मधुबनी : प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना की बैठक - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 2 दिसंबर 2021

मधुबनी : प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना की बैठक

madhubani-dm-meeting-for-fishry-projects
मधुबनी, आज दिनांक 02 दिसंबर 2021 को श्री अमित कुमार, भा. प्र. से. जिला पदाधिकारी, मधुबनी की अध्यक्षता में समाहर्ता के कार्यालय प्रकोष्ठ में प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के जिला स्तरीय समिति की बैठक आहूत की गई। बताते चलें कि इस बैठक के दौरान उपरोक्त योजना के कुल 22 अवयवों के तहत प्राप्त कुल 280 आवेदनों की प्राथमिकता सूची उपस्थापित की गई।  जिलाधिकारी ने कहा कि मधुबनी जिला अपने तालाबों के लिए विख्यात है। यदि जिले में मत्स्य पालन की संभावनाओं का सही से इस्तेमाल किया जाए तो जिले के मछुआरों की आमदनी तो बढ़ेगी ही, साथ ही साथ मछली के बढ़ते मांग को भी पूरा किया जा सकता है। अतः जिले के जिस किसी भी तालाब की बंदोबस्ती नहीं हुई है, उसे पूरा कराया जाए। इसके अतिरिक्त किसी भी सरकारी तालाब पर अतिक्रमण या अवैध कब्जा है, तो इसे अविलंब मुक्त कराया जाए।  उन्होंने कहा कि मत्स्य पालन के भविष्य की योजनाओं में जीविका की भूमिका भी तय की जाएगी। जिससे जिले को मत्स्य उत्पादन के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाया जाए।  बताते चलें कि इस योजना के अंतर्गत प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा के विभिन्न अवयवों जैसे मत्स्य बीज हैचरी, नया तालाब निर्माण, रेयरिंग तालाब निर्माण, सूक्ष्म बेयोफलॉक का निर्माण, फिश फीड मिल, मत्स्य विपणन व परिवहन की सुविधा विकसित करने हेतु साइकिल सह आइस बॉक्स, मोटर साइकिल सह आइस बॉक्स, तीन पहिया वाहन आइस बॉक्स सहित, रेफ्रिजरेटेड वाहन, इंसुलेटेड वाहन आदि के तहत मात्स्यिकी विकास की योजना शामिल है।  जिलाधिकारी ने कहा कि प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना केंद्र द्वारा संचालित योजना है, जिसके तहत मात्स्यिकी क्षेत्र में संभावनाओं को विकसित करने हेतु बिहार के सभी जिलों में उनके लक्ष्य निर्धारित करते हुए, इसे संपादित किया जाने प्रावधान है। चूंकि मधुबनी में मात्स्यिकी की अपार संभावनाएं हैं, ऐसे में हमें बेहतर प्रयास करना है। उन्होंने इस योजना के व्यापक प्रचार प्रसार पर भी बल दिया ताकि अधिक से अधिक लोगों में से ऊर्जावान और सार्थक प्रयास करने वाले लोगों को प्राथमिकता दी जा सके। बैठक में श्री विशाल राज, उप विकास आयुक्त, मधुबनी, श्री विनय कुमार, जिला मात्स्यिकी पदाधिकारी के साथ साथ अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं: