दुसैया. पश्चिम चम्पारण में है बेतिया.बेतिया की कुछ दूरी पर है पादरी दुसैया. इसके परिसर में स्थित है सामाजिक-आर्थिक के लिए निर्मित सेवा केंद्र.इस केंद्र में चला आजीविका एवं बाल सुरक्षा परियोजना पर सेमिनार.जिले से लगभग 75 किशोरियों वय की लड़कियाें ने हिस्सेदारी ली. गवर्मेंट मेडिकल कॉलेज बेतिया में कार्यरत सुचिता जेम्स ने दीप जलाकर उद्घाटन किया.यह युवावस्था में कदम रख चुकी बालिकाओं के लिए सेमिनार आयोजित किया गया था. जिसका विषय था बाल विवाह ,पोषण और उसके प्रकार, स्वास्थ्य और स्वच्छता सेमिनार उच्च अध्यापन की एक अनुदेशनात्मक प्रविधि है. जिसके अन्तर्गत किसी विषय पर एक पत्र प्रस्तुत किया जाता है. जिस पर बाद में सामूहिक विचार-विमर्श किया जाता है,ताकि विषय के जटिल पहलुओं को स्पष्ट किया जा सके.जिसका आयोजन सेवा केंद्र में किया गया था. जिसमें मुख्य प्रवक्ता के रूप में श्रीमती सुचिता जेम्स थीं.जिन्होंने बड़ी सरलता और उन्नत ढंग से प्रस्तुत किया.सेमिनार में भाग लेने वाली किशोरियों सेनेटरी पैड का वितरण किया गया.
शनिवार, 4 दिसंबर 2021
बिहार : आजीविका एवं बाल सुरक्षा परियोजना का कार्यक्रम
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें