समतामूलक समाज की आवश्यकता : राजेन्द्र पाल गौतम - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

  
प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 28 दिसंबर 2021

demo-image

समतामूलक समाज की आवश्यकता : राजेन्द्र पाल गौतम

.com/img/a/
नई दिल्ली। दिल्ली पिछड़ा वर्ग आयोग दिल्ली सरकार के चेयरमैन जगदीश यादव की अध्यक्षता में समता मूलक समाज की स्थापना में समर्पित दिल्ली सरकार के समाज कल्याण एवं संस्कृति मंत्री राजेंद्र पाल गौतम को अंतर्राष्ट्रीय लार्ड बुद्धा इंडिया पीस एवं टूरिज्म मित्र पुरूस्कार मिलने पर स्वागत समारोह और विचार गोष्ठी का आयोजन दिल्ली के कंस्टीटूशन क्लब में किया गया। मौके पर अंतर्राष्ट्रीय लार्ड बुद्धा इंडिया पीस एवं टूरिज्म मित्र पुरूस्कार विजेता राजेंद्र पाल गौतम का स्वागत दिल्ली पिछड़ा वर्ग आयोग के चेयरमैन जगदीश यादव,सदस्य कमल किशोर ने पुष्प गुच्छ भेंट कर शाल व शक्ति का प्रतीक गदा रूपी स्मृति चिन्ह देकर किया।  इस मौके पर दिल्ली सरकार के मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने अपने आतिथ्य संबोधन में कहा कि डॉ. बीआर अंबेडकर समेत समाज के चिंतक सभी पुण्य आत्माओं को श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद कहा कि जब तक जाति रहेगी तब तक समाज में उत्पीड़न रहेगा। हमने संकल्प किया है कि भारत में समतामूलक समाज की स्थापना करनी है। जब तक देश के अंदर मैत्री व भाईचारे पर आधारित समाज की स्थापना नहीं होगी, तब तक यह संघर्ष जारी रहेगा। राजेन्द्र पाल गौतम को ये पुरस्कार पिछडो के लिए लड़ाई लड़ने उन्हें सम्मान और अवसर दिलाने के लिए काम करने के चलते मिला है।  गौतम ने कहा कि दिल्ली सरकार में समाज कल्याण मंत्री बनने के बाद वह जय भीम मुख्यमंत्री प्रतिभा विकास योजना जैसी विभिन्न योजनाओं के सूत्रधार रहे हैं। इस योजना के तहत एससी / एसटी / ओबीसी और ईडब्ल्यूएस श्रेणी के बच्चों की निजी कोचिंग फीस दिल्ली सरकार देती है। इस मौके पर दिल्ली पिछड़ा वर्ग आयोग के चेयरमैन जगदीश यादव ने कहा कि हम मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के समाज के प्रत्येक वर्ग तक सरकार की योजनाओं का लाभ मिले उस दिशा में आगे बढ़ रहे हैं। हमारा उद्देश्य समाज के पिछड़े और वंचितों को न्याय दिलाना है।  इस अवसर पर नई दिल्ली जिला के दिल्ली पिछड़ा वर्ग आयोग के डिस्ट्रिक्ट कोर्डिनेटर और आयोजन समिति के सदस्य कमल किशोर ने जानकारी देते हुए बताया कि हमारे लिए गर्व का विषय है जो हम समता मूलक समाज की स्थापना के लिए दिल्ली पिछड़ा वर्ग आयोग के चेयरमैन श्री जगदीश यादव मार्गदर्शन में काम कर रहे हैं।  आज हमारा गौरव एक बार फिर बढ़ा है जो हम आम आदमी पार्टी की दिल्ली सरकार के समाज कल्याण एवं संस्कृति मंत्री राजेंद्र पाल गौतम को अंतर्राष्ट्रीय लार्ड बुद्धा इंडिया पीस एवं टूरिज्म मित्र पुरूस्कार मिलने पर स्वागत करने के लिए उपस्थित हैं,हमको आज इनके विचार भी आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करेंगे ऐसा हम सभी सभी का मानना है।  इस सम्मान समारोह में निगम पार्षद रामचंद्र,ब्रह्म प्रकाश,जय किशन ठाकुर,नरेंद्र राणा,एडवोकेट दीपक पांचाल,सुभाष कश्यप,प्रमोद कुमार,विकास कुमार,दीपेंद्र यादव,नरेश सैनी समेत कला,साहित्य,पत्रकारिता जगत के प्रबुद्ध लोग उपस्थित रहे।  

कोई टिप्पणी नहीं:

undefined

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *