मधुबनी, आज दिनांक 30 नवंबर 2021 को श्री अमित कुमार, भा. प्र. से. जिला पदाधिकारी, मधुबनी द्वारा जिले के कोविड केयर सेंटर, रामपट्टी का निरीक्षण किया गया। इस निरीक्षण का मकसद कोविड केयर सेंटर, मधुबनी के अंतर्गत नव निर्मित आर टी पी सी आर लैब की तैयारियों का जायजा लेना था। जिलाधिकारी ने बताया कि डी सी एच सी, रामपट्टी ने कोरोना काल में जिले के लोगों के इलाज में बेहद महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। जिला प्रशासन, मधुबनी जिले के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने को लेकर प्रतिबद्ध है और एक विकसित आर टी पी सी आर लैब का निर्माण भविष्य के कोरोना के खतरे को देखते हुए बहुप्रतीक्षित कदम है। इस लैब के तैयार हो जाने से अब कोविड के मरीजों के सैंपल की जांच अन्य अस्पतालों से करवाने की आवश्यकता नहीं होगी। इससे जहां सरकार के राजस्व की बचत होगी, वहीं समय भी बचेगा। जिससे लोगों में कोरोना की समय से जांच कर उन्हें इलाज मुहैया करवाने विशेष मदद मिलेगी। बताते चलें कि इस लैब में आर टी पी सी आर मशीन, आर एन ए एक्सट्रैक्टर, बायो सेफ्टी कैबिनेट एवं अन्य प्रकार की तकनीकी सुविधाएं उपलब्ध हैं। निरीक्षण के दौरान श्री आर के सिंह, अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी, मधुबनी, श्री महेंद्र सोलंकी, जिला प्रबंधक, केयर इंडिया, श्री महेश प्रसाद, बी एच एम, राजनगर एवं अन्य स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे।
बुधवार, 1 दिसंबर 2021
मधुबनी : डीएम ने किया कोविड केयर सेंटर, रामपट्टी का निरीक्षण
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें