पटना, 5 दिसम्बर।आज प्रदेश कांग्रेस सेवादल द्वारा पटना के सुल्तानगंज में आयोजित मिलन समारोह में बड़ी संख्या में आमजन कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। मिलन समारोह को संबोधित करते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉक्टर मदन मोहन झा ने कहा कि कांग्रेस सेवादल कांग्रेस पार्टी कि रीढ़ है। उन्होंने कहा कि बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार ने लोगों का जीना मुहाल कर रखा है। बिहार में गरीबी इतनी बड़ी समस्या बनकर उभरी है कि अब इसके समाधान के लिए आने वाली सरकार को बड़ी कार्ययोजना बनानी पड़ेगी। पटना के सुल्तानगंज में आयोजित मिलन समारोह में श्री झा ने कहा कि नीतीश कुमार ने बिहार की जनता के साथ विश्वासघात किया है। इस मौके पर कांग्रेस सेवा दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालजी भाई देसाई ने कहा कि राजनीति में लुप्त होते सेवा भाव को नए सिरे से परिभाषित करना होगा। सेवादल के एक-एक कार्यकर्ता यह उदाहरण पेश करें कि कैसे जनता की सेवा की जाती है। रविवार को आयोजित मिलन समारोह में सज्जाद खान, सोहेल अंसारी और रूप नारायण झा समेत सैकड़ों लोगों ने कांग्रेस सेवा दल की सदस्यता हासिल की। इस मौके पर सेवा दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालजी भाई देसाई, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर मदन मोहन झा के अलावा सेवा दल के प्रभारी सचिव चंद्र प्रकाश गौतम, अफरोज खान, मोहम्मद सोयब, महिला सेवा दल की प्रभारी दुर्गादास, विपिन झा, रुचि सिंह, पियूष झा, सुनील कुमार, नन्द बिहारी सिंह, देवराज सुमन, राजीव पाण्डेय, समेत कई अन्य नेता मौजूद थे।
रविवार, 5 दिसंबर 2021
बिहार : मिलन समारोह में बड़ी संख्या में आमजन कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें