पटना। पटना फुटबॉल संघ के तत्वावधान में खेली जा रही राजकुमार महासेठ मेमोरियल पटना जिला सीनियर डिवीजन फुटबॉल लीग में शनिवार को खेले गए मैचों में इंपीरियल सॉकर एफसी और मिराकल एफसी ने जीत हासिल की। साकार कंस्ट्रक्शन प्रा. लि. के सहयोग से आयोजित इस लीग में जीएसी ग्राउंड पर खेले गए मैच में मिराकल एफसी ने पटना एकेडमी को 2-1 जबकि गांधी मैदान पर खेले गए मैच में इंपीरियल सॉकर एफसी ने रैनबो एफसी को 1-0 से पराजित किया। जीएसी ग्राउंड पर खेले गए मैच में मिराकल एफसी के खिलाड़ियों ने मैच शुरू होते ही आक्रमण करना शुरू कर दिया। इसका फायदा उन्हें सातवें मिनट में ही मिल गया। हिमांशु पांडेय ने सातवें मिनट में गोल कर पहले हाफ में मिराकल एफसी को 1-0 की बढ़त दिला दी। इसके बाद दोनों टीमों के बीच जोरदार संघर्ष हुआ। गोल करने के लिए दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने पूरे प्रयास किये पर खेल के 69वें मिनट तक किसी को सफलता हाथ नहीं लगी। खेल के 70वेंमिनट में मिराकल एफसी के अजय शैतव ने गोल कर अपनी टीम को 2-0 की बढ़त दिला दी। इसके आठ मिट में पटना एकेडमी के पंकज कुमार ने गोल कर अपनी टीम को थोड़ी राहत दी पर आखिर में मैच मिराकल एफसी ने 2-1 से जीत लिया। पटना एकेडमी के टुन्नू कुमार को रेफरी अरुण हासंदा ने 27वें मिनट में पीला कार्ड दिखाया। इस मैच में अरुण हांसदा के अलावा अरविंद कुमार, सुनील कुमार और मनोज कुमार रेफरी थे। गांधी मैदान पर इंपीरियल सॉकर एफसी और रैनबो एफसी के बीच खेले गए मुकाबले के पहले हाफ में दोनों टीमें बराबरी पर रहीं। मध्यांतर के बाद दोनों टीमें पूरे जोश के साथ मैदान पर उतरी और पहले और आखिरी फायदा इंपीरियल सॉकर एफसी के के सत्यन राय ने उठाया। खेल के 44वें मिनट में गोल कर सत्यन राय ने इंपीरियल सॉकर एफसी को 1-0 की बढ़त दिला दी जो अंत तक कायम रहा। पटना फुटबॉल संघ के संयुक्त सचिव मनोज कुमार ने बताया कि 19 दिसंबर को जीएसी ग्राउंड पर जीएसी बनाम बीआरसी का मुकाबला स्थगित कर दिया गया है। गांधी मैदान पर राज मिल्क और पार्क माउंट के बीच मैच खेला जायेगा।
शनिवार, 18 दिसंबर 2021
बिहार : राजकुमार महासेठ पटना फुटबॉल लीग में मिराकल और इंपीरियल एफसी जीते
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें