संस्कार भारती नर्मदापुरम इकाई का हुआ विस्तार - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 17 दिसंबर 2021

संस्कार भारती नर्मदापुरम इकाई का हुआ विस्तार

sanskar-bharti-narmadapur
साहित्य, कला, संगीत आदि क्षेत्रों में नई पीढ़ी को प्रशिक्षित करने और उनके मन में देशभक्ति के प्रबल भाव जागृत करने के उद्देश्य से संस्थापित देश की प्रमुख संस्था संस्कार भारती की नर्मदापुरम जिला इकाई के पदाधिकारियों की घोषणा करते हुए प्रांतीय सह मंत्री मोतीलाल कुशवाह ने स्थानीय इकाई का विस्तार किया। संस्था के कार्यकारी अध्यक्ष विजय चौकसे एवं महामंत्री अखिलेश खंडेलवाल ने बताया कि संस्कार भारती के उद्देश्यों की पूर्ति के लिए आवश्यक कार्यक्रमों की योजनाओं को जिले भर में विस्तार देने की दृष्टि से अनेक विधाओं में विधा प्रमुखों एवं सह विधा प्रमुखों का मनोनयन किया गया। डॉ. कृष्णगोपाल मिश्र जिला अध्यक्ष मनोनीत किये गए। जबकि चंदन मंडल,  वीरेंद्र गौर, शिव पटेल राजेश जायसवाल,  उपाध्यक्ष पवन शर्मा, कीर्ति वर्मा, अनूप रिछारिया, कमलेश प्रजापति मंत्री कमल झा जिला सह प्रमुख संगीत विधा, यशवंत राजपूत, टीकाराम गौर लोक कला विधा सह प्रमुख अनिल बानोरिया सह प्रमुख चित्रकारी विधा बनाए गए। इस अवसर पर उपस्थित संस्था के वरिष्ठ सदस्य बीके पटेल, हर्ष तिवारी, कमल झा, सुयश मिश्रा, रत्नेश साहू आदि सदस्यों ने नव मनोनीत पदाधिकारियों को बधाई दी। 

कोई टिप्पणी नहीं: