हरिद्वार में होगी न्यू थेरेपी की परीक्षा, देशभर के परीक्षार्थी लेंगे भाग - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 3 दिसंबर 2021

हरिद्वार में होगी न्यू थेरेपी की परीक्षा, देशभर के परीक्षार्थी लेंगे भाग

  • *लाजपतराय मेहरा न्यू थेरेपी रिसर्च एंड ट्रेनिंग सेंटर के तत्वाधान में होगा परीक्षा का आयोजन
  • * 22, 23 जनवरी को होगा परीक्षा का आयोजन

neurotherepy-exam
हरिद्वार। तीर्थ नगरी हरिद्वार में लाजपतराय मेहरा न्यू थेरेपी रिसर्च एंड ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट के तत्वाधान में न्यू थेरेपी परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है जिसमें देशभर के 15 सौ से ज्यादा परीक्षार्थी भाग लेंगे। बताते चलें कि  लाजपतराय मेहरा न्यूरोथेरेपी रिसर्च एंड ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट की ओर से गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी 24, 25, 26 जनवरी राष्ट्रीय अधिवेशन  हरिद्वार में होगा,  जिसमें देशभर से 100 से अधिक   न्यूरोथेरेपीस्ट भाग लेंगे।  संस्था के कोषाध्यक्ष सुमित महाजन ने बताया कि न्यूरोथेरेपी भारतीय प्राचीन चिकित्सा पद्धति है जिसमें बिना दवा के हर एक बीमारी का सफल इलाज किया जाता है। इसके जन्मदाता डॉक्टर लाजपतराय मेहरा है, जिन्होंने न्यूरोथेरेपी का आविष्कार किया। सुमित महाजन ने बताया कि न्यूरोथेरेपी के पूरे देश भर में 15 सौ से अधिक उपचार के केंद्र चल रहे हैं और 12वीं पास बेरोजगार बच्चों को न्यूरोथेरेपी की ट्रेनिंग देकर अपने पांव पर खड़ा किया जाता है।  पिछले साल के कार्यक्रम में हमने यह निर्णय किया था कि हम लोग उत्तराखंड के लिए भी कुछ करेंगे। इस कड़ी में न्यूरोथेरेपी की परीक्षा  हरिद्वार में 22, 23 जनवरी को होगी। जिसमें पूरे देश भर से बच्चे परीक्षा देने के लिए हरिद्वार में पहुंचेंगे। इसमें अजय गांधी,  राम गोपाल परिहार,  वीरेंद्र प्रसाद, अजय कुशवाहा और अंजना भानूशाली जी मौजूद रहेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं: