- गांधी मैदान पर दानापुर यूनाइटेड बनाम गांधी मैदान एफसी मुकाबला 0-0 ड्रॉ
पटना। पटना फुटबॉल संघ के तत्वावधान में चल रही राजकुमार महासेठ मेमोरियल पटना जिला सीनियर डिवीजन फुटबॉल लीग में गुरुवार को खेले गए मैच में बीआरसी ने जीत हासिल की। जीएसी ग्राउंड पर खेले गए मैच में बीआरसी ने इंपीरियल सॉकर एफसी को 2-0 से हराया। गांधी मैदान पर दानापुर यूनाइटेड बनाम गांधी मैदान एफसी मुकाबला 0-0 ड्रॉ रहा। जीएसी ग्राउंड पर खेले गए मैच का उद्घाटन विधायक सह पटना फुटबॉल संघ के चेयरमैन समीर कुमार सेठ ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। इस मौके पर पटना फुटबॉल संघ के उपाध्यक्ष श्याम बाबू यादव, संयुक्त सचिव मनोज कुमार समेत कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे। गांधी मैदान पर खेले गए मैच में बीआरसी और इंपीरियल सॉकर एफसी के खिलाड़ियों के बीच जोरदार मुकाबला हुआ। खेल के 26वें मिनट में संजय विरुली ने गोल कर अपने टीम को पहले हाफ में 1-0 की बढ़त दिला दी। खेल के 74वें मिनट ममें शशिकांत ने अपना पहला और टीम के लिए दूसरा गोल दागा। इस तरह बीआरसी ने यह मुकाबला 2-0 से जीत लिया। इस मैच के रेफरी कैलाश प्रसाद, अरविंद कुमार, हरेंद्र कुमार यादव और फजले अली थे। गांधी मैदान पर दानापुर यूनाइटेड और गांधी मैदान एफसी के बीच खेला गया मुकाबला 0-0 की बराबरी पर छूटा पर यहां दो खिलाड़ियों गांधी मैदान के विकास और दानापुर यूनाइटेड के सुमित कुमार को रेफरी ने पीला कार्ड दिखाया।
कल का मैच
जीएसी : पार्क माउंट एफसी बनाम स्टार स्पोर्टिंग एफसी
गांधी मैदान : पटना एकेडमी बनाम रैनबो एफसी
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें