रांची। राँची के विधानसभा सत्र के दौरान 21 दिसंबर को सहिया कर्मियों ने विधानसभा के पीछे कुटे मैदान में भारी संख्या में उपस्थित होकर अपनी मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना दिया l झारखंड की स्वास्थ्य व्यवस्था को संभालने वाली सहिया बहने अपनी मानदेय सहित और भी कई मांगों को सरकार से पूरा कराने के लिए धरने पर बैठी थीl झारखंड के विभिन्न जिलों से आई सहिया बहनों ने अपनी भारी संख्या से राज्य सरकार को यह जता दिया कि अगर सरकार उनकी मांगों को पूरा नहीं करती है तो यह कुछ भी नहीं वह अनिश्चितकालीन धरने पर बैठेगी और बिल्कुल एक ऐसी लड़ाई की ओर बढ़ेगी जैसी लड़ाई से पिछली सरकार को झारखंड की सत्ता से हाथ धोना पड़ा थाl इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से मासस के नेता अरूप चटर्जी, विधायक विनोद सिंह, गिरिडीह से सहिया संघ की नेता सरिता साव, राजधनवार से जिला परिषद और सहिया नेता जयंती चौधरी, एपवा नेत्री सविता सिंह, पूनम महतो, सरिता महतो, आयती तिर्की और नंदिता भट्टाचार्य भी शामिल हुई l 10 सहिया बहनों का प्रतिनिधि दल माले विधायक विनोद सिंह और मासस के नेता अरूप चटर्जी की अध्यक्षता में स्वास्थ्य मंत्री से मिले और अपनी मांग पत्र को उनके सामने रखाl
बुधवार, 22 दिसंबर 2021
झारखण्ड : मांगों को सरकार से पूरा कराने के लिए धरने पर बैठी
Tags
# झारखण्ड
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
झारखण्ड
Labels:
झारखण्ड
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें