पटना : राज्यसभा में सुशील कुमार मोदी के सवालों का जवाब देते हुए नागर विमानन राज्यमंत्री वी.के. सिंह ने कहा कि बिहटा एयरपोर्ट हेतु बिहार सरकार ने 108 एकड़ भूमि उपलब्ध कराई है परंतु अंतरराष्ट्रीय प्रचालनों के लिए उपयुक्त बनाने हेतु एवं रनवे विस्तार हेतु बिहार सरकार को 83 एकड़ भूमि और उपलब्ध कराना है। पटना हवाई अड्डे के विकास के लिए भारत सरकार ने 1216.90 करोड़ की स्वीकृति दी है जिसके विरुद्ध अभी तक तीन पैकेज में कुल 32% तक व्यय किया जा चुका है। इसके अंतर्गत घरेलू टर्मिनल भवन, नियंत्रण टावर, अग्निशामक स्टेशन, कार्गो भवन का निर्माण किया जाना है। उन्होंने बताया कि तीन पैकेज में क्रमशः 72%, 28.75% एवं 37% भौतिक प्रगति हुई। वर्तमान में 50 लाख यात्री प्रतिवर्ष बढ़कर 80 लाख क्षमता हो गई हो जाएगी तथा दिसंबर 2023 तक कार्य पूरा करने का लक्ष्य है। पटना एयरपोर्ट पर समानांतर टैक्सी स्टैंड, आइसोलेशन वे एवं अन्य संरचनाओं के लिए बिहार सरकार को 41.5 एकड़ भूमि उपलब्ध कराना है।
सोमवार, 6 दिसंबर 2021
बिहार : जमीन के अभाव में बिहटा एयरपोर्ट का काम सुस्त
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें