शिवाली का शुभ विवाह सिद्धार्थ के साथ संपन्न हुआ - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 2 दिसंबर 2021

शिवाली का शुभ विवाह सिद्धार्थ के साथ संपन्न हुआ

shivali-siddharth
मुंबई: पिछले 40 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में कार्यरत वरिष्ठ फ़िल्म पत्रकार शान्तिस्वरुप त्रिपाठी की सुपुत्री शिवाली का जयपुर निवासी (मूल निवासी- हरदोई,उत्तर प्रदेश) सिद्धार्थ मिश्रा संग शुभ विवाह 28 नवंबर 2021 को मुंबई से सटे भायंदर उपनगर के 'वैष्णव समाज भवन हाल'में संपन्न हुआ।इस शुभ अवसर पर वर वधू को आशिर्वाद देने के लिए शिवाली और सिद्धार्थ के परिजन व इष्ट मित्रों के साथ साथ सीरियल 'महाभारत'में गुरू द्रोणाचार्य का किरदार निभाने के अलावा सैकड़ों सीरियल व फिल्मों में अभिनय कर चुके बहुमुखी प्रतिभाशाली अभिनेता सुरेंद्र पाल, अभिनेता जय मिश्रा तथा "मीरा भाईंदर दर्शन" मासिक पत्रिका के संपादक वेद प्रकाश श्रीवास्तव, श्रीमती उषा यादव,शशिकांत सिंह 'मुन्ना',योगेश मिश्रा,समरजीत सिंह,अशीश तिवारी,उमेश उपाध्याय,जीतेंद्र पांडे,अश्विनी शुक्ला,संजय शर्मा ,राकेश दुबे,मुरलीधर पांडे,राजेश कुमार सिंह व राकेश दवे सहित पत्रकारिता जगत की कई हस्तियां मौजूद रहीं।जबकि 'शक्तिमान' फेम और 'महाभारत' में भीष्म पितामह का किरदार निभा चुके अभिनेता मुकेश खन्ना ने अस्वस्थ होने के चलते अपने प्रतिनिधि के माध्यम से शुभकामनाएं व अपना आशिर्वाद भेजा। उन्नाव,उत्तर प्रदेश के मूल निवासी शान्तिस्वरुप त्रिपाठी जन्म से ही मुंबई में रह रहे हैं।पत्रकारिता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए 'अश्वमेघ'सहित कई पुरस्कारों से सम्मानित पत्रकार शान्तिस्वरुप त्रिपाठी 'गृहशोभा','सरिता' व 'मायापुरी'सहित कई पत्रिकाओं तथा 'हिंदुस्तान','हरीभूमि' व 'लोकमत समाचार'सहित देशभर के लगभग सभी समाचार पत्रों व पत्रिकाओं में लेखन कार्य करते आ रहे हैं।वह लगातार 27 वर्षों तक 'अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोहों'में भी रिपोर्टिंग कर चुके हैं।वह 'केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड'के 'एडवायजरी पैनल' के सदस्य रह चुके हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: