दुसैया. पश्चिम चंपारण जिले में है बेतिया.आज बेतिया धर्मप्रांत के बानूछापर में स्थित पादरी दुसैया में काफी चहलपहल रहा. दुसैया चर्च के फादर क्लाउड कार्ड्स ने कहा है कि कोरोना काल के कारण केवल दुसैया पल्ली के भक्तों के लिए यात्रा आयोजित किया जा रहा है. यह ग्वादालूपे मां मरियम का वार्षिक उत्सव है.जो 12 दिसम्बर को है.इसके पूर्व इस अवसर नोवेना प्रार्थना कर रहे हैं.इसका थीम है "मां मरियम के द्वारा येसु के पास".यह आज 03 दिसम्बर से शुरू हो गया है.आज का विषय था मां मरियम विश्वास की मां. निवेदन सभी विश्वासियों के लिए.अनुष्ठानकर्ता फादर हेनरी फर्नाडो थे. नोवेना के प्रथम दिन दुसैया पल्ली के विश्वासीगण बड़े गिरजाघर में आए.यहां पर मां मरियम के झंडा पर आशीष पुरोहित ने दिया.इसके बाद जुलूस के शक्ल में विश्वासीगण छोटा गिरजाघर के सामने गये.वहां पर झंडोत्तोलन हुआ.बेतिया पल्ली के प्रधान पल्ली पुरोहित फादर हेनरी फर्नाडो ने झंडा लहराया.उसके बाद विश्वासीण बड़ा गिरजाघर में लौट आए.वहां मिस्सा और नोवेना की प्रार्थना की गयी.फादर क्लाउड, फादर अल्फोंस,फादर राज आदि विराजमान थे.इस बीच शालू और मनीषा ने मिलकर रंगोली बनाएं.जिसे विश्वासीगण पसंद किये.
शनिवार, 4 दिसंबर 2021
बिहार : पादरी दुसैया में काफी चहलपहल
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें