खेल के 15वें मिनट में इलेवन स्टार, मोकामा का एक खिलाड़ी चोटिल होकर मैदान से बाहर चला गया। अब मैदान पर मात्र छह खिलाड़ी बच गए। फीफा के नियमानुसार सात खिलाड़ी से कम प्लेयर मैदान पर उपस्थित न होने मैच नहीं हो सकता है और अंतत: रेफरी अरुण हासंदा ने मैच समाप्ति की सीटी बजा दी और पटना फुटबॉल एकेडमी ने यह मैच 3-0 से जीत लिया। जीएसी ग्राउंड पर स्टार स्पोर्टिंग एफसी के खिलाफ खेले गए मैच में दानापुर यूनाइटेड एफसी का पलड़ा भारी रहा। खेल के चौथे मिनट में विशाल कुमार ने गोल दाग कर अपने टीम को 1-0 की बढ़त दिला दी। पहले हाफ की खेल समाप्ति के चार मिनट पहले यानी 36वें मिनट में विशाल कुमार अपनी और टीम के लिए दूसरा गोल दागा। इस गोल की बदौलत दानापुर यूनाइटेड पहले हाफ में 2-0 से आगे था। दूसरे हाफ में भी दानापुर यूनाइटेड का जलवा रहा। खेल के 70वें मिनट में गोल दागा कर विशाल कुमार ने अपनी हैट्रिक पूरी की। कुल मिला कर कहें तो जीएसी मैदान पर बुधवार को महफिल विशाल कुमार ने लूट ली। मैच रेफरी अरविंद कुमार ने स्टार स्पोर्टिंग के मो इरफान और दानापुर यूनाइटेड के रौशन कुमार को पीला कार्ड दिखाया। इस मैच में सहायक रेफरी के रूप में कैलाश प्रसाद, सुनील कुमार और मनोज कुमार थे।
कल का मैच
जीएसी : पार्क माउंट बनाम सिविल ऑडिट
गांधी मैदान : मौर्या आर्सनल बनाम गांधी मैदान एफसी
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें