पटना, 12 दिसंबर, भाकपा-माले राज्य सचिव कुणाल ने भाजपा के कुछेक मंत्रियों द्वारा खुले में नमाज पर हरियाणा की खट्टर सरकार के फैसले के समर्थन और बिहार में भी इसी प्रकार का फैसला लागू करने की मांग का कड़ा प्रतिवाद किया है. कहा कि भाजपा के लोग बिहार में लगातार सांप्रदायिक उन्माद फैलाने की कोशिश कर रहे हैं, इसे बिहार कभी बर्दाश्त नहीं करेगा. आगे कहा कि हर समुदाय के लोग धार्मिक कार्यक्रमों में सार्वजनिक जगहांे का इस्तेमाल करते रहे हैं. ऐसे में मुस्लिम समुदाय को टारगेट करने का क्या मतलब है? यह मुसलमानों के खिलाफ घृणा फैलाकर सांप्रदायिक सद्भाव को बिगाड़ना नहीं तो और क्या है? हरियाणा की खट्टर सरकार ने जो फैसला किया है, वह सरासर गलत व सांप्रदायिक विद्वेष से भरा हुआ है. ऐसे फैसलों की आलोचना होनी चाहिए, लेकिन भाजपा के लोग बिहार में भी इस तरह का फैसला लागू करवाने के लिए बेचैन दिख रहे हैं. उनकी ऐसी किसी भी कार्रवाई का जोरदार जवाब दिया जाएगा. कहा कि इस संवेदनशील मसले पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को अपना पोजिशन साफ करना चाहिए. हम मांग करते हैं कि इस तरह का बयान देने वाले भाजपा के मंत्रियों पर कार्रवाई की जाए ताकि बिहारी समाज में सांप्रदायिक सद्भाव की भावना कायम रहे.
रविवार, 12 दिसंबर 2021
बिहार : भाजपा के लोग सांप्रदायिक उन्माद फैलाने में लगे हैं : माले
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें