नयी दिल्ली 18 दिसंबर, उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का जिम्मेदारी से उपयोग करने की आवश्यकता पर बल देते हुए कहा है कि इससे दूसरों की आस्था या भावनायें आहत नहीं होनी चाहिए। उपराष्ट्रपति ने शनिवार को यहां साहित्य अकादमी सभागार में भारतीय ज्ञानपीठ के 33 वें मूर्तिदेवी पुरस्कार समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि सार्वजनिक भाषणों में शब्दों की शालीनता का पालन किया जाना चाहिए। लेखकों और विचारकों से समाज में बौद्धिक संवाद बनाने की अपेक्षा की जाती है। इस संवाद से विवाद पैदा नहीं होने चाहिए। प्रख्यात हिंदी लेखक विश्वनाथ प्रसाद तिवारी को उनके उत्कृष्ट कार्य, ‘अस्ति और भवति’ के लिए इस वर्ष का मूर्तिदेवी पुरस्कार प्रदान किया गया है। इस अवसर पर श्री नायडू ने लेखकों और विचारकों को राष्ट्र के बौद्धिक केंद्र बताया और कहा कि वे इसे अपने रचनात्मक विचारों और साहित्य से समृद्ध करते हैं। उन्होंने ‘शब्द’ और ‘भाषा’ को मानव इतिहास का सबसे महत्वपूर्ण आविष्कार बताते हुए कहा कि साहित्य समाज की विचार-परंपरा का जीवंत वाहक है। उन्होंने कहा,“एक समाज जितना सुसंस्कृत होगा, उसकी भाषा उतनी ही परिष्कृत होगी। समाज जितना जागृत होगा, उसका साहित्य उतना ही व्यापक होगा।”
शनिवार, 18 दिसंबर 2021
अभिव्यक्ति से भावना,आस्था आहत नहीं होनी चाहिए : नायडू
Tags
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
Labels:
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें