मधुबनी, आज दिनांक 09 दिसंबर 2021 को श्री अमित कुमार, भा. प्र. से. जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत) सह जिला पदाधिकारी, मधुबनी की अध्यक्षता में समाहरणालय के सभाकक्ष में दिनांक 10 दिसंबर 2021 को प्रारंभ होने वाले दशम चरण के मतगणना कार्य से जुड़े पदाधिकारियों और दोनों प्रखंडों के निर्वाची पदाधिकारीयों और सहायक निर्वाची पदाधिकारीयों की महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई। बताते चलें कि दिनांक 08/12/ 2021 को जिले के मधेपुर एवं घोघरडीहा प्रखंडों में पंचायत आम चुनाव संपन्न हुए हैं। जिसके मतों की गणना का कार्य आर. के. कॉलेज, मधुबनी में दिनांक 10 एवं 12 दिसंबर 2021 को किया जाना है। बैठक को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी महोदय ने कहा कि मतगणना का कार्य निष्पक्ष एवं पारदर्शी तरीके से संपन्न करवाना जिला प्रशासन, मधुबनी की प्राथमिकता है। ऐसे में मतगणना का कार्य ससमय प्रारंभ किया जाना आवश्यक है। उन्होंने मतगणना कार्य से जुड़े सभी अधिकारीयों और मतगणना कर्मीयों को सुबह 6 बजे मतगणना स्थल पर उपस्थित होने के आदेश दिए हैं। जिससे पूर्वाह्न 8 बजे से मतगणना कार्य आरंभ करने से पूर्व सभी आवश्यक तैयारियों को पूरा किया जा सके। जिलाधिकारी द्वारा सम्पूर्ण मतगणना प्रक्रिया को पारदर्शी तरीके से संपन्न करवाने के दृष्टिकोण से मतगणना से संबंधित सभी उद्घोषणा की वीडियो रिकॉर्डिंग करवाने का आदेश दिया गया है। मतगणना प्रक्रिया को सुचारू एवं गतिशील बनाए रखने के लिए जिलाधिकारी ने कहा कि ये सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि मतगणना कार्य आरंभ होने से पूर्व संबंधित पंचायत के किसी भी पद के उम्मीदवार अथवा उनके प्रतिनिधियों को माइक द्वारा उद्घोषणा कर उनके पंचायत की मतगणना प्रारंभ होने की सूचना दी जाय। उन्होंने निर्देश दिया कि संबंधित अभ्यर्थी अथवा उनके प्रतिनिधि मतगणना कक्ष में उपस्थित हो सकें इसके लिए मतगणना से पूर्व अभ्यर्थियों को उनके पंचायत के क्रम की सूचना देने लिए पंचायत क्रम की पूरी सूची को बड़े फ्लेक्स पर छपवाकर प्रवेश द्वार पर लगा दिया जाय। इससे उम्मीदवारों को अपने क्रम का पूर्व अनुमान रहेगा और अनावश्यक लोग परिसर से बाहर रहेंगे। उन्होंने निर्देश दिया कि मतगणना स्थल के मुख्य प्रवेश द्वार से पहली बार ऊपर के क्रम से तीन पंचायतों के उम्मीदवारों एवं प्रतिनिधियों को परिसर में प्रवेश करने की अनुमति होगी। इसके बाद पहले पंचायत के संबंधित उम्मीदवार अथवा प्रतिनिधि मतगणना कक्ष में प्रवेश पा सकेंगे। जैसे ही एक पंचायत की मतगणना संपन्न होगी, वैसे ही क्रम के अगले पंचायत से जुड़े लोगों को परिसर में प्रवेश करने दिया जायेगा। इससे मतगणना का कार्य सुचारू रूप से संपन्न करवाने में सुविधा होगी। दोनों प्रखंडों के निर्वाची पदाधिकारीयों को निर्देश दिया गया कि किसी पंचायत की मतगणना की प्रक्रिया नियमानुकूल पूर्ण हो जाने के बाद विजेता उम्मीदवार को जल्द से जल्द प्रमाण पत्र प्रदान कर दिया जाय। जिससे लोगों में परिणाम को लेकर आशंकाएं न बनी रहे। जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि अभ्यर्थियों की शिकायत को गंभीरता से लिया जाना चाहिए। साथ ही उन्होंने विभिन्न पंचायतों के उम्मीदवारों एवं उनके प्रतिनिधियों से भी पूर्ण सहयोग की अपेक्षा की है, जिससे अनावश्यक भीड़ भाड़ से बचा जा सके। उन्होंने कहा कि मतगणना की निष्पक्षता के दृष्टिकोण से मतगणना के दौरान प्रत्येक टेबल पर ओ सी आर "ऑप्टिकल कैरेक्टर रिकॉग्निशन" द्वारा रिकॉर्डिंग करवाई जा रही है। इसकी उपयोगिता को देखते हुए सभी ईवीएम के डिस्प्ले बोर्ड को दो मिनट के लिए ओ सी आर कैमरे के सामने अविचल रूप से रखा जाना चाहिए। बैठक में श्री अवधेश राम, अपर समाहर्ता, मधुबनी, श्री सुरेन्द्र राय, विशेष कार्य पदाधिकारी, जिला गोपनीय शाखा, मधुबनी, श्री शैलेन्द्र कुमार, जिला पंचायती राज पदाधिकारी सह जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी, श्री अभिषेक कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी, फुलपरास, श्री शैलेश कुमार चौधरी, अनुमंडल पदाधिकारी, झंझारपुर, श्री अर्चना कुमारी, निर्वाची पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी, मधेपुर, श्री सम्राटजीत , निर्वाची पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी, घोघरडीहा के साथ साथ जिले के वरीय पदाधिकारी एवं सहायक निर्वाची पदाधिकारी उपस्थित थे।
गुरुवार, 9 दिसंबर 2021
मधुबनी : दसवें चरण की मतगणना के तैयारियों की डीएम ने की समीक्षा
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें