्त पदों के पांच गुना अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा में सफल घोषित कर शारीरिक परीक्षा के लिए क्वालिफाइड घोषित किया गया है। स्पष्ट है कि करीब 40000 अभ्यर्थी शारीरिक परीक्षा के लिए चयनित किये गए हैं। शारीरिक परीक्षा की तिथि सीएसबीसी द्वारा शीघ्र ही जारी कर दी जाएगी। शारीरिक परीक्षा में दौड़, उंची कूद, लंबी कूद, गोला फेंकना के अलावा लंबाई और सीने की नाप तथा उसके बाद मेडिकल टेस्ट लिया जाएगा।
मंगलवार, 7 दिसंबर 2021
बिहार : सिपाही बहाली लिखित परीक्षा का रिजल्ट जारी
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें