- यात्री प्रतिक्षालय एवं जिला चिकित्सालय में सोए हुए तीन व्यक्तियों को रैन बसेरे में भिजवाया
प्रतापगढ़/23 दिसम्बर, उच्चतम न्यायालय द्वारा दीवानी रिट याचिका संख्या 196/2001 उनवान पी.यू.सी.एल. बनाम भारत संघ व अन्य में पारित आदेश दिनांक 12.12.2011 की पालना में प्राधिकरण सचिव शिवप्रसाद तम्बोली ने नगर परिषद स्थित रैन बसेरे का निरीक्षण दिनांक 23.12.2021 रात्रि 09ः12 पी.एम. पर किया। माननीय सर्वाेच्च न्यायालय द्वारा पारित आदेश के मुताबिक विभिन्न बिन्दूओं पर रैन बसेरे का निरीक्षण किया गया तथा यह देखा गया कि रैन बसेरों में पर्याप्त एवं समुचित सुविधाएं जो राज्य सरकार द्वारा निर्धारित हैं वे वंचित व्यक्तियों को उपलब्ध हो रही हैं या नहीं। इसके अतिरिक्त साफ-सफाई, फर्स्ट एड बॉक्स, पेयजल, सुरक्षा व सर्दी से बचाव की सामग्री आदि बिन्दूओं को भी निरीक्षण के दौरान देखा गया। माननीय उच्चतम न्यायालय के आदेश की पालना में शहर के व्यस्ततम ईलाकों का का जायजा भी सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा लिया गया और वहां सोए हुए व्यक्तियों को रेन बसेरे में भिजवाया गया। प्रतापगढ़ स्थित यात्री प्रतीक्षालय, गांधी चौराहा तथा जिला चिकित्सालय में सोए हुए व्यक्तियों को रेन बसेरे में भिजवाया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें