प्रभा खेतान फाउंडेशन बेहतरीन पुस्तकों के लोकार्पण के बीच पांच दिवसीय पुस्तक उत्सव का आयोजन कर रहा है, जहां पुस्तकप्रेमी अपने पसंदीदा लेखकों के साथ उनकी हालिया साहित्यिक रचनाओं के लोकार्पण के दौरान बातचीत करेंगे। सप्ताह भर चलने वाले इस पुस्तक उत्सव, जिसे "किताब फेस्टिवल " का नाम दिया गया है, इस तरह का पहला उत्सव है । यह फेस्टिवल 13 दिसंबर से 17 दिसंबर तक इंडिया इंटरनेशनल सेंटर, नई दिल्ली में आयोजित किया जाएगा। कोलकाता में स्थित एक संगठन, प्रभा खेतान फाउंडेशन (पीकेएफ) पिछले चार दशकों से सामाजिक-सांस्कृतिक कल्याण और मानवीय कारणों के लिए समर्पित है। विविधता के विभिन्न आयामों पर फाउंडेशन का ध्यान साहित्यिक और सांस्कृतिक स्पेक्ट्रम को बढ़ाता है। किताब फेस्टिवल प्रभा खेतान फाउंडेशन की एक पहल इंडिया इंटरनेशनल सेंटर के सहयोग से' पुस्तक फरो इन ए फील्ड: द अनएक्सप्लोर्ड लाइफ ऑफ एच.डी. देवेगौड़ा सुगाता श्रीनिवासराजू द्वारा लिखित , पेंगुइन द्वारा प्रकाशित की गयी है., फली सैम नरीमन , एच.डी. देवेगौड़ा की उपस्थित में पुस्तक का लोकार्पण करेंगे ।
शनिवार, 11 दिसंबर 2021
द अनएक्सप्लोर्ड लाइफ ऑफ एच.डी. देवेगौड़ा पुस्तक का लोकार्पण
Tags
# देश
# साहित्य
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
साहित्य
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें