विजय सिंह ,बेंगलुरु,लाइव आर्यावर्त,8 दिसंबर, बुधवार 8 दिसंबर 2021 का दिन भारतीय सेना और देश के लिए एक काला अध्याय बन गया है। देश के रक्षा प्रमुख जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी श्रीमती मधुलिका रावत ,सेना के वरिष्ठ अधिकारियों ,स्टाफ समेत 14 लोगों को ले जा रहा भारतीय वायु सेना का MI 17V5 हेलीकॉप्टर अचानक दुर्घटनाग्रस्त हो गया उसमें सवार 14 में से 11 लोग वीरगति को प्राप्त हो गए।मिली जानकारी के मुताबिक कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु से लगभग 380 किलोमीटर दूर तमिलनाडु के कोयंबटूर जिलान्तर्गत सुलुर उपनगर से तमिलनाडु के नीलगिरी क्षेत्र अंतर्गत वेलिंग्टन स्थित रक्षा सेवा स्टाफ कॉलेज ( डिफेन्स सर्विसेज स्टाफ कॉलेज ) तक रक्षा प्रमुख जनरल बिपिन रावत व अन्य वरिष्ठ अधिकारियों को ले जा रहा भारतीय वायुसेना का हेलीकॉप्टर एमआई17वी5 नंजप्पनचथिराम इलाके में दुर्घटना का शिकार हुआ और उसमें से आग की लपटें उठती हुई देखी गई। समाचार लिखे जाने से कुछ देर पूर्व भारतीय वायु सेना ने जनरल बिपिन रावत ,उनकी पत्नी श्रीमती मधुलिका रावत व हेलीकॉप्टर में सवार अन्य 11 अधिकारियों व स्टाफ के हेलीकॉप्टर दुर्घटना में शहीद होने की आधिकारिक रूप से पुष्टि की है। भारतीय वायुसेना के आधिकारिक ट्विटर के अनुसार दुर्घटना में घायल ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह का इलाज वेलिंगटन के मिलिट्री अस्पताल में चल रहा है। एक प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार उसने दोपहर के 12 बजकर 20 मिनट पर दुर्घटनाग्रस्त हेलीकॉप्टर को घटनास्थल पर गिरते हुए देखा। भारतीय वायु सेना द्वारा जारी सूची के मुताबिक रक्षा प्रमुख जनरल बिपिन रावत के साथ 8 दिसंबर को एयरक्राफ्ट संख्या K-3602 में दिल्ली से सुलुर आने वालों में उनकी पत्नी मधुलिका रावत ,ब्रिगेडियर एल एस लिड्डर ,लेफ्टिनेंट कर्नल हरजिंदर सिंह ,नायक गुरसेवक सिंह ,नायक जितेन्द्र कुमार ,लांस नायक विवेक कुमार ,लांस नायक बी साई तेजा और हवलदार सतपाल शामिल थे।
गुरुवार, 9 दिसंबर 2021
पत्नी समेत रक्षा प्रमुख जनरल बिपिन रावत हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मृत
Tags
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
Labels:
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें