बेतिया : जिला पार्षद भी आरज़ू प्रवीन को उपाध्यक्ष बनाने के लिए कृतसंकल्प - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 5 दिसंबर 2021

बेतिया : जिला पार्षद भी आरज़ू प्रवीन को उपाध्यक्ष बनाने के लिए कृतसंकल्प

jila-parishad-betiya
बेतिया. पश्चिम चम्पारण के 14 प्रखंडों में त्रिस्तरीय ग्राम पंचायत का चुनाव हो रहा है.अबतक नौ चरणों में चनपटिया, नरकटियागंज, बगहा-1,बगहा-2,रामनगर, लौरिया,मैनाटांड,गौनाहा और नौतन प्रखंडों में चुनाव हो गया है.दसवे चरण में मझौलिया और अंतिम ग्यारहवे चरण में ठकराहां,भितहां,मधुबनी और पिपरासी में चुनाव होगा. पश्चिम चम्पारण चनपटिया जिला परिषद के 31से निर्वाचित आरज़ू प्रवीन के पति सह जिला परिषद के प्रतिनिधि नसीम अहमद उर्फ पिंटू बाबू ने कहा कि अभी तक चनपटिया जिला परिषद के 3, नरकटियागंज जिला परिषद के 4, बगहा 1 जिला परिषद के 3, बगहा 2 जिला परिषद के 4, रामनगर जिला परिषद के 2, लौरिया जिला परिषद के 3, मैनाटांड जिला परिषद के 2,गौनाहा जिला परिषद के 2 और नौतन जिला परिषद के 3 सीटों पर चुनाव हो गया.नौ चरणों में 26 जिला पार्षद विजयी हो गये हैं उन्होंने बताया कि पश्चिम चम्पारण चनपटिया जिला परिषद के सदस्य 30 से जगरनाथ प्रसाद यादव ,चनपटिया जिला परिषद के सदस्य 31 से आरज़ू प्रवीन, चनपटिया जिला परिषद के सदस्य 32 अजय कुमार, नकटियागंज जिला परिषद के सदस्य 22 से पुनम देवी ,नरकटियागंज जिला परिषद के सदस्य 23 से अरबुन नेशा, नरकटियागंज जिला परिषद के सदस्य 24 से सुरेश राम, नरकटियागंज जिला परिषद के सदस्य 25 से सफिउद्दीन उर्फ टेनी , बगहा 1 जिला परिषद के सदस्य 5 से केसोमती देवी, बगहा 1 जिला परिषद के सदस्य 6 से रागनी कुमारी, बगहा 1 जिला परिषद के सदस्य 7 से कुरैशा बेगम, बगहा 2 जिला परिषद के सदस्य 1से निर्भय कुमार महतो, बगहा 2 जिला परिषद के सदस्य 2 से चन्द्रमा देवी , बगहा 2 जिला परिषद के सदस्य 3 से नवीन चन्द्र उराँव ,बगहा 2 जिला परिषद के सदस्य 4 से बृजबिहारी यादव, रामनगर जिला परिषद के सदस्य 18 से गुन्जा देवी, रामनगर जिला परिषद के सदस्य 19 से ब्रिजेन्द्र कुमार, लौरिया जिला परिषद के सदस्य 15 से कृष्णा देवी, लौरिया जिला परिषद के सदस्य 16 से कुलपति देवी ,लौरिया जिला परिषद के सदस्य 17 से कलीम गफ्फार, मैनाटांड जिला परिषद के सदस्य 26 से आशा देवी, मैनाटांड जिला परिषद के सदस्य 27 से श्रीराम कुमार,  गौनाहा जिला परिषद के सदस्य 20 से पूनम कुमारी,गौनाहा जिला परिषद के सदस्य 21से शैलेन्द्र कुमार,नौतन जिला परिषद के सदस्य 35 से मनोज कुमार कुशवाहा,नौतन जिला परिषद के सदस्य 36 से असद राजा और नौतन जिला परिषद के सदस्य 37 से कौशल्या देवी विजयी हुए.प्रतिनिधि नसीम अहमद उर्फ पिंटू बाबू ने कहा जिला परिषद का अध्यक्ष का पद अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित सीट है.वहीं उपाध्यक्ष सीट सामान्य है.अध्यक्ष और उपाध्यक्ष सीट हथियाने के लिए जोरशोर से प्रयास जारी है.सभी लोग जुगाड़ करने में जुट गये हैं.फिलवक्त 13 पुरूष और 13 महिलाएं जिला परिषद बन गये हैं.अभी तक 6 मुस्लिम और 2 अनुसूचित जाति जीते हैं.उन्होंने कहा कि जिला परिषद अध्यक्ष को 12,000 रुपये, जिप उपाध्यक्ष को 10,000 रुपये और जिला परिषद सदस्य को  2,500 रुपये मानदेय मिलता है.आगे कहा कि चनपटिया जिला परिषद से आरज़ू प्रवीन 8179 मत से विजयी घोषित हुई हैं.वे स्नातक उर्तीण हैं.जिप उपाध्यक्ष सीट के लिए सक्षम प्रत्याशी हैं.अन्य जिला पार्षद भी आरज़ू प्रवीन को उपाध्यक्ष बनाने के लिए कृतसंकल्प हैं.

कोई टिप्पणी नहीं: